Stocks in News Today: खबरों वाले इन शेयरों पर रखें नजर, Jyoti CNC Automation IPO भी खुलेगा
Stocks in News Today: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहेंगे, जोकि खबरों और दिसंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट के चलते फोकस में हैं.
Stocks in News Today: शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहेंगे, जोकि खबरों और दिसंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट के चलते फोकस में हैं. इसके अलावा बल्क डील के दम पर भी शेयरों में एक्शन रहेगा. इक्विटी मार्केट के अलावा प्राइमरी मार्केट में भी हलचल रहेगी. क्योंकि 2024 का पहला IPO आज से खुलने जा रहा है. Jyoti CNC Automation IPO आज से खुलेगा.
आज आएंगे नतीजे
F&O: Delta Corp
Allcargo Logistics: 73.7 करोड़ बोनस इक्विटी शेयर्स लिस्ट होंगे
IPO
Jyoti CNC Automation- IPO to open (Period:9-11 Jan, Price Band- 315-331, Lot Size- 45, Issue Size- 1000Cr
एंकर निवेशकों को `331 के भाव पर 1.35 करोड़ शेयर (448 cr) जारी किये
ICICI Pru,Nippon Life,Goldman Sachs,Nomura,Invesco India. जैसे दिग्गज निवेशक सूची में शामिल
खबरों वाले शेयर
Bajaj Auto (LTP: 6984)
बोर्ड ने शेयर बायबैक को मंजूरी दी
कंपनी 40 लाख शेयरों का बायबैक करेगी
~10,000/शेयर पर बायबैक को मंजूरी
मौजूदा भाव के हिसाब से 43% प्रीमियम पर है बायबैक
बोर्ड से Tender Offer के जरिए बायबैक को मंजूरी
शेयर बायबैक पर कंपनी ~4,000 Cr तक खर्च करेगी
AUROBINDO PHARMA
Unit VI-B को USFDA से Establishment Inspection Report मिला
Voluntary Action Indicated के तौर पर Unit VI-B को USFDA ने क्लासीफाइड किया
Unit VI-B तेलंगना के Sangareddy जिले में स्थित है, जहां USFDA ने 22 सितंबर से 29 सितंबर को जांच की थी
BEML
रक्षा मंत्रायल से `330 करोड़ का आर्डर मिला
Mechanical Minefield Marking Equipment सप्लाई करने के लिए मिला आर्डर
SANGHI INDUSTRIES LTD. (131)
अंबुजा सीमेंट ने कंपनी में 26% हिस्सा खरीदने के लिए ओपन ऑफर दिया
ओपन ऑफर 15 जनवरी को खुलेगा, 29 जनवरी को बंद होगा
`121.90/शेयर पर है रिवाइज्ड ऑफर
USL
यूनाइटेड स्पिरिट्स को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत नहीं
हाई कोर्ट ने कहा कि मामला contractual dispute
हाई कोर्ट ने कहा कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों के तहत निकालें हल
GM कैंटीन के सामने कंपनी अपना पक्ष रख सकती है
GM को अधिकतम 2 हफ्ते में इस पर फैसला लेना होगा
2 हफ्ता, हाईकोर्ट आदेश की कॉपी मिलने के बाद लागू
कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट ने रू365.33 Cr क्लेम मांगा है
कंपनी का दावा कि पहले ही सेटल कर चुकी है ये मामला
INTERGLOBE AVIATION + SPICEJET
DGCA: फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के नए नियम जारी
अंतरराष्ट्रीय प्रैक्टिस के अनुरूप होगा नियम
थकान, ड्यूटी के घंटे, एक्स्ट्रा ड्यूटी, साप्ताहिक अवकाश के लिए तय समय
हफ्ते में 36 की बजाय 48 घंटे का ऑफ/ रेस्ट पीरियड
नाइट शिफ्ट की नई टाइमिंग तय
