Stocks in News: शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन नरमी देखने को मिल सकती है. बाजार में कमजोरी की वजह ग्लोबल संकेत हैं. US FED के फैसले से ग्लोबल मार्केट में चौतरफा बिकवाली दर्ज की जा रही. बाजार की हलचल में खबरों वाले चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. इसमें RR Kabel, Tarsons Products, EXIDE IND, APOLLO TYRES, BIOCON, CIPLA, INFOSYS, SHEELA FOAM, SJVN, Berger Paints, BSE के शेयर शामिल हैं. इसके अलावा Sai Silk और Signature global IPO में निवेश का भी मौका है. दोनों पब्लिक इश्यू कल बंद हो जाएंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SEBI Board meeting today 

BSE - Buyback to open (Period- 21-27 Sept, no of shares 34.70 lakhs, Price: 1080, Tender offer)- (LTP:1202) 

Berger Paints-Adjustment will be made in all F&O Contracts owing to Bonus issue of 1:5 at closing  

EMS IPO Listing 

Issue Price -211

Issue size-321cr

OFS- 175cr 

Subscription- 76.21x

Ex Date:     

PFC- Bonus issue of 1:4 

Yatra Online IPO

Total 1.66x 

QIB 2.10x 

NII 0.43x 

Retail 2.19x   

Sai Silk IPO DAY 1 UPDATE

Total 0.07x 

QIB 0.0x 

NII 0.04x 

Retail 0.12x   

Signature global IPO Day 1 update

Total 0.57x 

QIB 0x 

NII 1.5x 

Retail 0.97x 

SJVN Ltd

सरकार SJVN में 2.46% तक हिस्सा बेचेगी 

OFS के जरिए हिस्सा बेचेगी सरकार 

OFS के लिए फ्लोर प्राइस ~69/Sh तय 

मौजूदा भाव से OFS 16% के डिस्काउंट पर  

सरकार OFS में ओवरसब्सक्रिप्शन का विकल्प रखेगी 

ओवरसब्सक्रिप्शन पर 2.46% अतिरिक्त हिस्सा बेचेगी 

Total OFS 4.9% 

OFS नॉन रिटेल निवेशकों के लिए आज से खुलेगा 

रिटेल निवेशकों के लिए कल से खुलेगा 

फंड जुटाने पर 23 सितंबर को बोर्ड बैठक में विचार 

परिसंपत्तियों के प्रतिभूतिकरण ( Securitization of Assets) के जरिए फंड जुटाने पर विचार   

SHEELA FOAM

Sep 20 से खुला QIP 

QIP के लिए फ्लोर प्राइस ~1133.99/शेयर को मंजूरी दी 

मौजूदा भाव से 3% के डिस्काउंट पर 

Sep 25 को बोर्ड बैठक में होगी इशू प्राइस तय 

INFOSYS LTD 

इंफोसिस और NVIDIA ने करार किया 

जेनेरेटिव AI, सॉल्यूशंस के लिए दोनों का करार 

इंफोसिस NVIDIA सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाएगी 

50 हजार कर्मचारियों को ट्रेनिंग देगी इंफोसिस 

NVIDIA AI टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग देगी इंफोसिस 

CIPLA LTD 

कंपनी की सब्सिडियरी InvaGen Pharmaceuticals Inc. के मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में USFDA की जांच पूरी 

जांच के बाद InvaGen को Form 483 के साथ 5 आपत्तियां जारी 

11 सितंबर से 19 सितंबर के बीच हुई जांच 

कोई भी repeat or data integrity (DI) observations नहीं 

जांच cGMP और PAI से जुड़ा हुआ था  

BIOCON LTD 

YESAFILI दवा को यूरोपियन कमीशन से बिक्री की मंजूरी 

सब्सिडियरी बायोकॉन बायोलॉजिक्स लि. को मिली मंजूरी 

Aflibercept की EU ब्रांड सेल दिसंबर 2022 के अंत तक $180 Cr रही (Rs.15000cr) 

Note: aflibercept की बायोसिमिलर है YESAFILI

YESAFILI को जुलाई में यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी से मानव के उपयोग के लिए मंजूरी मिली थी 

इसके बाद ही यूरोपियन कमीनशन ने मंजूरी दी है 

आंखों से जुड़ी बीमारी के इलाज में दवा का इस्तेमाल (डायबिटीज के चलते दिखने में दिक्कत होने की स्थिति में भी दवा कारगर) 

APOLLO TYRES LTD 

लिमडा (गुजरात) की Bias, OTR टायर प्रोडक्शन फैसिलिटी में उत्पादन ठप 

मजदूरों के लॉन्ग-टर्म सेटलमेंट एग्रीमेंट रिन्यूअल करने की मांग के चलते ठप्प 

प्रबंधन का मजदूर यूनियन के साथ समझौते पर बातचीत जारी 

कंपनी हालात पर नजर बनाए हुए है   

EXIDE INDUSTRIES LTD 

एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस  में ~124.99 Cr का निवेश किया 

सब्सिडियरी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस  में इक्विटी के बदले निवेश किया 

बैटरी सेल्स के निर्माण कारोबार से जुड़ी है एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस 

निवेश के बदले 4.03 Cr शेयर आवंटित किए गए

Bulk Deal

RR Kabel 

Buyer 

Norges Bank of Account of The Government Pension Fund Global bought 20 lakh shares at Rs 1180 per share 

Size Bought: 236 Cr 

Tarsons Products 

Buyer 

Plutus Wealth Management bought 17.4 lakh shares (3.27%) at Rs 530 per share 

Size Bought: 92.22 Cr 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें