खबरों वाले शेयर; इंट्राडे में Action के लिए तैयार हैं ये स्टॉक्स, देखें शेयरों की पूरी लिस्ट
Stocks in News: शेयर बाजार सोमवार को कमजोर खुलने की आशंका है. बाजार की कमजोरी में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. इनमें से कुछ खबरों के दम पर और कुछ नतीजों के चलते शेयर रडार पर रहेंगे.
Stocks in News: शेयर बाजार सोमवार को कमजोर खुलने की आशंका है. बाजार की कमजोरी में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. इनमें से कुछ खबरों के दम पर और कुछ नतीजों के चलते शेयर रडार पर रहेंगे. इनमें HDFC Bank, LTI Mindtree, Bandhan Bank, Patanjali, Tata Elxsi, Tata Steel Long समेत अन्य शामिल हैं. इसके अलावा सुपर कंप्युटर बनाने वाली कंपनी Netweb Technologies का IPO खुल रहा है.
आज आने वाले नतीजे
Nifty: LTI Mindtree, HDFC Bank
Cash: Tata Elxsi, Crisil, Huhtamaki India, Karur Vysya Bank, Central Bank of India
Texmaco Rail & Engineering-बोर्ड बैठक में QIP, राइट इश्यू और अन्य के जरिए फंड जुटाने पर विचार
Tata Motors- Company to increase price of their PV vechiles by 0.6%
FM Nirmala Sitharaman and RBI Governor Dr Shaktikanta Das will jointly chair a meeting of the G20 Finance Ministers and Central Bank Governors in Gandhinagar (July 17-18)
311 cr shares of HDFC Bank to list today (Post Merger with HDFC)
Ex Date/ Record Date:
Thangamayil Jewellery Bonus issue 1:1
Bandhan Bank Q1FY24, YoY
NII Down 0.9% to Rs 2490.6 cr v/s Rs 2514.4 cr ( Est 2530 cr)
Profit Down 18.7% to Rs 721.1 cr v/s Rs 886.5cr ( Est 800 cr)
Provisions Down 6.3% to Rs 602.1 cr v/s Rs 642.4 cr YoY, v/s Rs 734.8 cr Down 18% QoQ
ROA 1.9% v/s 2.5%
ROE 14.4% v/s 19.7%
NIM flat at 7.3% ( Est 7.8%), QoQ
GNPA 6.76% v/s 4.87% ( Est 4.7%), QoQ
NNPA 2.18% v/s 1.17% ( Est 1.1%), QoQ
Adjusted GNPA 6.2% v/s 4.9%, QoQ
Adjusted NNPA 1.7% v/s 1.2%, QoQ
Collection efficiency 98% v/s 98.5%, QoQ
Credit Cost 2.4% v/s 2.7% YoY v/s 2.9% QoQ
Avenue Supermart Q1FY24 YOY
Rev at Rs.11584cr vs 9807cr, +18% (Known from biz update)
Gross margins at 14.6% vs 15.8% (Est 15.2%)
EBITDA at Rs.1036cr vs 1008cr, +3% (Est 1141cr)
Margins at 8.9% vs 10.3% (Est 10%)
PAT at Rs.695cr vs 680cr, +2% (Est 742cr)
Q1FY24 में 3 स्टोर खुले
Rallis India Q1FY24 (yoy)
Revenue 782 Cr Vs 863 Cr, DN 9.3%
EBITDA 110 Cr Vs 113 Cr, DN 2.65%
Margin 14.06% Vs 13.09%
PAT 63 Cr Vs 67 Cr, DN 5.97%
CCL Products (India) Q1FY24 (conso) (YoY)
Rev 655 CR VS 509CR, UP 28.6%
EBITDA 106CR VS 89 CR, UP 20.1%
Margin 16.2% VS 17.4%
PAT 61 CR VS 53 CR, UP 15.1%
Challa Srishant 5 साल के लिए दोबारा MD नियुक्त
फाइनल डिविडेंड के लिए 11 अगस्त रिकॉर्ड डेट तय
VST Q1FY24 (YoY)
Revenue 333 cr Vs 301 cr UP 11%
EBITDA 106 cr Vs 113 cr DOWN -7%
Margin 31.6% VS 37.6%
PAT 83.7 cr Vs 87.14 cr DOWN -4%
JSW Energy Q1FY24 Conso YoY
Revenue 2927.85 CR VS 3026.27 CR, DN -3.25%
EBITDA 1222.08 CR VS 1022.01 CR, UP 19.6%
Margin 41.7% VS 33.7%
PAT 290.3 CR VS 554.7 CR, DN -47.6%
Just Dial Q1FY24 Conso YoY
घाटे से मुनाफे में आई कंपनी
Revenue 246.9 CR VS 185.6 CR, UP 33%
EBITDA 36.61 CR VS 8.44 CR, UP 333.7%
Margin 14.8% VS 4.5%
PAT 83.4 CR VS Loss of 48.3 CR
Tata Steel Long Products Q1FY24 Stand YoY
Revenue 1910 cr Vs 1994 cr DOWN 4.2%
EBITDA 146 cr Vs EBITDA Loss 68 cr
Margin 7.6% VS NA
Loss 36 cr Vs Loss 331 DOWN 89%
Utkarsh Small Finance Bank (Final day Update)
Total: 110.8x
Retail: 78.4x
NII: 88:8x
QIB: 135.7x
Patanjali OFS Update
रिटेल केटेगरी 3 गुना भरा
रिटेल पोरशन के लिए क्लीयरिंग प्राइस 1165
Netweb Technologies India IPO
आज से खुलेगा IPO
17 से 19 जुलाई तक खुला रहेगा IPO
प्राइस बैंड: 475 -500
इशू साइज : 631करोड़ (फ्रेश इशू 206 करोड़ ,OFS:425 करोड़ )
कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 189 करोड़ जुटाए
Metropolis Healthcare
Q1FY24 में कोर बिजनेस रेवेन्यू ग्रोथ ~12% रही (YoY)
Q1FY24 में कोर बिजनेस वॉल्यूम ग्रोथ ~13% रही (YoY)
QoQ तुलना में Q1 में ऑपरेशन से कुल आय 'MARGINALLY NEGATIVE'
Q1FY24 के लिए प्रति टेस्ट आय (कोर बिजनेस1) साल-दर-साल आधार पर 3% बढ़ा था (YoY)
प्रीमियम वेलनेस सेगमेंट में साल-दर-साल ~23% की वृद्धि हुई (YoY)
30 जून तक कुल कर्ज `67 Cr
Oil Companies in Focus – IOCL/ HPCL/ BPCL
दो महीने बाद फिर बढ़ाया windfall टैक्स
crude petroleum पर टैक्स Rs 1600/tonne किया जो अभी जीरो था
Windfall टैक्स मई 15 को जीरो किया था
Angel One
NSE ने 1.67 Cr की मोनेटरी पेनल्टी लगाई
Authorised Persons (APs) के कामकाज को निगरानी करने में विफलता के चलते पेनल्टी
F&O सेगमेंट में रेगुलेशन का violation हुआ
कंपनी को कुछ दिशानिर्देश भी जारी किए गए है
आदेश की तारीख से 6 महीने की अवधि के लिए नए APs को शामिल करने पर प्रतिबंध
अपने सभी APs का इंस्पेक्शन करने और 6 महीने के भीतर एक्सचेंज को एक रिपोर्ट सबमिट करनी है
अपने investor grievance redressal को detailed रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा
कंपनी के ब्रोकर में सबसे अधिक 21000 APs है (FYI)
CONTAINER CORPORATION
29 सितम्बर (अक्टूबर सीरीज) से F&O से बहार होगा शेयर
इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस के संबंध मामले की सुनवाई 4 सितंबर को होगी
इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस के संबंध में NCLAT, नई दिल्ली ने फाइनल ऑर्डर और जजमेंट 12 जुलाई को दिया था
ऑर्डर कंपनी के खिलाफ था, जिसकी अपील की गई थी
फाइनल ऑर्डर पर रोक लगाने के लिए कंपनी ने अपील की थी
NESTLE INDIA LTD
-ओडिशा में ~894.10 Cr निवेश प्रस्ताव को स्टेट लेवल सिंगल विंडो क्लीयरेंस अथॉरिटी से मंजूरी
-ओडिशा के खोरधा जिला में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का दिया था प्रस्ताव
-राज्य की इंडस्ट्रियल प्रमोशन एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन से 13 जुलाई को मंजूरी के संबंध में लेटर मिला
-10 जुलाई की बैठक में स्टेट लेवल सिंगल विंडो क्लीयरेंस अथॉरिटी से मंजूरी मिली
LUPIN LTD
-क्लोरप्रोमाजिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट की बिक्री की अर्जी को USFDA से मंजूरी
-US की सब्सिडियरी Lupin Inc को मिली मंजूरी
-दवा का निर्माण अमेरिकी की Somerset फैसिलिटी में किया जाएगा
-मार्च 2023 तक US में सालाना बिक्री $4.5 Cr रहने का अनुमान
-मानसिक बीमारी , मानसिक कमजोरी के इलाज में दवा का इस्तेमाल