BHEL, Zomato, BPCL, SJVN समेत ये स्टॉक्स इंट्राडे में दिखाएंगे एक्शन, तैयार कर लें ट्रेडिंग लिस्ट
Stocks in News: शेयर बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते बुधवार को जोरदार खरीदारी देखने को मिल सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में शुरुआत कर सकते हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते बुधवार को जोरदार खरीदारी देखने को मिल सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में शुरुआत कर सकते हैं. इसमें चुनिंदा शेयरों पर भी नजर होगी, जोकि एक्शन दिखा सकते हैं. इन शेयरों में Havells, Tata Power, SJVN, Canara Bank, Aster DM, BHEL, PCBL, Zomato, Siemens, BPCL, Apar Industries, Man Infraconstruction शामिल है. इसके अलावा IREDA IPO की लिस्टिंग भी है.
BPCL -बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार
Apar Industries - बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार
Man Infraconstruction- - बोर्ड बैठक में पूंजी जुटाने पर विचार
IREDA को नवरत्न स्टेटस देने पर सरकार की बैठक
Indian Renewable Energy Development Agency (IREDA)- IPO Listing (Issue Price -32,Size- 2150.21Cr, OFS- 860.08cr, Subscription-38.8x)
Siemens Q4 2022-23 (Stand) YOY
REVENUE 5381.5 cr VS 4331.4 Cr UP 24.2% (EST 5173 cr)
EBITDA 631.2 Cr VS 469.6 Cr UP 34.4% (EST 621 Cr)
MARGIN 11.7 % VS 10.8 % (EST 12%)
PAT 534 Cr VS 392.2 Cr UP 36.2% (EST 498 Cr) PAT for the period from continuing operations
Dividend of Rs. 10
Zomato
चीन का Alipay कंपनी में बेच सकता है हिस्सा
करीब $400 mn में बेचा जा सकता है हिस्सा
Alipay Singapore Holding की कंपनी में 3 .44 % हिस्सेदारी ( 29 .6 cr शेयर )
111 .28 के भाव पे हिस्सा बेचेगी Alipay ( Rs 3295 cr deal )
2.2% Discount to CMP of Rs 113.8
PCBL
कंपनी ने Aquapharm Chemicals Private Limited में Rs 3800 cr में 100 % हिस्सा ख़रीदा
इंटरनल accrual और बहार से फण्ड जुटाके करेंगे अदिग्रहण
अधिग्रहण के जरिये कंपनी वाटर ट्रीटमेंट केमिकल और आयल & गैस केमिकल के ग्लोबल स्पेशलिटी सेगमेंट में उतरेगी
CCI और बाकि रेगुलेटरी अप्रूवल के बाद पूरा होगा अदिग्रहण
BHEL
फ्रांस की कंपनी Electricité de France S.A के साथ किया MOU
NPCIL द्वारा स्थापित किये जाने वाले Jaitapur Nuclear Power Plant Project के अवसर का अधिकतम इस्तेमाल करने के लिए किया करार
European Pressurized Reactors और NUWARD SMR (Small Modular Reactor) के लिए भी कोलैबोरेशन करेंगे
मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस ने BHEL के साथ 2957 cr का कॉंट्रैक्ट पर किया हस्ताक्षर।
डील के तहत BHEL भारतीय नो सेना के लिये 16 अपग्रेडेड सुपर रैपिड गन माउंट और उसके उपकर्ण बनाएगी
Aster DM
कंपनी और सब्सिडियरी Affinity के बोर्ड ने GCC और भारत के कारोबार को अलग करने की दी मंजूरी
सेपेरशन प्लान के तहत Fajr Capital का कंसोर्टियम कंपनी के GCC कारोबार Aster DM Healthcare FZC में 65 % हिस्सा खरीदेगी
Moopen परिवार का GCC कारोबार में 35 % हिस्सा होगा
ट्रांसक्शन के मुताबित GCC कारोबार के वैल्यूएशन $170 cr ( Rs 13540 cr ) , इक्विटी वैल्यू $100 cr ( Rs 8215 cr )
डील से सब्सिडियरी Affinity को कुल $100 cr मिलेंगे ( Rs 8215 cr )
डील से मिले पैसे Aster DM के शेयरहोल्डर को डिविडेंड के तौर पे देंगे
Canara Bank
Canbank Factors में 70% होल्डिंग को बेचने के लिए RBI से मिली मंजूरी
बैंक सब्सिडियरी Canbank Computer Services Ltd में Bank of Baroda और DBS Bank India Ltd से उनका हिस्सा खरीदेगा
फिलहाल Canara बैंक का Canbank Computer सर्विस में 69 .14 % हिस्सा है
बैंक अपना क्रेडिट कार्ड और डिजिटल प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को Canbank Computer Services में ट्रांसफर करने पे कर रहा है विचार
Tata Power / SJVN
कंपनी की सब्सिडियरी Tata Power Renewable Energy Limited को SJVN से मिला LOA ( letter of award )
200 MW के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट को डेवेलोप करने के लिए मिला LOA
24 महीने में प्रोजेक्ट शुरू होगा
सब्सिडियरी TPREL का पहला Firm and Dispatchable Renewable Energy पावर टेंडर
इस प्रोजेक्ट के बाद TPREL की रिन्यूएबल क्षमता 8314 MW हुई
Havells
कंपनी ने ब्रांड "Lloyd " को मिडिल ईस्ट के मार्किट में लांच किया
प्रोडक्ट को मिडिल ईस्ट में roll out करने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी TeknoDome के साथ साझेदारी की