शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स दमदार ग्लोबल संकेतों के दम पर तेजी दिखाने के लिए तैयार हैं. फेड के फैसले के बाद दुनियाभर के बाजारों में तूफानी तेजी है. मजबूत सेंटीमेंट वाले बाजार में चुनिंदा शेयरों पर नजर रहेगी, जो खबरों वाले हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज आएंगे नतीजे 

Platinum Industries, Exicom Tele-Systems 

Bharad Dynamcis-बोर्ड बैठक में डिविडेंड और शेयर विभाजन पर विचार 

Suraj Estate Developers, Happy Forgings, RBZ Jewellers, Credo Brands Marketing - 50% IPO Anchor Lock in Ending (90 Days) 

Krystal integrated Services- IPO Listing (Issue Price: Rs 715, Issue Size: 300.13 Cr, OFS: 125.13cr, Subscription: 13.2x) 

OFS Update 

Aditya Birla Sun Life AMC 

ग्रीन शू ऑप्शन को जोड़के हिस्सा केवल 5.39% भरा 

रिटेल का हिस्सा केवल 8.83% भरा  

नॉन रिटेल का हिस्सा 1.3X भरा था   

कुल OFS 1.2X भरा 

Indicative Price Rs 453 

Wockhardt (CMP Rs.544) 

Zee बिज़नेस की एक्सक्लूसिव ख़बर पर मुहर  

wockhardt का QIP खुला  

Floor price Rs.544 per Equity Shares 

फाइनल इश्यू प्राइस के लिए बोर्ड मीटिंग 26th March, 2024 को  

Issue प्राइस Rs.517 रहना की सम्भावना

सूत्रों के अनुसार कंपनी करीबन 550 करोड़ जुटा सकती है  

कंपनी के पास पहले से शेयरहोल्डर्स से `1600 करोड़ के QIP को मिली हुई है मंजूरी  

Zee Entertainment 

बॉम्बे हाईकोर्ट से डॉ सुभाष चंद्रा को मिली राहत 

सेबी से समन के मामले में डॉ सुभाष चंद्रा को राहत 

सेबी 3 हफ्ते तक समन पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी 

मामले पर हाईकोर्ट में अब अगली सुनवाई 10 अप्रैल को 

TVS MOTOR COMPANY LTD 

बोर्ड से शेयरधारकों को Non-Convertible Redeemable प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने को मंजूरी 

बोनस के तौर पर शेयरहोल्डर को जारी किये जायेंगे NCRPS 

4:1 रेश्यो से NCRPS शेयर जारी करेगी 

1 शेयर पर 4 प्रेफरेंशियल शेयर जारी करेगी 

Rs 1900 Cr के प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने को मंजूरी 

जारी करने के 12 महीनो बाद NCRPS को रीडीम किया जा सकता है 

NCRPS की NSE और BSE पर होगी लिस्टिंग 

स्कीम के लिए एक्सचेंज , शेयरहोल्डर , क्रेडिटर और NCLT की मंजूरी लेनी होगी 

NCRPS को जारी करने के लिए Rs 7574 cr के जनरल रिजर्व का उपयोग करेंगे 

NCRPS Details  

NCRPS Face Value Rs 10, Issue Price Rs 10 

Redemption price Rs 10 

Coupon Rate 6% PA 

NCRPS: Cumulative Non-Convertible Redeemable Preference Shares 

Acquisitions 

TVS Motor (Singapore) Pte का  Killwatt GmbH में 8000 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण पूरा 

हिस्सा 39.28% से बढ़कर 49% हुआ 

सब्सिडियरी TVS Singapore ने Ion Mobility में  $55 Lakh का निवेश पूरा किया 

कंपनी का ION मोबिलिटी में 25 .64 % हिस्सा होगा 

दोनों आदिग्रहण की जानकारी कंपनी ने पहले ही दे दी थी 

RVNL

कंपनी SER HQ-Electrical/South Eastern Railway के Rs 167.28 cr के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित 

ASHOK LEYLAND LTD 

25 मार्च को बोर्ड की बैठक होगी 

बैठक में अंतरिम डिविडेंड के ऐलान पर विचार 

डिविडेंड के ऐलान होने पर 3 अप्रैल रिकॉर्ड डेट