TCS, Delta Corp, Bank of Baroda, MCX, IRFC के शेयरों में रहेगी हलचल, नतीजों और खबरों का दिखेगा एक्शन
Stocks in News: Q2 बिजनेस अपडेट के बाद नतीजों के दम पर एक्शन दिखाने के चुनिंदा शेयर तैयार हैं. TCS, Delta Corp जैसी कंपनियां आज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी. इसके अलावा खबरों वाले शेयर भी फोकस में रहेंगे.
Stocks in News: शेयर बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते खरीदारी दर्ज की जा सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. Q2 बिजनेस अपडेट के बाद नतीजों के दम पर एक्शन दिखाने के चुनिंदा शेयर तैयार हैं. TCS, Delta Corp जैसी कंपनियां आज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी. इसके अलावा खबरों वाले शेयर भी फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में THERMAX, NCL INDUSTRIES, BAJAJ AUTO, BANK OF BARODA, PFC, REC, IRFC, IFCI, MCX, Medplus Health, Nuvama Wealth Management, Shakti Pumps, KPI Green Energy, Plastiblends India, Samhi Hotels, Signature Global, Zaggle Prepaid Ocean services शामिल हैं.
आज आएंगे नतीजे
TCS, Delta Corp, Plastiblends India, Samhi Hotels, Signature Global, Zaggle Prepaid Ocean services
TCS-बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ बायबैक पर विचार
KPI Green Energy-बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Shakti Pumps- बोर्ड बैठक में सब्सिडियरी शक्ति ई.वी मोबिलिटी में 114 करोड़ के निवेश पर विचार
Medplus Health- बोर्ड बैठक में पूंजी जुटाने पर विचार
Nuvama Wealth Management-Will be transferred from trade for trade segment to rolling segment
Cabinet likely at @10.30 am
MCX
ज़ी बिज़नेस की खबर पर फिर मुहर
16 अक्टूबर से नये टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म पर शिफ्ट होगा
ज़ी बिज़नेस ने सबसे पहले दी थी अगले हफ्ते शिफ्ट होने की खबर
PFC/REC/IRFC/IFCI
सरकारी NBFCs पर भी RBI का PCA फ्रेमवर्क लागू होगा
1 अक्टूबर 2024 से सरकारी NBFCs के लिए फ्रेमवर्क लागू होगा
PCA: Prompt Corrective Action
BANK OF BARODA
RBI ने ‘BOB वर्ल्ड' मोबाइल ऐप पर नए ग्राहक जोड़ने पर प्रतिबंध लगाया
ग्राहकों के अप्प पर ऑनबोर्डिंग को लेकर सुपरवाइजरी चिंताएं है
RBI की कार्रवाई पर बैंक ऑफ बड़ौदा का बयान
बैंक कि किसी भी सेवा का existing customer पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
Bob World पूरी तरह से सिक्योर प्लैटफ़ॉर्म है
'BOB World' पर कार्रवाई से दूसरे डिजिटल सेवा पर असर नहीं
ऐप की कमियों को दूर करने के लिए कदम उठाएंगे
कमियों को दूर करने के लिए RBI से साथ मिलकर काम करेंगे
बैंक के बिजनेस और ग्रोथ प्लान पर कोई असर नहीं
BAJAJ AUTO
कंपनी और Triumph मोटरसाइकिल ने भारत में Scrambler 400X की कीमत reveal किया
Scrambler 400X की शुरुआती कीमत ~2.63 Lk
कंपनी ने पुणे के नजदीक चाकन में जमीन को लीज पर लिया
7.63 लाख स्क्वायर मीटर जमीन `53 Cr में लीज पर लिया
NCL INDUSTRIES ~Q2 अपडेट
सीमेंट बिक्री 11% बढ़कर 6.69 Lk MT (YoY)
सीमेंट प्रोडक्शन 9% बढ़कर 6.59 Lk MT (YoY)
सीमेंट बोर्ड्स की बिक्री 9% बढ़कर 20,239 MT (YoY)
सीमेंट बोर्ड्स प्रोडक्शन 12% बढ़कर 21,509 MT (YoY)
THERMAX
बॉम्बे हाई कोर्ट ने ग्राहक को अर्बीट्रल अवार्ड देने पर रोक लगा दी है
कंपनी को ₹218.45 करोड़ अभी जमा करने होंगे
फाइनल हियरिंग के बाद ही तय होगा की ग्राहक को अवार्ड दिया जाये या नहीं
अर्बीट्रल ट्रिब्यूनल के आर्डर पर कंपनी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की थी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें