IT Stocks, Pharma Stocks, Sugar Stocks सहित Ask Automotive, Nuvama Health, Pratap Snacks जैसे इन शेयरों पर रखें नजर
Stocks in News: ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. आज खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार (27 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से बढ़िया संकेत आ रहे हैं. कल अमेरिकी बाजार फिर से लाइफटाइम हाई पर पहुंच गए. गिफ्ट निफ्टी 26,300 के आसपास चल रहा था. कल घरेलू बाजार भी लाइफ हाई पर थे. आज निफ्टी पर अक्टूबर सीरीज की शुरुआत हो रही है, ऐसे में देखना होगा कि बाजार में आज कैसा कारोबार रहता है. लेकिन इस बीच ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. आज खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
आज के इवेंट
Nifty Indices Rejig - बदलाव (Applicable from closing)
Nifty 50-
Exclusion-Divi's Lab & LTIMindtree
Inclusion- Trent & BEL
Bank Nifty
Exclusion-Bandhan Bank
Inclusion- Canara Bank
Results:
Cash- Jamna Auto Q1FY25 , Asian Hotels West Q1FY25 , Kross Ltd Q1FY25
Zee Media Corp- बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Sanofi Consumer - Will be transferred from T2T segment to Rolling Segment
EX Date:
Sanghvi Movers - Stock Split from Rs.2 to Rs. 1
IPO Update
Diffusion Engineers~Day 2 today (Day 1 update)
Total 7.15x
QIB 0.03x
NII 6.79x
Retail 11.23x
Employees 16.66x
KRN Heat Exchanger~IPO to close today (Day 2 update)
Total 58.14x
QIB 3.16x
NII 135.82x
Retail 55.50x
खबरों वाले शेयर
ASK Automotive Ltd
OFS में ओवरसब्सक्रिप्शन विकल्प का इस्तेमाल होगा
प्रोमोटर कुलदीप सिंह राठी अतिरिक्त 10.84 Lk शेयर जारी करेंगा
ओवरसब्सक्रिप्शन विकल्प के तहत 0.55% हिस्सा जारी होगा
OFS का कुल आकार 5.50% से बढ़कर 6.05% हुआ
रिटेल निवेशकों के लिए आज खुला OFS
Non-retail portion subscribed 267.15%
Nuvama Wealth
प्रमोटर Edel Finance और Ecap Equities आज हिस्सा बेचेंगे
कुल 6.4% हिस्सा ब्लॉक डील के जरिये बेचेंगे
ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस 6,455/sh (5% discount to CMP)
ब्लॉक डील से प्रोमोटर्स 1500 Cr का हिस्सा बेचेंगे
IT stocks in focus
Accenture Q4 numbers declared
Accenture up more than 5% yesterday
FY25 के लिए 3-6% की आय ग्रोथ गाइडेंस दी
FY24 के लिए 1.5 से 2.5% की गाइडेंस दी थी
मैक्रो स्थिति में सुधार और US में ब्याज दरों में कटौती के चलते गाइडेंस बढ़ाया
AI आर्डर के दम पर भी बढ़ाई गाइडेंस
++
Q4 में 3% की आय ग्रोथ और 15% का अडजस्टेड ऑपरेटिंग मार्जिन रहा (अनुमान के मुताबिक)
Q4 में नयी बुकिंग्स: $20.1 बिलियन
पुरे साल में रिकॉर्ड $81.2 बिलियन की बुकिंग
Generative AI नयी बुकिंग्स: $3 बिलियन
Accenture follows a September-August financial year
Prataap Snacks (CMP:1053)
Prataap Snacks में कंट्रोलिंग stake खरीदेगी Authum Investment
Mahi Madhusudan Kela के साथ मिलकर 46.85% हिस्सा PE फंड्स से खरीदेगी