नाइट शिफ्ट अब रात 12 बजे से 6 बजे तक होगा
फ्लाइट सेफ्टी, स्मूथ ऑपरेशन के लिए बेहद अहम बदलाव
ADANI ENTERPRISES LTD
आर्बिट्रेशन का MIAL कंपनी के पक्ष में फैसला
AAI को भुगतान की गई राशि ब्याज के साथ लौटाने के आदेश
मंथली एनुअल फी के भुगतान करने से छूट मिली
13 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 के दौरान मिली छूट
कोविड आपदा के चले छूट दिया गया
साथ ही 13 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 के लिए OMDA नियमों में विस्तार करने के भी आदेश दिए
MIAL कंपनी की सब्सिडियरी है
AAI: Airports Authority of India
MIAL: Mumbai International Airport Limited
OMDA: Operation, Management and Development Agreement
Note:AAI की तरफ से 3 महीने के अंदर आदेश को चुनौती दी जा सकती है
FUND ACTION
RAIN INDUSTRIES
कंपनी में 1) PABRAI INVESTMENT FUND II LP
2) PABRAI INVESTMENT FUND 3 LTD ने 2.0344% हिस्सेदारी बेची
हिस्सेदारी 5.9966% से घटकर 3.9622% हुई
ओपन मार्केट के जरिए 4 जनवरी को हिस्सा बेचा
BULK DEAL
Honasa Consumer (Mamaearth)
Seller
Public Shareholder Stellaris Venture Partners India I Sold 32.17 Lakh Shares (1%) at 437.04/ Share
Stellaris Venture Partners Stake reduced from 5.78% to 4.78%
Total Sell Size: 141 Cr
Q3 BUSINESS UPDATES
TATA MOTORS (JLR Q3 Update)
Q3 होलसेल बिक्री 27% बढ़कर 1.01 Lk यूनिट (YoY) (exclude China JV)
Q3 में रिटेल बिक्री 29% बढ़कर 1.09 Lk यूनिट (YoY)
Q3 के दौरान सप्लाई में सुधार दिखा
Q3 में दौरान JLR की थोक बिक्री 11 तिमाही के ऊपरी स्तर पर
CA सभी क्षेत्रों से रिटेल बिक्री ऊपरी स्तर पर दिखा (YoY)
1.48 Lk गाड़यों का मजबूत ऑर्डर बुक
कुल ऑर्डर बुक में 76% योगदान Range Rover, Range Rover Sport and Defender से
BAJAJ FINSERV LTD (DECEMBER)
Bajaj Allianz General Insurance का दिसंबर में ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम ~1425.10 Cr
दिसंबर में इंडिविजुअल सिंगल प्रीमियम ~48.35 Cr
इंडिविजुअल नॉन-सिंगल प्रीमियम ~634.48 Cr
ग्रुप सिंगल प्रीमियम ~634.48 Cr
ग्रुप ईयरली रिन्यूएबल प्रीमियम ~78.31 Cr
दिसंबर में कुल प्रीमियम आय ~961.51 Cr
Metropolis Healthcare
Q3FY24 के लिए मार्जिन साल-दर-साल आधार पर थोड़ा कम है
कंपनी ने अपने कोर बिजनेस के लिए रेवेन्यू में शुरुआती double-digit देखी
सालाना आधार पर Q3FY24 के लिए मार्जिन साल-दर-साल आधार (Y-0-Y)पर थोड़ा कम है
कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के साथ साथ B2C सेंगमेंट में कंपटीशन कम हो रही है
कंपनी पैन इंडिया आधार पर Q4 में B2C सेगमेंट में प्राइस बढ़ाने के लिए तैयार है
Core business1 की आय `12% बढ़ी (YoY)
Revenue growth was largely driven by volume growth @ 9%
B2C रेवेन्यू ~14% बढ़ा(YoY)
Gross Debt 31 दिसंबर 2023 तक `12.7 Cr
IRB INFRASTRUCTURE DEVELOPERS LTD
दिसंबर में टोल कलेक्शन 26% बढ़ा (YoY)
टोल कलेक्शन 26% बढ़कर ~488 Cr (YoY)
IRB InvIT Fund
दिसंबर में कुल टोल कलेक्शन 16.08% बढ़ा (YoY)
कुल टोल कलेक्शन 16.08% बढ़कर ~90.2 Cr (YoY)