Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार (10 दिसंबर) को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत आ रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में दिसंबर की शुरुआत लाइफ हाई के साथ हुई है लेकिन सोमवार को वहां बड़ी मुनाफावसूली भी दिखाई दी. आज गिफ्ट निफ्टी 50 अंक ऊपर 24,750 के आसपास दिखाई दे रहा है. एशियाई बाजारों में निक्केई 200 अंक मजबूत था. कल बाजार में दायरे में कारोबार दिखा था, FIIs की ओर से भी बड़ी बिकवाली आई, तो ऐसे में आज के कारोबार पर खास नजर इस लिहाज से भी रहेगी कि बाजार दो महीनों की गिरावट की बाद अब स्थिर होना जारी रखते हैं या नहीं. इस बीच ट्रेडर्स और बाजार की नजर रहेगी ट्रिगर वाले शेयरों पर. ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. ब्लॉक डील, खबरों, बिजनेस अपडेट के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के इवेंट

IGL: Board to consider Bonus Issue 

Shriram Asset Management: Board meet to consider fund raising 

खबरों वाले शेयर

Syngene (LTP: 868) 

ब्लॉक डील के जरिए 2% हिस्से का सौदा संभव 

Biocon ब्लॉक डील के जरिए 2% हिस्सा बेचेगी 

ब्लॉक डील का कुल आकार ~640 Cr 

~825/Sh का फ्लोर प्राइस, 5% डिस्काउंट 

ब्लॉक डील के जरिए 80 Lk शेयरों का सौदा संभव 

 

BHARAT ELECTRONICS LTD 

~634 Cr के अतिरिक्त ऑर्डर मिले 

8 नवंबर के बाद ~634 Cr के ऑर्डर 

FY24-25 में अबतक ~8828 Cr ऑर्डर मिले 

आकाश मिसाइल प्रणाली के रखरखाव, गन टेलिस्कोपिक साइट, संचार उपकरण, जैमर, EVM के ऑर्डर शामिल 

 

Vodafone Idea Ltd 

इक्विटी के जरिए ~1980 Cr जुटाएगी 

प्रेफरेंशियल आधार पर 175.5 Cr शेयर जारी होंगे 

~11.28/Sh के इश्यू प्राइस पर जारी करने को मंजूरी 

Omega Telecom, Usha Martin Telematics को जारी करेगी 

Omega Telecom को ~1280 Cr के शेयर जारी होंगे 

Usha Martin Telematics को ~700 Cr के शेयर जारी होंगे 

7 जनवरी को EOGM से मंजूरी लेगी 

Omega Telecom की हिस्सेदारी 0.40% से बढ़कर 1.98% होगी 

Usha Martin Telematics की हिस्सेदारी 0.13% से बढ़कर 1.00% होगी 

 

Bhaarat Forge (CMP: 1363) 

कल QIP बंद हुआ 

इशू प्राइस- 1,320/ शेयर (3.2% discount) 

QIP के ज़रिये 1650 करोड़ जुटाए 

QIBs include-ICICI Funds, HDFC Life Funds, Aditya Birla sun life funds, Mirae asset funds etc 

 

GE T&D 

Sterlite Power से 400 करोड़ का आर्डर मिला 

2 साल  के लिए 765KV Power Transformers & Reactors के सप्लाई के लिए आर्डर 

 

Railtel 

Haryana State Electronics Development से 24.5 करोड़ का आर्डर मिला 

CAMC के लिए आर्डर मिला 

 

JSW STEEL LTD 

नवंबर में कंसो क्रूड स्टील उत्पादन 5% बढ़ा (YoY) 

कंसो क्रूड स्टील उत्पादन 5% बढ़कर 23.23 Lk टन (YoY) 

घरेलू ऑपरेशन से उत्पादन 7% बढ़कर 22.53 Lk टन (YoY) 

 

ICICI Prudential Life Insurance Company Ltd 

नवंबर में APE ग्रोथ 54.8% (YoY) 

नवंबर में न्यू बिजनेस प्रीमियम ग्रोथ 149.6% (YoY 

 