Peak XV Partners, Sequoia Capital से खरीदेगी हिस्सा
Authum Investment 42.31% हिस्सा 846.6 करोड़ में खरीदेगी (746/Share, 29% discount)
26% हिस्से के लिए 864/शेयर के भाव में ओपन ऑफर लाएगी (18% Discount)
6 महीने में अधिग्रहण पूरा होने की उम्मीद
Sugar stocks in focus
केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का बयान
'चीनी की MSP भी बढ़ाने पर विचार'
'एथेनॉल की कीमतें बढ़ाने पर विचार'
'शुगर एक्सपोर्ट पर लगी पाबंदी हटाने पर विचार'
खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा का बयान
'शुगर सेक्टर के लिए हालात अच्छे दिख रहे हैं'
'2024-25 का चीनी उत्पादन बेहतर रहने की उम्मीद'
'एथेनॉल ब्लेंडिंग से चीनी मिलों को वित्तीय स्थिरता'
'65 और चीनी मिलों का डेटा सिंगल विंडो पोर्टल में जोड़ेंगे'
'गन्ने की 4 अधिक उपज देने वाली वेरायटी लॉन्च की गई'
'नई वेरायटीज से चीनी उत्पादन में सहायता मिलेगी'
Steel sector in focus (Edelweiss~Reuters)
रॉयटर्स के हवाले से खबर
भारतीय स्टील कंपनियों टैरिफ बढ़ाने की मांग कर रही है
बढ़ते चीनी इम्पोर्ट को देखते हुए ज्यादा टैरिफ की मांग
Sequent Scientific
Viyash Life Sciences के कंपनी में मर्जर को बोर्ड से मंज़ूरी
2 स्टेप में मर्जर होगा
Geninn Life Sciences का Viyash Life Sciences में मर्जर होगा
Viyash Life Sciences का फिर कंपनी में मर्जर होगा
Viyash Life Sciences के 100 शेयर पर कंपनी के 56 शेयरआल्लोट होंगे
Viyash Life Sciences दिग्गज ग्लोबल फार्मा कंपनी हैं
मर्जर पूरा होने पर प्रमोटर की कंपनी में हिस्सेदारी 52.8% से बढ़कर 62.4% होगी
SUN PHARMA
गंभीर डर्मेटोलॉजिकल कंडीशन में नई क्लिनिकल एफिशिएंसी और सेफ्टी डाटा जारी
95% से अधिक पीड़ितों में बालों की संतुष्टि में सुधार दिखा
Deuruxolitinib के बेसलाइन से 24 हफ्ते के इस्तेमाल एंग्जायटी और अवसाद में लाभ
यूरोपीय एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी और वेनेरोलॉजी कांग्रेस-24 में जारी किया
BIOCON LTD
Tabuk Pharmaceuticals के साथ लाइसेंसिंग और सप्लाई करार
मिडिल ईस्ट रीजन में GLP-1 प्रोडक्ट्स की बिक्री का अधिकार होगा
स्थानीय निर्माण के लिए तकनीक के ट्रांसफर का विकल्प शामिल
GLP-1: Glucagon-like peptide-1
OLA Electric
स्कूटर Ola S1 X 2kWh को PLI स्कीम के तहत मंज़ूरी मिली
Jubilant Pharmova Ltd
एलर्जी इम्यूनोथेरेपी, कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की बिना आपत्ति US FDA ऑडिट पूरी
Spokane, वाशिंगटन में स्थित है दोनों फैसिलिटी
18-25 सितंबर तक दोनों फैसिलिटी में US FDA की ऑडिट
सब्सिडियरी Jubilant HollisterStier LLC फैसिलिटी का संचालन करती है
Krsnaa Diagnostics Ltd
झारखंड सरकार की दो स्वास्थ्य संस्थाओं से LOI मिला
रेडियोलॉजी सर्विसेज के लिए सदर अस्पताल, रांची से LOI मिला
RINPAS से रेडियोलॉजी सेंटर लगाने, संचालन के लिए LOI मिला
PPP मोड में रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी लेबोरेटरी सर्विसेज उपलब्ध होगा
