बाजार खुलते ही ये स्टॉक्स दिखाएंगे एक्शन, तैयार कर लें लिस्ट; इंट्राडे में होगी तगड़ी कमाई!
Stocks in News: शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते नरमी आ सकती है. इससे पहले लगातार 4 दिनों से तेजी दर्ज की रही थी. बाजार के उतार-चढ़ाव में आज चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे.
Stocks in News: शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते नरमी आ सकती है. इससे पहले लगातार 4 दिनों से तेजी दर्ज की रही थी. बाजार के उतार-चढ़ाव में आज चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे, जोकि खबरों के दम पर एक्शन दिखा सकते हैं. इसमें Nazara Tech, GSFC, FORCE MOTORS, TCS, Tata Motors, Tata Consumer Products, SBI Life, HDFC Life, ICICI Life insurance, Star Health, Paytm, TVS MOTOR, J.K.CEMENT के शेयर शामिल हैं. इसके अलावा Jupiter Life IPO में पैसा लगाने का दूसरा दिन है.
- Nazara Technologies-बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
- TVS Holdings-will be transferred from trade for trade segment to rolling segment
- 2023 Tata Nexon EV facelift
Ex Date:
GSFC: Dividend Rs.10
Ratnaveer Precision IPO Final Update
Total: 93.9x
QIB: 133x
NII: 135x
Retail: 54x
Jupiter Life IPO Day 2
TRENDING NOW
Total: 0.90x
QIB: 0.01x
NII: 1.49x
Retail: 1.17x
FORCE MOTORS LTD
अगस्त में कुल घरेलू बिक्री 1,183 यूनिट्स से बढ़कर 2,601 यूनिट्स (YoY), +120%
अगस्त में कुल EXPORTS बिक्री 414 यूनिट्स से बढ़कर 675 यूनिट्स (YoY), +63%
TCS/Tata Motors
कंपनी ने JLR के डिजिटल यूनिट के साथ स्ट्रैटेजिक करार किया
भविष्य की जरुरतों के हिसाब से क्लाइंट्स को डिजिटल सेवा देने के लिए करार किया
अगले पांच साल के लिए £80 करोड़ का करार किया गया
Tata Consumer Products
रॉयटर्स में आई खबर पर कंपनी की सफाई
खबर थी, 'India’s Tata seeks control of Haldiram’s, snack maker wants $10 billion valuation"
कंपनी ने सफाई दी कि इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है
साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि इस संबंध में उसे कोई जानकारी नहीं है..जिसे एक्सचेंज से साझा किया जाए
इस खबर से कंपनी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
🌀📢Nazara Technologies, TVS Holdings, Tata Consumer Products समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 7, 2023
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@ArmanNahar #StocksInFocus #StocksToTrade pic.twitter.com/7tpMOft4DI
SBI Life/HDFC Life/ICICI Life insurance/Lombard/Star Health
IRDAI
अस्पतालों और बीमा कंपनियों के बीच 100% कैशलेस सेटलमेंट की तैयारी
नेशनल हेल्थ एक्सचेंज के जरिए अस्पतालों और बीमा कंपनियों को जोड़ने पर काम शुरू
IRDAI की कोशिश कि सारे क्लेम सेटलमेंट कैशलेस हों
IRDAI Chairman Debashish Panda Says at GFF
कोई regulatory approval की ज़रूरत नहीं है नये for Insurance product लांच करने के लिये
Paytm
PAYTM ने इंश्योरेंस कारोबार में उतरने की योजना टाली
फाइनेंशियल सर्विसेस में उतरने की योजना नहीं
PAYTM का फोकस पेमेंट, क्रेडिट डिस्बर्समेंट पर
QBE रहेजा इंश्योरेंस को खरीदने की योजना थी
PAYTM इंश्योरेंस लाइसेंस लेने की योजना थी
TVS MOTOR
कंपनी ने नई स्पोर्ट्स TVS Apache RTR 310 लॉन्च किया
शुरुआती कीमत ₹2.43 Lk
J.K.CEMENT LTD.
कंपनी में कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने 0.0679% हिस्सेदारी खरीदी
हिस्सेदारी 4.9623% से बढ़कर 5.0302% हुई
ओपन मार्केट के जरिए 4 सितंबर को हिस्सेदारी खरीदी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:55 AM IST