Stocks in News: आज Go Fashion, R Systems, PNB और LIC के शेयरों पर बनाकर रखें नजर, इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन
Stocks in News: पंजाब नेशनल बैंक को UTI म्यूचुअल फंड में 15.22 फीसदी की पूरी हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी मिल गई. Go Fashion और Ethos लिमिटेड में आज 6 महीने का एंकर लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है.
Stocks in News: आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है. आज के महत्वपू्र्ण इवेंट की बात करें तो आज प्री बजट मीटिंग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्यों के वित्त मंत्रियों संग बैठक करेंगी. इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI की आज बोर्ड बैठक भी होने वाली है. Go Fashion और Ethos लिमिटेड में आज 6 महीने का एंकर लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है.
Adani Enterprises फंड जुटाने पर लेगी फैसला
IEX यानी इंडियन एनर्जी एक्सचेंज की बायबैक को लेकर बोर्ड बैठक होने वाली है. Adani Enterprises फंड जुटाने को लेकर बोर्ड की बैठक करेगी. R Systems की डी लिस्टिंग को लेकर बोर्ड बैठक होने वाली है.
महा सीमलेस का आज बोनस शेयर एक्स डेट
डिविडेंड एक्सडेट की बात करें तो Maharashtra Seamless की तरफ से बोनस शेयर इश्यू करने को लेकर आज एक्स डेट है. Fino Payments बैंक में प्राइस बैंड 20 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दिया गया है. GSPL का प्राइस बैंड 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है.
PNB को हिस्सेदारी बेचने की मिली अनुमति
पंजाब नेशनल बैंक को UTI AMC में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की सरकार से अनुमति मिल गई है. पीएनबी के पास 15.22 फीसदी हिस्सेदारी है. Oberoi Realty ने 360 वेस्ट प्रोजेक्ट के अधिग्रहण पर सफाई दी है. 1 दिसंबर को EGM बैठक होगी.
LIC 40 हजार करोड़ से ज्यादा मुनाफा बुक करेगी
LIC के चेयरमैन ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी शेयर बेचकर 40180 करोड़ का मुनाफा बुक करेगी. अगले दो सालों में नॉन पार्टिसिपेंट बिजनेस का बिजनेस शेयर 9 फीसदी से बढ़ाकर 13 फीसदी करने की है.
Zee Business लाइव टीवी