RINPAS: Ranchi Institute of Neuro-Psychiatry & Allied Sciences
LOI: Letter of intent
Escorts Kubota Ltd
RBI से Escorts Kubota Finance Ltd को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी
नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन बिजनेस शुरू करने के लिए COR जारी
बगैर पब्लिक डिपॉजिट स्वीकार किए बिजनेस शुरू करने के लिए COR जारी
COR: Certificate of Registration
कंपनी की सब्सिडियरी है Escorts Kubota Finance Ltd
RailTel Corporation of India Ltd
ग्रामीण विकास विभाग, महाराष्ट्र से ~156 Cr का ऑर्डर मिला
ASSK-GP प्रोजेक्ट के संचालन के लिए ऑर्डर
25 सितंबर 2025 तक ऑर्डर पूरा करेगी
TORRENT PHARMACEUTICALS LTD
कंपनी ने Shelcal 500 के CDSCO क्वालिटी टेस्ट में कथित रूप से विफल होने के दावों का खंडन किया
क्वालिटी टेस्ट में Shelcal 500 के फेल होने की रिपोर्ट सही नहीं
CDSCO द्वारा जब्त किया गया सेंपल कंपनी द्वारा बनाया नहीं गया है, वास्तव में नकली है
कंपनी द्वारा बनाए जाने वाले सभी प्रोडक्ट अच्छे GMP का पालन करते हैं
नियामक मानदंडों के माध्यम से नियंत्रित होते ह
Chile में Torrent Pharmaceuticals Chile SpA, नाम से सब्सिडियरी का गठन किया
Authum Investment/ Prataap Snacks (CMP:1053)
Authum Investment and Infrastructure और Mahi Madhusudan Kela Prataap Snacks में कंट्रोलिंग stake खरीदेगी
46.85% हिस्सा 846.60 करोड़ में PE फंड्स से खरीदेगी
Peak XV Partners, Sequoia Capital से खरीदेगी हिस्सा
अधिग्रहण के बाद Authum Investment की कंपनी में 42.31% हिस्सेदारी
कंपनी 26% हिस्से के लिए 864/शेयर के भाव में ओपन ऑफर लाएगी (18% Discount)
RELIANCE INFRASTRUCTURE
1 अक्टूबर को बोर्ड की बैठक होगी
long term resources के लिए फंड जुटाने पर विचार
इक्विटी शेयर/वारंट/प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए फंड जुटाएगी
Thangamayil Jewellery Ltd
इक्विटी के जरिए ~600 Cr तक जुटाने को मंजूरी
राइट्स इश्यू आधार पर शेयर जारी करेगी
इश्यू प्राइस, राइट इंटाइटलेटमेंट रेश्यो, रिकॉर्ड डेट आगे तय होंगे
Adani Green Energy Ltd
TotalEnergies और ARE64L के साथ JV करार पूरा किया
ARE64L में कंपनी और TotalEnergies का हिस्सा 50:50%
ARE64L के पास 1150 MWAC के प्रोजेक्ट का पोर्टफोलियो
TotalEnergies ने `3712 Cr में ARE64L की 50% हिस्सेदारी खरीदी
TotalEnergies: TotalEnergies Renewables Singapore Pte Ltd
ARE64L: Adani Renewable Energy Sixty Four Ltd
Note: Earlier on Sept. 2, the board of directors of Adani Green Energy had approved this joint venture agreement
RITES
RITES कंर्सोशियम Delhi Metro Rail Corporation से L1 बिडर
DMRC की आरएस-1 ट्रेनों में रेट्रोफिट काम के लिए L1 बिडर
बिड की अनुमानित वैल्यू `87.58 Cr, RITES share 49% i.e. `42.91 Cr
InterGlobe Aviation Ltd
Isidro Pablo Porqueras Orea कंपनी के नए COO बने
1 नवंबर 2024 से कार्यकाल शुरू होगा
Wolfgang Prock-Schauer के स्थान पर नियुक्ति हुई
COO: Chief Operating Officer
Promoter/Fund Action
Snowman Logistics Ltd
कंपनी में प्रोमोटर GATEWAY DISTRIPARKS ने 0.49% हिस्सा खरीदा
हिस्सा 47.13% से बढ़कर 47.62% हुआ
ओपन मार्केट के जरिए 26 सितंबर को हिस्सा बढ़ाया
IIFL Finance
INTERNATIONAL CONVEYORS LTD ने 108800 इक्विटी शेयर 5.35 Cr में खरीदे
TORRENT POWER LTD
गुजरात स्टेट फाइनेंशियल सर्विसेज ने 3.50 Cr शेयर बेचे (7.28%)
हिस्सेदारी 9.75% से घटकर 2.47% हुई
25 सितंबर को ऑफ-मार्केट के जरिए सौदा
Note: 26 यानि कल मार्केट के दौरान गुजरात ऊर्जा विकास निगम की 3.5 Cr शेयर खरीदे की खबर आई थी. 25 सितंबर को ऑफ-मार्केट के जरिए सौदा हुआ था
Bulk/ Block Deal
Five-Star Business Finance
3 Sellers sold 14.2% stake (All Sell is at 800.5/Share)
TPG Asia VII SF PTE sold 2.71 Cr Shares (9.28%)
Sold entire holding in the company
Norwest Venture Partners X Mauritius sold 8.04 Cr Shares (2.8%)
Holding reduced from 5.16% to 2.36%
Peak XV Partners Investments V sold 64.93 Lakh Shares (2.2%)
Holding reduced from 3.77% to 1.57%
Total Sell Size: 3336 Crore
More than 50 Buyers bought 14.2% stake (All Buy is at 800.5/Share)
Buyers include- Fidelity Funds, Nomura Funds, Societe General, HDFC Mutual Funds, SBI Life Insurance Co, Morgan Stanley Funds, Goldman Sachs Fund etc
Total Buy Size: 3336 Crore
Gulf Oil Lubricants
7 Buyers bought 4% Stake at 1351/Share
Aditya Birla Sun Life Insurance Company bought 1.9% Stake
ITI Mutual Fund bought 0.6% stake
Axis Securities bought 0.4% stake
Baroda BNP Paribas Mutual Fund bought 0.4% stake
Societe Generale bought 0.2% stake
UTI Mutual Fund bought 0.2% stake
JM Financial Mutual Fund bought 0.3% stake
Total Buy Size: 263 Cr
Seller
Promoter Gulf Oil International Mauritius Inc Sold 19.5 Lakh Shares (4%) at 1351/Share
Holding reduced from 71.76% to 67.76%
Total Sell Size: 263 Cr
Granules India
Sixteenth Street Asian Gems Fund sold 14 Lakh Shares (0.6%) at 547.14/Share
Total Sell Size: 77cr
Amrutajan Health
Buyer
ICICI Prudential Mutual Fund bought 6.5 Lakh Shares (2.2%) at 760/Share
Total Buy Size: 49cr
Seller
Nageswaramma Private Trust sold 8.32 Lakh Shares (2.9%) at 760.08/Share
Total Sell Size: 63cr
BCL Industries
Promoter Rajinder Mittal sold 25 Lakh Shares (0.8%) at 59/Share
Holding reduced from 15.82% to 15.02%
Total Sell Size: 15cr
Mcleod Russel India
Public Shareholder Santosh Kumar Garg sold 7.4 Lakh Shares (0.7%) at 27.11/Share
Holding reduced from 1.51% to 0.81%
BGR Energy Systems
Narmada Appliances bought 4.49 Lakh Shares (0.6%) at 49.91/Share
Zee Media
North Star Opportunities Fund Vcc-Bull Value Incorporated Vcc Sub-Fund bought 43.45 Lakh Shares (0.7%) at 18.62/Share