Stocks in News: कमाई की कर लें पूरी तैयारी; खबरों के चलते इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन, देखें पूरी लिस्ट
Stocks in News: आज खबरों के दम पर फोकस में रहने वाले शेयरों में VRL Logistics, BEL, Sun Pharma, Alembic Pharma, Paytm समेत Rites शामिल हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मजबूत शुरुआत होने के संकेत हैं. क्योंकि SGX Nifty की दमदार शुरुआत हुई है. ऐसे में खबरों के दम पर स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की मजबूती में जोरदार कमाई करना चाहते हैं तो इंट्राडे के लिए लिस्ट देख लीजिए. आज खबरों के दम पर फोकस में रहने वाले शेयरों में VRL Logistics, BEL, Sun Pharma, Alembic Pharma, Paytm समेत Rites शामिल हैं.
- VRL Logistics- बायबैक बंद होगा, प्राइस 700 रुपए प्रति शेयर
- Kfin technologies & Elin Electronics- 50% लॉक-इन खत्म होगा
- TRAI ने बुलाई बैठक, स्पैम कॉल पर लगाम लगाने पर बैठक में होगी चर्चा
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की शाम 4 बजे मीटिंग, कोरोना को लेकर राज्यों के साथ चर्चा होगी
STT मामले पर वित्त मंत्रालय की सफाई
ऑप्शन में STT 25% बढ़ाया
ऑप्शन में STT प्रति करोड़ रुपए पर ₹5000 से बढ़ाकर ₹6250 किया
ऑप्शन में STT 0.05% से बढ़ाकर 0.0625% किया
STT पर Typo error को सुधारने को लेकर सरकार फिर बिल लाएगी
सरकार फिर से लोकसभा में संशोधन बिल लाएगी
NSE ब्रोकर्स को बड़ी राहत
ट्रांजैक्शन चार्ज में 4% की कमी
1 अप्रैल 2023 से ट्रांजैक्शन चार्ज लागू होगा
NSE ने बढ़ा ट्रांजैक्शन चार्ज वापस लिया
2021 में बढ़ाए गए ट्रांजैक्शन को वापस लिया
Bharat Electronics
कंपनी को भरतीय सेना और नेवी से 4300 Cr का ऑर्डर मिला
भरतीय सेना के लिए 3000 Cr का इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक Warfare सिस्टम्स का ऑर्डर
नेवी को 1300 Cr के घरेलू तैयर फायर कंट्रोल, गन फायर कंट्रल सप्लाई के लिए ऑर्डर
Sun Pharma
Vivaldis Health and Foods में 60% हिस्सा अधिग्रहण के लिए करार
143.30 Cr में 60% हिस्से का अधिग्रहण करेगी
मई के अंत तक अधिग्रहण पूरा होगा
कंपनी भविष्य में शेष 40% हिस्से का भी अधिग्रहण करेगी
Vivaldis Health एनिमल हैल्थकारे सेक्टर में कारोबार करती हैं
Alembic Pharmaceuticals
US FDA ने करखडी स्थित इंजेक्टेबल और ophthalmic फैसिलिटी F-3 में जांच की
फॉर्म-483 के साथ माइनर ऑब्जर्वेशन जारी की
कंपनी का कहना हैं की दोनों ऑब्जर्वेशन डटा इंटीग्रिटी से संबंधित नहीं
US FDA ने 16-24 मार्च के बीच जांच की
ANVISA ने बिना आपत्ती के करखडी API-III फैसिलिटी की GMP जांच पूरी की
56 APIs की जांच को ANVISA ने कोई आपत्ती जारी नहीं की
20-24 मार्च के बीच हुई थी जांच
ANVISA: Brazilian Health Regulatory Agency
One 97 Communications (paytm)
कंपनी ने Payment Aggregator लाइसेंस पर अपडेट दिया है
RBI ने पेटीएम पेमेंट्स सर्विस को फिर से 120 दिन के अंदर आवेदन करने को कहा था
कंपनी को RBI से आवदेन के समय सीमा बढ़ाने के संबंध में लेटर मिला है
लेटर के मुताबिक पेटीएम पेमेंट्स सर्विस ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेशन बिजनेस जारी रख सकती है
सरकार से पेटीएम पेमेंट्स में कंपनी के निवेश के सबंध में अनुमति मिलनी बाकी है
OCL: One 97 Communications Limited
कंपनी ने अपग्रेडेड पेमेंट्स प्लेटफार्म लॉन्च किया
प्लेटफार्म पूरी तरह घरेलु तकनीक द्वारा संचालित
वर्तमान से 10 गुना से अधिक क्षमता संभाल सकता है नया प्लेटफॉर्म
ISGEC Heavy Engineering
महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी से 197.25 Cr का ऑर्डर मिला
चंद्रपुर थर्मल पावर स्टेशन के ESP के रेनोवेशन और मोडर्निज़ेशन के लिए मिला ऑर्डर
ESP -Electrostatic Precipitators
कंपनी ने UCC, USA के साथ Collaboration और लाइसेंसिंग करार किया
भारत में थर्मल पावर प्लांट्स में Ash हैंडलिंग प्रोजेक्ट्स के लिए बोली लगाने करने के लिए करार
Rites
कंपनी को 77 करोड़ का प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी प्रोजेक्ट मिला
असम हेल्थ सिस्टम स्ट्रेंग्थेनिंग प्रोजेक्ट के तहत मिला प्रोजेक्ट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें