Stocks In News: शेयर बाजार में ग्लोबल बाजारों के चलते तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. एक्शन के चलते शेयर बाजार में कई स्टॉक्स में भी तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. यहां 10 ऐसे शेयरों की लिस्ट तैयार की गई है, जहां खबरों के चलते दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ये 10 शेयर खबरों के दम पर निवेशकों की रडार पर रह सकते हैं. बता दें कि खबरों के दम पर ये 10 शेयर तगड़े एक्शन के साथ ट्रेड कर सकते हैं. ट्रेडर्स हो या निवेशक, इन्हें इन 10 शेयरों पर नजर रखने की जरूरत है. ये 10 शेयरों की लिस्ट पर निवेशक अपनी नजर बनाकर रख सकते हैं. शेयर बाजार की चाल कैसी भी हो, इन 10 शेयरों को रडार पर रखा जा सकता है. 

10 शेयरों की लिस्ट तैयार 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. E-pack Durables 

चीन की Hisense कंपनी की सब्सिडियरी में 26% हिस्सा खरीद सकती हैं: reports   

सब्सिडियरी Epack Manufacturing Technologies में हिस्सा खरीद ने की बातचीत कर रही  

 

2. PG Electroplast 

कंपनी और व्हर्लपूल ने मिलकर व्हर्लपूल ब्रांडेड सेमि-आटोमेटिक वाशिंग मशीन के कॉन्ट्रैक्ट उत्पादन के लिए करार किया   

 

3. Yatharth Hospital + Zaggle Prepaid Ocean Services   

Yatharth Hospital 

कंपनी की QIP इश्यू  बांध  

इश्यू प्राइस - 595 रुपए (4.98% फ्लोर प्राइस से डिस्काउंट पर)

1.05cr शेयर्स इश्यू कर 625 करोड़ जुटाए 

Zaggle Prepaid Ocean Services 

कंपनी का QIP कल बंद हुआ   

`523.20/शेयर पर 1.13 करोड़ शेयर जारी करने को मंजूरी   

QIBs include- Bank of India, Societe Generale, ICICI Pru Fund, Nuvama Fund 

 

4. Protean eGov/Alankit   

Alankit ने प्रोटीन eGov के साथ केस सेटल किया      

Protean eGov के `68.5 crore के क्लेम को Alankit ने `38.06 करोड़ में सेटल किया 

 

5. Telecom stocks

TRAI ने ग्राहकों के हित में बड़ा फैसला लिया  

टेलीकॉम कंपनियों को 10 रुपए का रिचार्ज रखना होगा  

वॉयस कॉल और SMS के लिए स्पेशल टैरिफ वाउचर रखने : TRAI  

90 की बजाय 365 दिन होगी वैधता 

 

6. Prestige Estate/ Valore Estate 

 

दोनों कंपनिया और RC ग्रुप मुंबई के सबसे बड़े रेडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए बातचीत कर रही: reports   

19 हाउसिंग सोसाइटी के रेडेवलपमेंट के लिए बातचीत  

`7000 करोड़ के अनुमानित GDV 

 

7. Aurionpro Solutions 

  

कंपनी ने यूरोप में एंट्री ली  

पेरिस की Fenixys नाम की कंसल्टिंग कंपनी का अधिग्रहण किया  

88 करोड़ में अधिग्रहण करेगी 

 

8. Royal Orchid Hotels   

प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ 2025 को देखते हुए Regenta Evolife Dome City, a unique upscale resort complex खोलने की तैयारी   

3 महीने के लिए एक्सक्लूसिव pop-up रिसोर्ट खोलेंगे 

 

9. Oberoi Realty  

Alibaug, महाराष्ट्र में 81.05 acres  ke लैंड डेवेलोपमेंट करार किया  

8.6 एकर के ज़मीन पर 5 स्टार होटल डेवेलोप करेगी   

बचे हुए 72.45 एकर पर 150 हाई रेजिडेंशियल विला बनाएगी 

   

10. Sagility India  

JP Morgan ने Overweight रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की, लक्ष्य: `54