Stocks in News Today: शेयर बाजार में सोमवार को सपाट कारोबार देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सुस्त शुरुआत कर सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से स्थिर संकेत मिल रहे हैं. बाजार की इस सुस्ती में भी स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है. क्योंकि खबरों के दम पर चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. इन शेयरों में Newgen Software, Kaynes Technology, RITES, Maruti Suzuki, HERO MOTOCORP, OBEROI REALTY, AUROBINDO PHARMA, CIPLA, SBI Cards and Payment, Bajaj Finance, ESAF Small Finance Bank, Aurobindo Pharma, Balrampur Chini Mills, Atul, TVS Supply Chain, RateGain Travel शामिल हैं. 

  • RateGain Travel Technologies- बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार   
  • BSE का इन्वेस्टर रिस्क रिडक्शन एक्सेस (IRRA) प्लेटफार्म लॉन्च होगा  
  • TVS Supply Chain Solutions- 50% IPO Anchor Lock-in to End (90 Days) 
  • Kaynes Technology- 1 year Lock-in on 44% share opening  

Ex Date

  • Aurobindo Pharma- Interim Dividend Rs 3 
  • Balrampur Chini Mills- Interim Dividend Rs 3 
  • Atul- Buy Back of Shares (No of Shares- 66,666, Price-7500, Open Market) 

ESAF Small Finance Bank Q2FY24 (stand) (yoy)  

  • NII 597 Cr Vs 437 Cr, Up 36.6% 
  • PAT 140 Cr Vs 58 Cr, Up 141.3% 
  • Provision 101 Cr Vs 134 Cr, Dn 24.6% (yoy) 
  • Provision 101 Cr Vs 127 Cr, Dn 20.4% (qoq) 
  • GNPA 2.64% Vs 1.65% (qoq) 
  • NNPA 1.19% Vs 0.81% (qoq) 
  • NIM 11.98% in this quarter   

Bajaj Finance   

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RBI आदेश के बाद EMI कार्ड्स जारी करने पर अस्थायी रोक लगाई  

नए ग्राहकों को EMI कार्ड नहीं जारी करेगी  

कंपनी नए और पुराने कस्टर को डीलर स्टोर्स से फाइनेंस करती रहेगी  

RBI के एक्शन से फाइनेंशियल पर प्रभाव नहीं पड़ेगा: Bajaj Finance   

RBI ने दो प्लान के तहत लोन देने पर रोक लगाई थी  

eCOM, इंस्टा EMI कार्ड स्कीम के जरिए लोन पर रोक  

SBI Cards and Payment Services Ltd 

RBI के नियमों की वजह से कैपिटल एडिक्वेशी रेश्यो 4% तक घटेगा  

जरूरत पड़ने पर टियर 2 कैपिटल में बढ़ोतरी करेंगे  

इक्विटी के जरिए फंड जुटाने की आवश्यकता नहीं  

इस वित्तवर्ष में कॉस्ट फंड पर कोई खास प्रभाव नहीं होगा  

SBI कार्ड profitable  कंपनी है, कंपनी के पास पर्याप्त पूंजी   

RBI के फैसले से इंडस्ट्री के लिए कॉस्ट ऑफ बॉरोइंग बढ़ सकता है  

हमारे पास पर्याप्त रुप से असर को मैनेज करने के लिए सोर्स और अलग-अलग लेंडर बेस हैं  

सालाना आधार पर एब्सलूट टर्म्स में कॉस्ट ऑफ फंड मामूली रुप से बढ़ सकता है 

CIPLA  

पीथमपुर मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए कंपनी को USFDA से वार्निंग लेटर मिला  

USFDA ने 6-17 फरवरी 2023 को पीथमपुर मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी की जांच की थी  

cGMP regulations का पालन नहीं करने पर वार्निंग लेटर जारी किया  

cGMP:  current Good Manufacturing Practice  

सब्सिडियरी मेडप्रो फार्मास्युटिका दक्षिण अफ्रीका को सामान्य बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए गारंटी एक्जिक्यूट की  

फर्स्ट रैंड बैंक, दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में 17 नवंबर, 2023 को ZAR 945 MN ((429 cr) की सुविधा मांग गारंटी एक्जिक्यूट की  

AUROBINDO PHARMA   

USFDA ने तेलंगाना में APL हेल्थकेयर की यूनिट I, III मैन्युफैक्चरिंग फैसलिटी में प्री-अप्रूवल जांच पूरी की   

APL हेल्थकेयर है कंपनी की सब्सिडियरी  

ZERO ऑब्सेर्वशन्स के साथ जांच हुआ पूरा   

जांच के बाद यूनिट को कोई आपत्ति जारी नहीं किया    

13-17 नवंबर तक चली प्री-एप्रूवल जांच  

OBEROI REALTY  

कंपनी ने Ireo Residences कंपनी PVt Ltd  के साथ करार किया  

गुरुग्राम के सेक्टर 58 में 14.816 एकड़ जमीन खरीदेगी  

597 करोड़ में जमीन खरीदेगी, खरीदी गई जमीन का पजेशन लिया  

कंपनी इस जमीन पर एक लक्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाएगी  

HERO MOTOCORP  

दिल्ली हाईकोर्ट ने ED कार्यवाही पर स्टे लगाया  

पवन मुंजल के खिलाफ कार्यवाही पर स्टे लगाया  

Maruti Suzuki  

मारूति सुजुकी के शेयरधारकों ने SMG को पूरी तरह से अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी  

पिछले महीने में कंपनी के बोर्ड ने 12841 करोड़ में SMG के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी  

SMG: Suzuki Motors Gujarat   

RITES  

CFM Mozambique के टेंडर पर अपडेट  

13 जुलाई 2023 को कंपनी को Lowest Bidder घोषित किया गया था 

दो टेंडर के लिए बोली लगाई गई थी 

दो में से कंपनी को मिला एक टेंडर 

10 डीजल इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव सप्लाई करने का टेंडर कंपनी को मिला  

कुल वैल्यू USD 3.76 Cr (314 cr) का टेंडर 

दूसरा 300 हाई साइड वैगनों के लिए टेंडर RITES के अलावा किसी अन्य Bidders को दी   

Kaynes Technology  

कंपनी सिक्योरिटीज (इक्विटी शेयर) जारी कर, कर्ज से, QIP या राइट्स इश्यू के  जरिये 1400  करोड़ जुटाएगी  

Newgen Software   

27 नवंबर को बोर्ड बैठक में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार