Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार (3 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत आ रहे हैं. पिछले सेशन में बाजार में नया रिकॉर्ड हाई बना था. कल अमेरिकी बाजार बंद थे, लेकिन आज अमेरिकी वायदा बाजार में हल्की नरमी दिखाई दे रही थी. गिफ्ट निफ्टी भी फ्लैट था. लेकिन घरेलू बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट के चलते बढ़िया एक्शन दिख सकता है. आज खबरों और बिजनेस अपडेट के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं. आज Premier Energies IPO की लिस्टिंग भी होनी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के इवेंट

IPO: 

Premier Energies- IPO to List (Issue Price: 450, Issue size:2830.4 cr, OFS: 1539 cr, Subscription: 75x) 

 

Ex date: 

Karnataka Bank - Final dividend 5.5/share 

 

Record date: 

Nucleus Software - Buyback of 4.48 Lakh shares at 1615/share via Tender Offer 

Primary Market Update 

Bazaar Style ~IPO o close Today (Day 2 Update) 

Total 4.64x 

NII 11.62x 

QIB 0.84x 

Employees 20.47x 

 

Gala Precision (Day-1 Update) 

Total 10.83x 

Retail 12.14x 

NII 20.71x 

QIB 0.86x 

Emp: 38.31x 

खबरों वाले शेयर

Medi Assist Healthcare Services (LTP: 618) 

Promoter Bessemer India कंपनी में हिस्सा बेच सकता है 

CMP से 7.7% डिस्काउंट पर हिस्सा बिक्री संभव 

`537 Cr का हिस्सा बेच सकती है Bessemer India 

`570/शेयर के भाव पर हिस्सा बेच सकती है Bessemer India 

 

Brigade Enterprises (CMP:1239.8) 

कल QIP खुला  

QIP के लिए फ्लोर प्राइस 1,164.70/शेयर तय (6% discount to CMP) 

इशू प्राइस फ़्लोरर प्राइस से 5% डिस्काउंट पर हो सकता  

6 फरवरी को बोर्ड ने 1500 करोड़ तक जुटाने को मंज़ूरी दी थी 

HAL  

HAL से 240 एयरो इंजन खरीद प्रस्ताव को मंजूरी 

~26,000 Cr की लागत से एयरो इंजन की खरीद होगी 

सुखोई-30MKI एयरक्राफ्ट के लिए इंजन की खरीद 

एक साल बाद एयरो इंजन की डिलीवरी शुरू होगी 

8 साल में एयरो इंजन की डिलीवरी पूरी होगी 

इंजन में 54% से अधिक उपकरण स्वदेशी होंगे 

Vedanta Limited  

बोर्ड से `20/शेयर तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान 

डिविडेंड पर कंपनी `7,821 Cr खर्च करेगी 

10 सितंबर डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय 

  

Gensol Engineering Ltd 

कंपनी और Matrix Gas & Renewables consortium ने सबसे कम बोली लगाई 

EPC `164 Cr के भारत की पहली बायोमास से ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई 

जेनसोल - मैट्रिक्स कंसोर्टियम, प्रतिदिन 25 टन bio-waste को 1 टन हाइड्रोजन में परिवर्तित करेगा 

प्रोजेक्ट 18 महीने में पूरा होगा 

 

Adani Green Energy Ltd 

बोर्ड से JV करार को मंजूरी 

Adani Renewable Energy और TotalEnergies, सिंगापुर के बीच JV को मंजूरी 

नए JV में कंपनी `3725 Cr. निवेश करेगी 

JV में दोनों की 50:50 हिस्सेदारी होगी 

नए JV कंपनी का पोर्टफोलियो 1150 MWac का होगा 

 

Welspun Corp Limited - 

बोर्ड से सब्सिडियरी Welspun Pipes Inc में $10 Cr निवेश को मंजूरी  (`839 Cr) 

USA में HFIW Pipes मैन्युफैक्चरिंग capability के स्ट्रैटेजिक अपग्रेडेशन को मंजूरी 

अमेरिका में HFIW पाइप की उत्पादन क्षमता बढ़ाएगी 

debt, आंतरिक स्रोतों से राशि का निवेश करेगी 

MUTHOOT FINANCE 

सब्सिडियरी Belstar Microfinance को IPO लॉन्च करने की मंजूरी मिली 

Belstar Microfinance की IPO में `1000 Cr का फ्रेश इश्यू और `300 CR का OFS शामिल 

 

JSW GROUP  

SEBI ने JSW Cement के IPO को होल्ड पर रखा