Stocks in News: महंगाई में उछाल के बावजूद अमेरिकी बाजारों ने निचले स्तरों से तूफानी तेजी दिखाई है. Dow Jones नीचे से 1400 अंक उछलकर 827 अंक ऊपर बंद हुआ. नैस्डैक औऱ S&P भी करीब 2.5 फीसदी भागे. ग्लोबल मार्केट का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिलेगा.  खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.

आज इन कंपनियों के नतीजे-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज निफ्टी में बजाज ऑटो, वायदा में श्री सीमेंट, फेडरल बैंक और ओबेरॉय रियल्टी के नतीजे जारीहोंगे. कैश में जस्ट डायल और टाटा एलेक्सी पर होगी नजर.

Infosys- अनुमान से बेहतर रहे कंपनी के नतीजे. आय 6 फीसदी बढ़ी है. डॉलर भी 2.5 फीसदी बढ़ी. मुनाफा 12.3 फीसदी बढ़कर 6021 करोड़ रुपये रहा. बायबैक के लिए 1850 रुपये का प्राइस रखा. 9300 करोड़ रुपये का बायबैक. 16.5 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान.

Mindtree- अनुमान से बेहतर नतीजे आए. आय में लगभग 9 फीसदी की बढ़ोतरी. डॉलर आय 6 फीसदी बढ़कर आया.

साएंट- कंपनी के कमजोर नतीजे, आय में 11.7 फीसदी की बढ़ोतरी, मुनाफा 31.9 फीसदी घटकर 79.1 करोड़ रुपये. 10 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान.

Angle One- अनुमान से अच्छे नतीजे, आय 36 फीसदी बढ़ी, मुनाफा 59.1 फीसदी बढ़ा. बोर्ड ने 9 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया.

आनंद राठी वेल्थ- बढ़िया नतीजे आए. आय 33.8 फीसदी बढ़ी, मुनाफा 41 फीसदी बढ़कर आया. 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान.

सितंबर WPI के आंकड़े आएंगे.

RBI MPC के मिनट्स जारी होंगे.

खबरों वाले शेयर

Liberty Shoes- प्राइस बैंड 10% से घटकर 5%

HDFC Life- एक्साइड लाइफ के साथ विलय को IRDAI से मंजूरी मिली.

Piramal Ent- पीरामल फार्मा के लिस्टिंग को सेबी से मंजूरी.

 

NMDC- 28 अक्टूबर को स्टील डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट तय.

Coal India- राजस्थान में 1190 MW का सोलर प्रोजेक्ट लगाएगी.

NLC India-BHEL- NLC इंडिया का BHEL के साथ करार. लिग्नाइट गैसिफिकेशन टेक्नोलॉजी के लिए करार किया.

Patel Engg- अदित टनल कंस्ट्रक्शन में लापरवाही पर NHAI की सख्ती की है. अदित टनल हादसे में हुई थी 10 कर्मचारियों की मौत.