Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार (9 अक्टूबर) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. पश्चिमी एशिया में तनाव शांत होने की उम्मीद में कच्चे तेल का दाम कल गिरा था और अमेरिकी बाजारों में उछाल भी दिखी थी. घरेलू बाजार भी कल संभलते नजर आए थे, ऐसे में देखना होगा कि बाजार में ये बढ़त बनी रहती है या नहीं. गिफ्ट निफ्टी करीब 27 अंकों की बढ़त के साथ 25,150 के आसपास था. इस बीच ट्रेडर्स और बाजार की नजर रहेगी ट्रिगर वाले शेयरों पर. ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. आज खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के इवेंट

RBI Policy at 10:00 AM 

Cabinet Meeting at 10:30 AM 

 

IDFC Ltd - Last day in F&O Due to Merger with IDFC First bank 

 

Results: 

Cash: Western Carriers Q1FY25

 

Board Meet: 

Varun Beverages: बैठक में फंड जुटाने पर विचार 

 

Ex Date: 

Jindal Saw- Stock Split from Rs.2 to Rs.1 

 

Primary Market update 

Garuda Construction & Engineering 

Total 1.91x 

Retail 3.43x 

NII 1.1x 

QIBs 0.02x 

News 

Bharti Airtel 

TATA Play के साथ चर्चा पर सफाई 

कंपनी कई विकल्पों का आकलन करती है 

संभावनाओं का आकलन करना कारोबार का हिस्सा 

 

Vedanta 

8 अक्टूबर को होने वाली बैठक टली 

आज बोर्ड बैठक में चौथे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगी कंपनी 

 

IRFC 

NTPC को ~700 Cr तक की फाइनेंस लीज जारी 

रेल मंत्रालय की योजना के तहत फाइनेंस लीज दी 

चीफ रिस्क ऑफिसर के पद पर Ajoy Choudhury नियुक्त हुए 

 

Torrent Power 

2000 MW क्षमता के एनर्जी स्टोरेज सप्लाई का ऑर्डर 

कंपनी को MSEDCL ने 2 LoA जारी किए 

प्रोजेक्ट से सालना रेवेन्यू ~1680 Cr 

LoA: Letter of Award 

MSEDCL: Maha State Electricity Distribution Co. Ltd 

Sundaram Clayton (CMP:2348) 

कल QIP बंद हुआ 

इशू प्राइस  2,205/शेयर तय (6% discount to CMP) 

QIP के ज़रिये 400 करोड़ जुटाए  

QIBs include-ICICI Prudential Fund, Tata Mutual Fund, Bandhan Mutual Fund, Alchemy, Baroda BNP Paribas Mutual Fund, 3P India Equity Fund 1 

DR.REDDY'S LABORATORIES LTD 

सब्सिडियरी Aurigene Oncology ने फेज-1 नतीजों को जारी किया 

मल्टीपल मायलोमा के लिए नए ऑटोलॉगस CAR-T सेल थेरेपी के लिए पहले परीक्षण के फेज 1 के परिणामों का ऐलान किया 

DCGI ने फेज-2 परीक्षण को शुरू करने की मंजूरी दी 

 

SKF India 

इंडस्ट्रियल बिजनेस के डीमर्जर को मंजूरी मिली 

अरेंजमेंट स्कीम के जरिए डीमर्जर को सैद्धांतिक मंजूरी 

निर्धारित कारोबार के लिए सब्सिडियरी गठन को मंजूरी 

ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल बिजनेस अलग करने के लिए गठन 

Earlier it was informed on Sept 17  

M&M/Maruti/ Tata Motors in Focus 

Hyundai का IPO 15-17 अक्टूबर के बीच खुला रहेगा 

प्राइस बैंड 1865 -1960 /शेयर 

कुल इशू साइज- 27,870 करोड़ 

BSE 

BSE ने दो नए इंडेक्स लॉन्च किए 

BSE सिलेक्ट बिजनेस ग्रुप इंडेक्स लॉन्च हुआ 

BSE फोकस्ड मिडकैप इंडेक्स भी लॉन्च 

 

Patanjali Foods (एडेलवाइस) 

CCI से होम और पर्सनल केयर बिजनेस डिवीजन के अधिग्रहण को मंजूरी 

पतंजलि आर्युर्वेद से पतंजलि फूड्स के अधिग्रहण को मंजूरी 

Q2 Update 

IRB Infra 

सितंबर में टोल कलेक्शन 19% बढ़ा (YoY) 

सितंबर में टोल कलेक्शन ~421 Cr से बढ़कर ~502 Cr (YoY) 

 

Signature Global 

Q2 प्री-सेल्स 184% बढ़कर `2780 Cr (YoY) 

कलेक्शन 28% बढ़कर `920 Cr (YoY) 

एवरेज सेल्स रियलाइजेशन `11,681/sqft) 

 

Phoenix Mills 

Q2 में रिटेल बिक्री 25% बढ़कर `3289 Cr (YoY) 

ग्रॉस रिटेल कलेक्शन 27% बढ़कर `812 Cr (YoY)) 

 

NCL INDUSTRIES 

Cement Production 10% गिरकर 5.91 लाख MT (YoY) 

Cement Dispatches 10% गिरकर 5.99 लाख MT (YoY) 

 

Senco Gold 

Business Update - Q2 & H1FY25 

वित्तवर्ष 25 की पहली छमाही में 15,700 नए स्वर्ण आभूषण डिजाइन लॉन्च 

7,400 हीरे के आभूषण डिजाइन लॉन्च 

रिटेल ग्रोथ दर दूसरी तिमाही में 27% 

पहली छमाही में 19% रही 

पिछले साल की समान तिमाही से मजबूत ग्रोथ 

SSG growth 20% in Q2 as against 4% in Q1