Stocks in News Today: शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. दमदार ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में धमाकेदार तेजी रहेगी. इस तेजी में चुनिंदा शेयरों में कमाई करने का भी मौका बनेगा. इन शेयरों में Jindal Saw, Anant Raj, EMS, Welspun India, Hindustan Zinc, Fusion Micro Finance, Vedanta, IRCTC, NBCC, एक्सिस बैंक समेत डिफेंस स्टॉक्स शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WPI for Nov  

J&K Bank- बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार 

Sterling & Wilson Renewable Energy- बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार 

Jindal Saw- बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार 

Anant Raj - बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार 

EMS- 50% IPO Anchor Lock-in Ending (90 Days) 

Welspun India- Name Change to Welspun Living 

Ex Date: 

Hindustan Zinc- Interim Dividend Rs 6      

Inox India IPO       

आज से 18 दिसंबर तक खुला रहेगा IPO       

प्राइस बैंड : 627-660 

लॉट साइज: 22 शेयर्स   

इशू साइज :1459 करोड़ (OFS : 400 Crore)      

कंपनी ने एंकर बुक के जरिये  438 करोड़ जुटाए 

SBI Fund(5.5%), ICICI Pru (5.5%), HDFC Fund, Abu Dhabi Investment ,Goldman Sach, Nippon Life आदि जैसे नाम 

India Shelter Finance Corporation (Day 1 Update) 

Total: 1.5x 

Retail: 1.9x 

QIB: 57% 

NII:1.7x 

Doms Industries (Day 1 update) 

Total: 5.7x 

Retail: 19.1x 

QIB: 6% 

NII: 7.95x 

Fusion Micro Finance (CMP:561.2) 

कंपनी में ब्लॉक डील संभव  

प्राइवेट इक्विटी फर्म Warburg Pincus - Honey Rose Icreation Invt हिस्सा बेचेगी  

फ्लोर प्राइस ~535/शेयर तय   (माजूदा  भाव से 4.6% डिस्काउंट पर) 

Warburg 93.5 लाख शेयर (9.25%) ब्लॉक डील के जरिए बेचेगा  

ऑफर साइज ~500 cr  

ब्लॉक डील के लिए ब्रोकर IIFL होगा  

Vedanta  

18 दिसंबर को बोर्ड बैठक में 2nd अंतरिम डिविडेंड पर विचार 

Vedanta Resources ने अगले 3 साल में mature होने वाले $3 .8 bn के री पेमेंट को री स्ट्रक्चर करने के लिए लायबिलिटी मैनेजमेंट एक्सरसाइज लांच की  

प्लान के मुताबित Vedanta Ltd में Vedanta रिसोर्स करीब 13 % हिस्सेदारी को गिरवी रखके $1 .25 bn जुटाएगी  

बांड होल्डर को बांड की maturity बढ़ाने की और तीन बांड को partially प्रीपे करने का ऑप्शन दिया जायेगा 

IRCTC  

कंपनी पूरे भारत में गैर-रेलवे कैटरिंग कारोबार में विस्तार करेगी  

निकट भविष्य में कंपनी 15 और कैटरिंग यूनिट्स सेटअप करेगी 

कैटरिंग यूनिट्स सेटअप के लिए कंपनी सरकारी संस्थाओं और इंडस्ट्रीयल कंपनियों से बात कर रही है 

9 आर्गेनाईजेशन में कंपनी आलरेडी हॉस्पिटैलिटी आउटलेट सेट अप कर चुकी है 

कंपनी पहले ही सरकार और autonomous bodies के साथ MoU कर चुकी है  

हॉस्पिटैलिटी और कैटरिंग क्षेत्र में कंपनी का लक्ष्य प्रीमयर ब्रांड बनने का है  

पूरे देश में  रेलवे के कारोबार के अलावा कंपनी अपनी ब्रांड को बढ़ावा देने  की रह पर हे 

NBCC (India) Ltd 

कंपनी को NCDC से ~1,500 Cr का ऑर्डर मिला  

NCDC: National Cooperative Development Corporation  

भारत में कई जगहों पर कॉपरेटिव सेक्टर के लिए दुनिया के सबसे बड़्रे Grain Storage प्लान के तहत 1469 Warehouse बनाने के लिए ऑर्डर मिला 

Defence stocks in Focus

रक्षा मंत्रालय ने पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम के लिए लगभग 6,400 रॉकेट खरीदने के लिए 2,800 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है 

भारतीय सेना द्वारा रॉकेटों स्वदेशी कंपनियों से ही लिया जायेगा 

दो मुख्य कन्टेंडर Solar Industries और Munitions India है  

प्राइवेट सेक्टर से L&T ,Tata Defence ,Economic Explosive कम्पनिया भी प्रोजेक्ट में शामिल 

SOUTH INDIAN BANK  

बैंक की शुरुआती जांच के दौरान एक कर्मचारी द्वारा एक शाखा में कुछ धोखाधड़ी का मामला सामने आया   

बैंक ने कल prelimnary इन्वेस्टीगेशन रिपोर्ट  RBI को सबमिट की   

शुरुआती जांच में कर्मचारी द्वारा करीब `28.07 Cr की धोखाधड़ी का मामला  

बैंक ऐसी घटनाओं के खिलाफ पर्याप्त बीमा कवर रखता है  

पुलिस को प्रारंभिक सूचना दी गई है और विस्तृत पुलिस शिकायत दर्ज की जा रही है 

Bulk/ Block Deals  

Axis Bank   

Seller  

Bain capital through its 3 Entities sold 3.34 Crore Shares (1.1%) at 1119.70/Share    

Total Sell Size: 3737 Crore    

Buyers  

Total 27 Buyers (All Buys are at 1,119.70/ Share)  

Total Buy Size: 3737 Crore  

Buyers Include 

UBS Funds Bought 70.87 Lakh Shares  

Morgan Stanley Funds bought 59.21 Lakh Shares  

Societe General bought 57.75 Lakh Shares  

Goldman Sachs Funds bought 54.43 Lakh Shares   

City of New York Group Trust bought 15.71 Lakh Shares