BAJAJ FINSERV  

Bajaj Allianz GIC 

नवंबर में ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम आय ~1365 Cr 

 

IRB INFRASTRUCTURE DEVELOPERS LTD 

नवंबर में कुल टोल आय 22.65% बढ़ी (YoY) 

कुल टोल आय ~437 Cr से बढ़कर ~536 Cr (YoY) 

 

IRB InvIT Fund 

नवंबर में ग्रॉस टोल आय ~81 Cr से बढ़कर `82.6 Cr (YoY) 

 

Metropolis Healthcare Ltd 

Core Diagnostics के अधिग्रहण को बोर्ड मंजूरी 

Core Diagnostics (Mauritius) से ~247 Cr में सौदा 

करार से 60 दिनों में सौदा पूरा होगा 

~136 Cr कैश, ~111 Cr के शेयर स्वैप में सौदा 

55% कैश, 45% शेयर स्वैप होंगे 

 

ANDHRA SUGARS LTD 

शुगर फैक्ट्री इलाके में गन्ने की खेती नहीं होगी 

गन्ना किसानों ने रोपाई नहीं करने का फैसला किया 

FY25-26 के लिए प्लांट नहीं चलाने का प्रस्ताव 

 

TATA MOTORS 

PV,EV पोर्टफोलियो की कीमत में 3% तक बढ़ेगी 

1 जनवरी से कीमत में बढ़ोतरी का फैसला 

 

Bajaj Healthcare Lt 

UK/EU की कंपनी के साथ CDMO करार 

15 नई APIs के लिए डिफिनिट CDMO करार 

 

PENNAR INDUSTRIES LTD 

JV करार करने पर 12 दिसंबर को विचार करेगी 

कारोबार बढ़ाने पर दूसरे मुद्दों पर भी विचार 

 

Samhi Hotels Ltd 

Holding Inn Express नाम के तहत होटल शुरू 

ग्रेटर नोएडा में 133 कमरे का होटल खुला 

लंबी अवधि के करार के तहत IHG संचालन करेगी 

 

NHPC 

12 दिसंबर को बोर्ड की बैठक 

2025 के Borrowing योजना की समिक्षा करेगी 

2600 करोड़ की पूंजी जुटाने पर विचार 

 

NACL Industries 

12 दिसंबर को बोर्ड बैठक में फण्ड जुटाने पर विचार 

 

Lemon Tree Hotels  

Mirik, पश्चिम बंगाल में नए होटल के लिए लाइसेंस करार किया 

FY28 में होटल की शुरुआत होगी 

 

Datamatics 

सब्सिडियरी Lumina Datamatics,  TNQ pvt ltd मे 100% हिस्सेदारी खरीदेगी 

दो चरणो मे खरीदेगी हिस्सेदारी 

31 दिसंबर 2024 तक 80% हिस्सेदारी 336 करोड़ मे खरीदेगी

Promoter/Fund Action 

Suraksha Diagnostic Ltd 

Nippon Life India Trustee ने 28.12 Lk शेयर खरीदे (5.4%) 

ओपन मार्केट के जरिए 5 दिसंबर को सौदा 

 

GOLDIAM INTERNATIONAL LTD 

Rashesh M Bhansali ने 10 Lk शेयर बेचे (0.94%) 

हिस्सेदारी 42.04% से घटकर 41.10% हुई 

ओपन मार्केट के जरिए 6 & 9 दिसंबर को सौदा 

 

BERGER PAINTS INDIA LTD 

Nalanda India Fund ने 20 Lk शेयर बेचे (0.17%) 

हिस्सेदारी 4.28 Cr से घटकर 4.08 Cr शेयरों की हुई 

एक्सचेंज के जरिए 2 दिसंबर को सौदा 

Bulk and Block Deals 

UPL 

Sell 

Vanguard sold 15.14lakh shares at 176.79/share 

Total Sell Size: 26.77cr 

 

Greaves Ltd  

KEDIA SECURITIES Pvt LTD bought 12 Lakh shares at 208.87/shares 

Buy Size 25.06cr