ग्लोबल मार्केट में तेज गिरावट के बीच इन 10 शेयरों में रखें नजर! खबरों के लिहाज से दिखेगा तगड़ा एक्शन
शेयर बाजार में 19 दिसंबर को तगड़े एक्शन देखने की उम्मीद है. ग्लोबल बाजारों से मिल रहे संकेत के बीच भारतीय शेयर बाजार कैसे खुलेंगे, इस पर सभी की नजर रहेगी. लेकिन यहां हम 10 शेयरों की लिस्ट बता रहे हैं, जहां आज तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks In News: ग्लोबल बाजारों से तेज गिरावट के संकेत मिल रहे हैं. ग्लोबल बाजारों में बुधवार रात तगड़ी गिरावट दर्ज की गई है. डाओ जोन्स 1100 अंक टूटकर बंद हुआ है. ऐसे में घरेलू शेयर बाजार पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है. ऐसे में बाजार में संभलकर दांव लगाने की सलाह रहेगी. शेयर बाजार में 19 दिसंबर को तगड़े एक्शन देखने की उम्मीद है. ग्लोबल बाजारों से मिल रहे संकेत के बीच भारतीय शेयर बाजार कैसे खुलेंगे, इस पर सभी की नजर रहेगी. लेकिन यहां हम 10 शेयरों की लिस्ट बता रहे हैं, जहां आज तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. ये शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखा सकते हैं. इन शेयरों पर निवेशकों और ट्रेडर्स दोनों की नजर रहेगी. इन शेयरों में खबरों के लिहाज से तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है.
एक्शन में रहेंगे ये 10 शेयर
1. Metal stocks in focus
सभी बेस मेटल तीसरे दिन गिरकर बंद
जिंक, लेड और एल्युमिनियम 3 से 5 हफ्ते के निचले स्तर पर
2. DOMS Industries
FILA 4.57% हिस्सा बेचेगी: रिपोर्ट्स
FILA: Fabbrica Italiana Lapis ed Affini
एक्सीलेरेटेड बुक बिल्डिंग प्रोसेस (ब्लॉक डील) बेचेगी
हिस्सा बिक्री के बाद FILA का हिस्सा 26.01% होगा
प्लेसमेंट के लिए BNP PARIBAS and J.P. Morgan ज्वाइंट बुक रनर
शेष हिस्से के लिए 90 दिनों की लॉक-इन अवधि
3. Yatharth Hospital & Trauma Care ++ Zaggle Prepaid Ocean Services
Yatharth Hospital & Trauma Care
QIP खुला
फ्लोर प्राइस ~626.18/Sh तय (1.1% Premium)
Zaggle Prepaid Ocean Services
QIP खुला
फ्लोर प्राइस ~550.73/Sh तय (2.9% discount)
4. Borosil Renewables
प्रेफरेंशियल इश्यू, वारंट्स के जरिए 700 Cr करोड़ जुटाने को मंजूरी
नॉन-प्रोमोटर्स को 1.13 Cr वारंट्स जारी करने को मंजूरी
वारंट्स के जरिए 600 Cr करोड़ जुटाने को मंजूरी
530 रुपए/वारंट्स के इश्यू प्राइस पर जारी होंगे
5. BRIGADE ENTERPRISES
'Brigade Citrine' नाम से रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च
बंगलुरु प्रोजेक्ट की अनुमानित GDV करीब ~500 Cr
6. Gandhar Oil Refinery (India)
US FDA से तलोजा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को क्लीन चिट मिली
US FDA से VAI स्टैट्स से साथ EIR
23-27 सितंबर को हुई जांच में 2 आपत्तियां जारी हुईं थी
7. LUPIN
HIV की दवा को US FDA से मंजूरी की खबर पर बयान
Descovy® की जेनरिक के लिए US FDA से मंजूरी मिली
US FDA ने दवा की बिक्री की अर्जी को मंजूरी दी
Emtricitabine & Tenofovir Alafenamide की अर्जी को मंजूरी
8. IOL CHEMICALS & PHARMACEUTICALS + COASTAL CORP
IOL CHEMICALS & PHARMACEUTICALS
27 दिसंबर को शेयर विभाजन पर विचार करेगी
COASTAL CORP
23 दिसंबर को शेयर विभाजन पर विचार करेगी
9. NITCO
Prestige ग्रुप से ~105 Cr का ऑर्डर मिला
प्रोजेक्ट के लिए टाइल्स, मार्बल सप्लाई करने का ऑर्डर
ऑर्डर का आकार बढ़कर ~210 Cr तक संभव: NITCO
10. LLOYDS METALS AND ENERGY
TEIL का 79.82% हिस्सा खरीदेगी
70 Cr में 79.82% हिस्से का अधिग्रहण करेगी
TEIL: Thriveni Earthmovers and Infra Pvt Ltd