खबरों के दम पर इन शेयरों में दिखेगा एक्शन; बाजार खुलने से पहले चेक करें लिस्ट
ये 10 शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखा सकते हैं. इन 10 शेयरों को लेकर मार्केट में अलग-अलग खबर आई है, जिसके बाद ट्रेडिंग के दौरान इन स्टॉक्स में दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks In News: 26 दिसंबर के दिन शेयर बाजार की चाल कैसी रहेगी, ये तो बाजार खुलने के बाद पता चलेगा. लेकिन यहां हम आपको 10 ऐसे शेयरों की लिस्ट बता रहे हैं, जहां आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. ये 10 शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखा सकते हैं. इन 10 शेयरों को लेकर मार्केट में अलग-अलग खबर आई है, जिसके बाद ट्रेडिंग के दौरान इन स्टॉक्स में दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. इन 10 शेयरों की लिस्ट पर ट्रेडर्स और निवेशक की नजर हो सकती है. बाजार में एक्शन के दौरान इन शेयरों में भी दमदार अट्रैक्शन देखने को मिल सकता है. खबरों के लिहाज से इन शेयरों को रडार पर रखा जा सकता है.
इन शेयरों पर रखें नजर
1. Share India Securities
MSE में 59.50 करोड़ रुपए के इक्विटी निवेश को मंजूरी
MSE:Metropolitan Stock Exchange of India Ltd
2. Ceigall India
सब्सिडियरी का NHAI के साथ पंजाब में 981 Cr के रोड प्रोजेक्ट के लिए करार
3. Panacea Biotech & Welspun Corp
Panacea Biotech
UNICEF से bOPV के लिए ~127 Cr का ऑर्डर
bOPV के 11.5 Cr डोज की सप्लाई का ऑर्डर
WELSPUN CORP
सब्सिडियरी को सऊदी अरबिया से कुल Rs. 130 cr के ऑर्डर मिले
Saudi Arabia Estate Infrastrcuture Company और Al Rashid Trading and Contracting से ऑर्डर मिले
4. Gland Pharma
सब्सिडियरी Cenexi को फ्रांस की रेगुलेटरी ANSM से GMP जांच के बाद 10 आपत्तियां जारी
Fontenay facility की 9-19 दिसंबर 2024 के बीच हुई थी जांच
5. BPCL
150 MW सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर
756 Cr की लागत से 2 साल में ऑर्डर को पूरा करेगी
प्रोजेक्ट से ~100 Cr की सालाना आय
NTPC ने 1500 MW प्रोजेक्ट के लिए बोली मंगाई थी
6. Ola Electric Mobility
कंपनी ने खोले 3200 नए स्टोर
कंपनी के कुल 4000 Store हुए
25 दिसंबर को स्टोर पर आए ग्राहकों को कंपनी ने S1 पोर्टफोलियो पर दिया ₹25000 रुपए तक का डिस्काउंट
7. News Clarification
EPACK Durable
सब्सिडियरी में 26% हिस्सा खरीदने की योजना बनी रही है चीन की एक टॉप TV Company
खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि फिलहाल खरीद से जुड़ी बातचीत प्राथमिक दौर में है
कंपनी जब भी आवश्यक होगा डिस्क्लोजर फाइल करेगी
Amber Enterprises
सब्सिडियरी के IPO से जुड़ी खबर पर बयान
अलग-अलग रणनीतिक अवसरों का मूल्यांकन करते हैं
8. ULTRATECH CEMENT
India Cements में 32.72% हिस्से का अधिग्रहण पूरा किया (10.13 Cr शेयर)
कंपनी की हिस्सेदारी 22.77% से बढ़कर 55.49% हुई
9. NALCO
ओडिशा में कोल खनन के लिए करार
उत्कल-D, उत्कल- E कोल ब्लॉक के लिए करार
10. Spicejet/Indigo (Reports)
DGCA भारतीय एयरलाइन कंपनियों को नए रूट पर Wet Leased Plane का इस्तेमाल करने दे सकती हैं
Indigo और Spicejet को सबसे ज्यादा फायदा
Indigo (Reports)
Norse Atlantic Airways के साथ 6 Boeing 787-9 Dreamliners को wet-lease करने की बातचीत कर रही
long-haul international फ्लाइट के लिए एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल