HPCL, Sobha, Nykaa, Bajaj Finance समेत इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, खबरों और नतीजों का रहेगा असर
बाजार की इस हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इन शेयरों में नतीजों और खबरों का असर देखने को मिलेगा. इसमें HPCL, Radico Khaitan, Sobha Limited, Nykaa, Gland Pharma, Jamna Auto, Bajaj Finance, HAVELLS, HONEYWELL AUTO और Blue Star के शेयर शामिल है.
Stocks in News Today: शेयर बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की इस हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इन शेयरों में नतीजों और खबरों का असर देखने को मिलेगा. इसमें HPCL, Radico Khaitan, Sobha Limited, Nykaa, Gland Pharma, Jamna Auto, Bajaj Finance, HAVELLS, HONEYWELL AUTO और Blue Star के शेयर शामिल है. इसके अलावा PROTEAN eGov, ASK AUTOMOTIVE और ESAF SFB IPO में पैसा लगाने का मौका है. साथ ही Honasa Consumer IPO की लिस्टिंग है.
आज आएंगे Q2 नतीजे
- Nifty: Power Grid Corporation of India
- F&O: Cummins India, Deepak Nitrite, IRCTC, Info Edge (India), Shree cement, Trent, Alkem Laboratories, Apollo Tyres, Zydus Lifesciences, Balrampur Chinni Mills
Cochin Shipyard--बोर्ड की बैठक में नतीजों के साथ शेयर विभाजन और अंतरिम डिविडेंड पर विचार
Anupam Rasayan India -बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ फंड जुटाने पर विचार
Atul -बोर्ड बैठक में बायबैक पर विचार
Inox Wind -बोर्ड बैठक में प्रेफरेंशियल बेसिस पर फंड जुटाने पर विचार
EICHER MOTORS: Royal Enfeild Himalayan 452 launch
Honasa Consumer- IPO Listing (Issue Price -324, Issue Size- 1701cr, Fresh Issue- 365cr, Sunscription-7.61x)
Ex Date
Marico-Interim Dividend Rs 3
PRIMARY MARKET UPDATES
ASK AUTOMOTIVE IPO
07-09 नवंबर तक खुला रहेगा इश्यू
प्राइस बैंड: 268-282 रुपए
लॉट साइज: 53 शेयर
कुल इश्यू साइज 834 करोड़, पूरा इशू OFS है
एंकर निवेशकों से 250 करोड़ रुपए जुटाए
ESAF SMALL FIN BANK- IPO to close Today (DAY –2 Update)
TOTAL 8.32x
RETAIL 7.91x
NII 20.18x
QIB 1.04x
PROTEAN eGov Day-1 (Today Day-2)
TOTAL 1.08x
RETAIL 1.50x
NII 1.65x
QIB 0.01
Bajaj Finance Limited (LTP: 7555)
6 नवंबर से QIP खुला
QIP का फ्लोर प्राइस `7,533.81/Sh तय
इश्यू प्राइस के लिए 9 नवंबर को बोर्ड बैठक
QIP के जरिए ~8800 Cr जुटाने की योजना
HAVELLS/ HONEYWELL AUTO/Blue Star
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते बढ़ी एयर प्यूरीफायर की डिमांड और बिक्री
बाजार में कई तरह के ब्रांडेड और गैर ब्रांडेड एयर प्यूरीफायर पर अब कसेगा शिकंजा
एयर प्यूरीफायर के स्टैंडर्ड और बाजार में उपलब्ध स्टॉक
जल्द NTH करेगा मानकों का कैलीबेरेशन
MUMBAI REALTY + INFRA STOCKS IN FOCUS
मुंबई मे हो रहे बडे कन्स्ट्रक्शन कुछ दिन बंद करने के आदेश
प्राइवेट, सरकारी बडे प्रोजेक्ट, हवा को प्रदूषित कर रहे प्रोजेक्ट कुछ दिन बंद करने के आदेश
मुंबई हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस देवेंद्र उपाध्याय ने दिये आदेश
मुंबई मे एअर पॉल्युशन के मुद्दे पर मुंबई हाइकोर्ट मे जनहित याचिका दाखिल हुई है
इस याचिका पर सूनवाई शुरू है
कोर्ट के वकील ने पोलुशन के बारे मे बहुत मुद्दे की बहस की
इसके बाद कोर्ट ने आदेश दिये
कोर्ट कहा प्रोजेक्ट से ज्यादा मुंबई के लोगो की जान महत्वपूर्ण है
इसीलिए हम कुछ दिन प्रोजेक्ट को बंद करने के आदेश देते है.
LUX IND
सेबी ने लक्स इंडस्ट्रीज इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में अंतरिम आदेश रद्द किया
उदित तोड़ी सहित अन्य पर लगी पाबंदी सेबी ने हटाई
बैंक खातों पर लगा फ्रीज भी खत्म किया
पर्याप्त सबूत न होने की वजह से अंतरिम आदेश रद्द
HPCL Q2 FY24 (QoQ) (Stand)
REVENUE 95701 cr VS 111961 Cr DOWN -14.5% (Est 134145 cr)
EBITDA 8217 Cr VS 9655 Cr DOWN -15% (Est 5841 cr)
MARGIN 8.6% VS 8.6% ( EST 8.6%)
PAT 5118.2 Cr VS 6204 Cr DOWN -17.5% (Est 3241 cr)
Average GRMs US$ 13.33 per barrel vs 7.44 per barrel (QoQ)
Crude Thruput 5.75 MMT VS 5.4 MMT UP 6.5% (QoQ)
Domestic sales 10.08 MMT VS 11.43 MMT DOWN -11.8% (QoQ)
Exports 0.66 MMT VS 0.42 MMTUP 57.1% (QoQ)
Pipeline Thruput 6.13 MMT VS 6.49 MMT DOWN -5.5% (QoQ)
Radico Khaitan Q2 FY24 (YoY) (Stand)
REVENUE 925.1 cr VS 761.4 Cr UP 21.5%
EBITDA 121.2 Cr VS 90.1 Cr UP 34.6%
MARGIN 13.1 % VS 11.8 %
PAT 62 Cr VS 52 Cr UP 19.2%
Excise 2790 cr vs 2257 cr
Sobha Limited (CONSO) Q2 YoY
REVENUE ~741 Cr Vs ~670 Cr (UP 10.6%)
EBITDA ~75.19 Cr Vs ~94.69 (DN 20.6%)
MARGIN 10.15% Vs 14.13%
PROFIT ~15 Cr Vs ~19 Cr (DN 21%)
Q2 में बिक्री 26.1% बढ़कर 1.69 mn sf (YoY)
एवरेज प्राइस रियलाइजेशन 17.4% बढ़कर ~10,223/sft (YoY)
तिमाही के दौरान 1,000 से अधिक घरों की बिक्र हुई (A new milestone)
क्वाटर्ली सेल्स वैल्यू 48.1% बढ़कर ~1724 Cr (YoY)
FSN E-commerce Q2 FY24 (YoY) (CONSO)
REVENUE 1507 cr VS 1231 Cr UP 22%
EBITDA 80.6 Cr VS 61.3 Cr UP 31%
MARGIN 5.3 % VS 5%
PAT 5.8 Cr VS 4.1 Cr UP 41%
Gland Pharma Ltd (CONSO) Q2 YoY
REVENUE ~1373.4 Cr Vs 1044.4 Cr (UP 31.5%)
EBITDA ~324 Cr Vs ~296.83 (UP 9.2%)
MARGIN 23.60% Vs 28.42% (DN)
PROFIT ~194 Cr Vs ~241 Cr (DN 19.5%)
USA आय 9% बढ़कर ~7,35.4 Cr (YoY)
यूरोप से आय 4.78 गुना बढ़कर ~248.8 Cr (YoY)
कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से आय 64% बढ़कर ~35.6 Cr (YoY0)
भारत से आय 21% बढ़कर ~87.6 Cr (YoY)
शेष हिस्से से आय 19% बढ़कर ~2,66 Cr (YoY)
Jamna Auto Q2 FY24 (Conso) (YoY)
REVENUE 607.4 cr VS 552.7 Cr UP 10%
EBITDA 79.1 Cr VS 56.1 Cr UP 41%
MARGIN 13.03 % VS 10.16 %
PAT 50.1 Cr VS 37.3 Cr UP 34.3%
Interim Dividend of Rs. 1.10 per equity shares
Emami Ltd Q2 FY24 (Conso) (YoY)
REVENUE 865 Cr VS 814 Cr UP 6.3%
EBITDA 234 Cr VS 195.4 Cr UP 20%
MARGIN 27.05 % VS 24 %
PAT 178.5 Cr VS184.2 Cr DOWN -3.1%
Current Tax 37 cr vs 29 cr
First Interim Dividend Rs. 4/- per equity share
Record date 15th November
Ujjivan Financial Services Q2 FY24 (conso)
NII 870 cr vs 680 cr UP 28% YoY
Interest income 1442 cr VS 1017.2 Cr UP 42%
Profit 226 cr vs 257 cr DOWN -12.1% YoY