Stocks In News: शेयर बाजार में एक्शन दिखाने वाले 10 ऐसे स्टॉक्स की लिस्ट तैयार है, जहां तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. ये शेयर खबरों वाले शेयर हैं, जहां न्यूज के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है. इसमें स्टील स्टॉक्स, डालमिया भारत, सुरक्षा डायग्नोस्टिक, वेदांता समेत कई सारे शेयर शामिल हैं. ये शेयर खबरों के लिहाज से आज (23 दिसंबर) को तगड़ा एक्शन दिखा सकते हैं. ग्लोबल बाजारों से मिल रहे संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार कैसे खुलेंगे और बाजार की चाल कैसी रहेगी? ये तो मार्केट खुलने के बाद ही पता चलेगा लेकिन ये 10 शेयर ऐसे हैं, जहां खबरों के दम पर तगड़ा एक्शन दिख सकता है. 

खबरों वाले 10 शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. Steel stocks 

स्टील इम्पोर्ट बढ़ने से ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी  

DGTR ने एंटी-डंपिंग इन्वेस्टीगेशन के लिए नोटिफिकेशन दिया 

2. Dalmia Bharat 

प्रेसिडेंट-चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर राजीव बंसल ने इस्तीफा दिया  

कंपनी के बाहर मौकों के लिए इस्तीफा दिया 

 

3. Suraksha Diagnostic 

Good results  

REVENUE ~67 Cr Vs ~60 Cr (UP 11.67%)  

EBITDA ~23.2 Cr Vs ~20.78 Cr (UP 11.65%)  

MARGIN 34.74% Vs 34.64% (UP)  

PROFIT ~10.30 Cr Vs ~8.4 Cr (UP 22.62%) 

 

4. PVRInox, Dr Lal Path Labs, Atul 

मार्च सीरीज से PVR, IPCA, Dr Lalpath, Bata और Atul समेत 16 शेयर F&O से होंगे बाहर 

28 फरवरी से इन शेयरों में नहीं  होंगे नए कॉन्ट्रैक्ट 

 

5. CAR TRADE + LANDMARK CARS+POPULAR VEHICLES  

यूज्ड गाडियां के साथ EV पर बढ़ा GST  

सेकेंड हैंड गाड़ियों पर GST 12% बढ़कर 18%  

बिजनेस पर्पज के लिए यूज्ड कारों को खरीदने और बेचने पर ही GST के रेट्स बढ़ाए गए हैं जिसमें EV भी शामिल  

6. ULTRATECH CEMENT LTD/INDIA CEMENTS LTD  

CCI ने Ultratech cement को India Cement के अधिग्रहण की मंजूरी दी  

बिना शर्त के प्राइमरी अधिग्रहण के लिए CCI से मंजूरी  

प्रोमोटर्स से 32.72% हिस्से का अधिग्रहण, 26% का ओपन ऑफर मंजूर  

पब्लिक शेयरहोल्डर्स के लिए ~390/Sh का ओपन ऑफर 

 

7. Mazagon Dock + L&T 

Mazagon Dock  

ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर  

Mazagon Dock को लेकर खबर  

MDL दिसंबर 2024 से पहले 2 डिस्ट्रॉयर शिप कमीशन करेगी  

⁠Surat P15B डिस्ट्रॉयर, Nilgiri P17A फ्रिगेट का कमीशन  

ज़ी बिज़नेस ने 21 अक्टूबर 2024 को खबर दिखाई थी 

 

L&T 

Zee business की खबर पर मुहर  

भारतीय थल सेना के लिये L&T बनाएगा K-9 Vajra सेल्फ प्रोपेल्ड हॉवित्ज़र गन 

7,629 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट सिग्न किया 

25 Nov को बताया था 

 

8. Vedanta Limited  

बेस मेटल यूनिट को अलग नहीं करने की योजना  

दूसरे डीमर्जर पर कोई असर नहीं पड़ेगा 

 

9. AUROBINDO PHARMA  

स्टेप डाउन सब्सिडियरी CuraTeQ Biologics को UK ड्रग रेगुलेटरी MHRA से कैंसर की दवा Bevqolva बेचने को मंजूरी 

 

10. KOPRAN LTD  + PROTEAN EGOV TECH  

KOPRAN  

प्रोमोटर Mridula Somani ने 17.65 Lk शेयर खरीदे (3.66%)  

हिस्सेदारी 1.80% से बढ़कर 5.46% हुई  

18 दिसंबर को सौदा हुआ 

PROTEAN EGOV TECH  

ISHARES CYBERSECURITY और TECH ETF ने 4.51 LK शेयर (1.1%) 1999.11 रुपए प्रति शेयर के भाव पर खरीदें