Stocks in News: Tata Motors, Nalco समेत इन शेयरों के आएंगे नतीजे, 2 कंपनियों के आईपीओ पर भी रहेगी नजर
Stocks in News: शेयर बाजार में आज कई शेयरों पर नजर रहेगी. कुछ शेयरों के नतीजे आने वाले हैं और 2 कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं.
Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से मजबूत सेंटीमेंट देखने को मिल रहे हैं. मिड-टर्म चुनावों की वजह से अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है और ऐसा अनुमान है कि भारतीय बाजार भी तेजी के साथ खुल सकते हैं. शेयर बाजार के खुलने से पहले उन शेयरों पर नजर मार लेते हैं, जिन पर आज खास नजर रहेगी. इतना ही नहीं, शेयर बाजार में तिमाही नतीजे पेश करने का सीजन है तो ऐसे में कई सारी कंपनियों के तिमाही नतीजे भी आज पेश होंगे. इसके अलावा आज किन कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं, इस पर भी जानकारी मिलेगी. निवेशकों के लिए खबरों वाले शेयरों (Stocks in news) की लिस्ट तैयार है और ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट बता रहे हैं कि आज किन शेयरों पर निवेशकों की नजर रहनी है.
इन शेयरों पर रहेगी नजर
Coal India के नतीजे बढ़िया हैं लेकिन अनुमान से कमजोर हैं. आय में लगभग 28 फीसदी की तेजी है और मार्जिन में 17 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा कंपनी का मुनाफा 100 फीसदी से भी ज्यादा बढ़कर आया है.
BPCL के नतीजे अनुमान से बेहतर हैं. आय में 5 फीसदी की गिरावट है लेकिन कामकाजी मुनाफा और घाटा हरे निशान में दिखाई दिए हैं.
Jubilant Foods के नतीजे अनुमान से कमजोर हैं. आय में 17 फीसदी की तेजी है और मार्जिन में गिरावट दर्ज की गई है.
Godrej consumer Products के नतीजे अनुमान से कमजोर आए हैं. मुनाफे में 25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और आय में 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा मार्जिन 21 फीसदी से घटकर 16 फीसदी पर हैं.
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
- Tata Motors
- Deepak Nitrite
- Godrej Properties
- Lupin
- Nalco
- Petronet LNG
- Pidiliteकं
- Balrampur Chini
Tech Mahindra के शेयर पर नजर रहेगी. आज कंपनी अपने निवेशकों को 18 रुपए प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड देने वाली है और इसकी एक्स डिविडेंड डेट आज यानी 9 नवंबर है.
Five Star Business Finance IPO आज से खुलेगा. इसका लॉट साइज 31 शेयरों का है और इश्यू साइज 1960 करोड़ रुपए बताया गया है. कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 588 करोड़ रुपए जुटाए हैं.
Archean Chemical IPO आज से खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 386-407 रुपए है और इसका लॉट साइज 36 शेयरों का है और कंपनी ने एंकर निवेशकों से 658 करोड़ रुपए जुटाए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Bikaji Foods IPO का सब्सक्रिप्शन बंद हो चुका है. 26.67 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है ये आईपीओ.
Global Health IPO का आईपीओ भी बंद हो चुका है. ये आईपीओ लगभग 10 गुना तक भरा है.
Sun Pharma के शेयर पर नजर रहेगी. मोहाली यूनिट को USFDA से OAI मिला है. USFDA किसी भी पेंडिंग उत्पाद की मंजूरी रोक सकता है.
Escorts Kubota के शेयर पर नजर रहेगी. एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी ट्रैक्टरों के दाम बढ़ाएगा. हालांकि बढ़ी हुई दरें 16 नवंबर से लागू होनी है.
Avanti Feeds के शेयर पर फोकस रहेगा. USFDA ने सब्सिडियरी से इम्पोर्ट अलर्ट हटाया गया. सब्सिडियरी अवंति फ्रोजन फूड्स से इम्पोर्ट अलर्ट हट गया है.