आज Tata Motors, TCS, ल्युपिन, IRB इन्फ्रा जैसे स्टॉक्स में कमाई के मौके, पढ़िए पूरी डीटेल
Stocks in News: खबरों के दम पर आज Tata Motors, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, ल्युपिन और IRB इन्फ्रा जैसे स्टॉक्स में कमाई के मौके हैं. टाटा मोटर्स ने सेल नंबर्स जारी किए हैं, जबकि दिसंबर तिमाही के लिए TCS ने रिजल्ट का ऐलान किया है.
Stocks in News: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह मिलाजुला रहा. इसके साथ ही रिजल्ट सीजन की शुरुआत हो चुकी है. SGX Nifty में मामूली गिरावट है जो बाजार पर दबाव की तरफ इशारा कर रहा है. आज फेडरल प्रमुख जेरोम पॉवेल एक पब्लिक इवेंट में शामिल होंगे. उनके बयान पर नजर रहेगी. सोना 8 महीने की ऊंचाई पर है, जबकि डॉलर इंडेक्स 7 महीने के निचले स्तर पर है. खबरों के दम पर आज किन स्टॉक्स और सेक्टर्स में एक्शन दिखेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट वरुण दूबे.
TCS का रिजल्ट कैसा रहा?
TCS रिजल्ट की बात करें तो इनकम में 10.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मार्जिन बाजार के अनुमान से कम रहा. दिसंबर तिमाही में कंपनी का मार्जिन 24.5 फीसदी रहा जो सितंबर तिमाही में 24 फीसदी था. प्रॉफिट में भी 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 10846 करोड़ का रहा. बाजार का अनुमान 11270 करोड़ का था. एट्रिशन रेट अभी भी 21.3 फीसदी है. कुल डिविडेंड 75 रुपए का है.
📍आज Indiabulls Enterprises, TATA MOTORS और LUPIN समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 10, 2023
✅बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में..
@Neha_1007 @VarunDubey85 #AnilSinghvi #StockMarket
📺#ZeeBusiness👉 https://t.co/wGSCFettZL pic.twitter.com/lWKdek7BTJ
TCS को लेकर ब्रोकरेज टारगेट
ब्रोकरेज की बात करें तो Bernstein ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग और 3840 रुपए का टारगेट दिया है. जेपी मॉर्गन ने अंडरवेट की रेटिंग दी और 3000 रुपए का टारगेट दिया है. अभी यह स्टॉक 3320 रुपए के स्तर पर है. सिटी ने बिकवाली की सलाह दी है और टारगेट 2990 रुपए का दिया है. मार्गन स्टैनली ने इक्वल वेट की रेटिंग दी है और 3350 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज की राय मिक्स्ड है.
Tata Motors पर रखें नजर
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Tata Motors ने सेल्स के नंबर जारी किए हैं. ग्लोबल सेल्स में 13 फीसदी की तेजी है. JLR के होलसेल नंबर में भी 15 फीसदी की तेजी आई है. ब्रोकरेज की बात करें तो इस स्टॉक को लेकर काफी बुलिश हैं. CLSA ने खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 512 रुपए का है. मार्गन स्टैनली ने 502 रुपए का टारगेट और ओवरवेट रेटिंग दी है. जेपी मॉर्गन ने न्यूट्रल रेटिंग दी है और 400 रुपए का टारगेट दिया है.
IRB Infra, Lupin में मौके
इसके अलावा IRB Infra पर नजर रखें, क्योंकि दिसंबर महीने में टोल कलेक्शन में 18.2 फीसदी की तेजी आई. Star Health पर नजर रखें क्योंकि कुल ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम इनकम में 13 फीसदी की तेजी आई है. Lupin को स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी मिली है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:47 AM IST