आज फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स, Q4 नतीजों और खबरों का दिखेगा असर, देखें पूरी लिस्ट
गिफ्ट निफ्टी तेज गिरावट के साथ 22500 के नीचे फिसल गया है. बाजार की कमजोरी में चौथी तिमाही के नतीजों वाले शेयर फोकस में रहेंगे.
शेयर बाजार में सोमवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. गिफ्ट निफ्टी तेज गिरावट के साथ 22500 के नीचे फिसल गया है. बाजार की कमजोरी में चौथी तिमाही के नतीजों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. साथ ही खबरों वाले शेयरों पर नजर रखिए. इन शेयरों में इंट्राडे में तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है.
India WPI for (Est 0.5%)
Vodafone Idea- FPO के लिए रोडशो शुरू होगा, 12 बजे FPO पर Press conference
Asian Paints- Launch of Neo Bharat Latex Paint at 2:30pm
Jyoti Structures- Rights Issue to open (Period: 15-29 April, Price: Rs 15, No of Shares:11.64 Cr)
Popular Vehicles & Services- 50% IPO Anchor Lock in Ending (30 Days)
Electronics Mart India- Lock in on 20% shares to end
आज से NCDEX में नहीं होगा ऑप्शंस इन गुड्स कॉन्ट्रैक्ट्स में कारोबार
आज से बंद होगी कॉल फॉरवर्डिंग की सुविधा
TCS Q4FY24 (conso) (qoq)
Rev 61237 CR VS 60583 CR, UP 1.1% (61800 est)
$Rev 736 CR VS 728.1 CR, UP 1.1% (745.2 est)
EBIT 15918 CR VS 15155 CR, UP 5% (15450 est)
Margin 26%VS 25% (25% est)
Reported PAT 12434 CR VS 11058 CR, UP 12.4% (12200 est)
Adj PAT 12434 CR VS 12016 CR, UP 3.5% (12200 est)
Anand Rathi Wealth Q4FY24 Conso YoY
Revenue 184 cr Vs 143 cr UP 28.7%
EBITDA 73 cr Vs 61 cr UP 20%
Margin 39.6% VS 42.6%
PAT 57 cr Vs 43 cr UP 33%
AUM 59,351cr vs 38,993 UP 52%
9/शेयर अंतिम डिविडेंड का ऐलान
बोर्ड ने 3.70 लाख शेयर्स (0.88%) के बायबैक को मंज़ूरी दी
4450/शेयर के भाव पर बायबैक को मंज़ूरी (10.6% premium to CMP)
शेयर बायबैक पर 165 करोड़ खर्च करेगी कंपनी
टेंडर रूट के ज़रिये बायबैक करेगी
Patanjali Foods~Q4 Update
तिमाही आधार पर स्थिर प्रदर्शन रहा
खाद्य तेल, फूड & एफएमसीजी के अच्छे प्रदर्शन से बल मिला
खाद्य तेल
Q4 में सेगमेंटल वॉल्यूम ग्रोथ मिड-सिंगल डिजिट में रहा (YoY)
खाद्य तेल सेगमेंट आय में मामूली सिंगल-डिजिट ग्रोथ औरअनुकूल EBITDA मार्जिन (QoQ)
कुल खाद्य तेल बिक्री की वैल्यू में 77% से ज्यादा branded sales रही
पिछली तिमाही के ट्रेंड के हिसाब से इस तिमाही में एक्सपोर्ट बिक्री रही
Food & FMCG
Q4 में हाई-सिंगल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ AUR स्थिर EBITDA मार्जिन रहे
सेगमेंट का योगदान पिछली तिमाही 32% के समान ही
फूड-एफएमसी खंड में शहरी मांग से ग्रोथ दिखा
आगे की तिमाही में ग्रामीण मांग में तेजी की उम्मीद
आशाजनक मॉनसून सीजन, ग्रामीण मजदूरी बढ़ने से मांग में तेजी
बिस्कुट पोर्टफोलियो का लगातार शानदार प्रदर्शन जारी
शानदार रिस्पॉन्स से डबल-डिजिट ग्रोथ हासिल (YoY)
Q4 में घी, ड्राई फ्रूट की बिक्री स्थिर रही
केसर, बेवरेजेज का लगातार मजबूत प्रदर्शन
Senco Gold Q4 Update
Q4 में आय 39% से बढ़ी (YoY)
Q4 में 4 शोरूम खोले, कुल शोरूम की संख्या 159
SSSG Growth in Q4 was 23% out of total 30% retail sales growth
FY24 Update (YoY):
आय 28% बढ़ी
सोने के वॉल्यूम 13% और डायमंड के वॉल्यूम 19% से बढ़ा
Granules India
आंध्रा प्रदेश के Unit V फैसिलिटी में USFDA की जांच
USFDA का Zero 483 के साथ जांच पूरी
रिजल्ट के साथ शून्य आपत्तियां जारी
8 अप्रैल से 12 अप्रैल 2024 के बीच जांच
Nestle, ITC, HUL in focus
उद्योग मंत्रालय की सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को हेल्थ ड्रिंक को लेकर एडवाइजरी
'FSS कानून के तहत हेल्थ ड्रिंक की कोई परिभाषा नहीं'
बॉर्नविटा, दूसरे बेवरेज को हेल्थ ड्रिंक कैटेगरी में नहीं रखें-DPIT
FSS कानून: Food Safety and Standards Act
NMDC in focus
CBI ने NISP के 315 करोड़ के भ्रष्टाचार मामले में केस दर्ज किया
CBI ने NMDC और स्टील मंत्रालय के आठ ऑफिसर पर भी केस दर्ज किया
मेघा इंजीनियरिंग इंफ्रा. के खिलाफ केस दर्ज किया
मेघा इंजीनियरिंग, दूसरी सबसे बड़ी चुनावी बॉन्ड खरीदार थी
CBI ने हाल ही में कंपनी पर सर्च की कार्रवाई भी की थी
NISP: National Iron and Steel Plant
Power Companies in Focus (NTPC)
गर्मियों में बिजली की मांग बढ़ने से सरकार ने सभी gas-based पावर प्लांट को 1 मई से 30 जून तक चालू रखने को कहा
Vednata/PFC
एनर्जी कारोबार के लिए Vedanta PFC से $47 करोड़ जुटाएगा (INR 3930 करोड़)
Aster DM Healthcare
बोर्ड से `118/Sh स्पेशल डिविडेंड को मंजूरी
FY24 के लिए अंतरिम डिविडेंड नहीं देने का फैसला किया
Ami Organics
बोर्ड से QIP के जरिए `500 Cr जुटाने को मंजूरी
इक्विटी शेयर/प्रेफरेंशियल शेयर/वारंट/डिवेंचर्स जारी कर फंड जुटाएगी
Sterlite Technologies (CMP:137)
12 अप्रैल को कंपनी की QIP बंद हुआ
इश्यू प्राइस 113.05/Sh (17.5% Discount to CMP)
8.84 करोड़ शेयर जारी कर कंपनी ने QIP से 1000 करोड़ जुटाए
Total 7 funds bought Shares in QIP through various funds- HDFC Mutual Fund, Nippon India, Goldman Sachs Fund, Societe General, Bandhan Mutual Fund etc
Shilpa Medicare (CMP: 504.6)
12 अप्रैल को कंपनी की QIP बंद हुआ
इश्यू प्राइस 455/Sh (11% Discount to CMP)
1.09 करोड़ शेयर जारी कर कंपनी ने QIP से 500 करोड़ जुटाए
9 funds bought stake in company under various funds-
Sunil SInghania’s Abakkus Fund, Madhusudhan Kela’s Dovetail India Fund, ICICI Pru Frund, Bandhan Fund, SBI Life Insurance Co, etc
Rail Vikas Nigam L
कंपनी को`95.95 Cr का LoA मिला
Engineering, Procurement, Construction, Supply, Erection, Testing के लिए LoA
NFR-CONST HQ-ELECTRICAL/N.F.RL Y CONSTRUCTION से LoA मिला