Stocks in News: शेयर बाजार में दमदार ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. बाजार प्रमुख इंडेक्स नए रिकॉर्ड हाई बना सकते हैं. इस तरह के बाजार में चुनिंदा शेयर भी एक्शन के लिए तैयार हैं. खबरों के दम पर हलचल मचाने वाले शेयरों में Shiva Cement, BSE, Bajaj Electricals, TATA STEEL, BOMBAY DYEING, Mahindra CIE, Varroc Eng, NBCC, SAIL, Bharti airtel, RIL, VodaIdea शामिल हैं. इसके अलावा Zaggle, Samhi Hotels और RR Kabel के IPO खुले हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Cash: Metalyst Forgings 

WPI data for August (-0.60% vs -1.36%) (YoY) 

Shiva Cement- Board Meeting to consider rights issue 

Tata Nexon EV price to be revealed 

फेडरल मोगल के मामले में पेगासस होल्डिंग की SAT में अर्जी पर सुनवाई   

Ex-date 

BSE - Buyback of shares (No of shares 34.70 lakhs,price: 1080, Tender offer) 

Bajaj Electricals: Demerger into Bajel Projects as a part of restructuring to separate their power transmission and distribution business 

Changes in BSE 500

Drop: Bajaj Electricals 

Add: Craftsman Automation   

Prime Minister visit 

- PM to lay the foundation stone of projects worth more than Rs. 50,700 crore 

- Prime Minister to lay the foundation stone for the Petrochemical Complex and Refinery Expansion Project at BPCL’s Bina Refinery in Madhya Pradesh 

- In Chhattisgarh, PM to dedicate several important rail sector projects worth around Rs. 6,350 crore to the nation 

ITI : Price band change to 10% from 20% 

RR Kabel IPO Day 1 Update 

Total 0.25x 

QIB Nil 

NII 0.29x 

Retail 0.37x 

Samhi Hotels IPO    

आज से 18 सितंबर तक खुला रहेगा IPO    

प्राइस बैंड : 119-126    

इश्यू साइज : 1370 करोड़ (OFS : 170cr, Fresh Issue: 1200cr)   

कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 616.50 cr जुटाए    

Government of Singapore (19.8%), SBI multicap (16.5%), Tata MF (4%), CLSA (4%) आदि जैसे नाम   

Zaggle IPO

आज से 18 सितंबर तक खुला रहेगा IPO    

प्राइस बैंड : 156-164 रुपए प्रति शेयर 

इश्यू साइज :560करोड़ (OFS : 171cr, Fresh Issue: 560cr)   

कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 252 cr जुटाए    

Kotak 9.3%, ICICI Pru 5%, LIC MF 6%, Abakkus 6%, Morgan stanley 4%, Neuberger emerging market 9% आदि जैसे नाम   

TATA STEEL 

PORT TALBOT FUTURE के लिए UK सरकार के साथ डील के करीब 

£50cr के डील के करीब (Rs.5180cr) 

SKY न्यूज के हवाले से खबर 

UK में स्टील प्रोडक्शन के लिए कंपनी लगातार UK सरकार से फ्रेमवर्क पर बात कर रही है 

BOMBAY DYEING 

मुंबई के वर्ली में 22 एकड़ जमीन बेचेगी 

Goisu Realty को ~5200 Cr में बेचेगी 

गोइसो रियल्टी, सुमिटोमो रियल्टी एंड डेवलपमेंट कंपनी की सब्सिडियरी 

बोर्ड से वर्ली की जमीन बेचने को मंजूरी 

दो चरणों में जमीन की बिक्री होगी 

पहले चरण की बिक्री अक्टूबर 2023 तक पूरी होगी   कंपनी को दूसरे चरण में ~4,675 Cr मिलेंगे   

दूसरे चरण की बिक्री Q4’23-24 में पूरी होगी

कंपनी को दूसरे चरण में ~525 Cr मिलेंगे 

Mahindra CIE/ Varroc Eng  

पीयूष गोयल का बयान ( Ministry of commerce and Industry )  

FY24 में Tesla भारत से कंपोनेंट्स की सोर्सिंग को दो गुना करेगी  

करीब $1 .7 से $ 1 .9 bn के ऑटो पार्ट को भारत से किया जायेगा सोर्स  

NBCC (India) Ltd/ SAIL 

कंपनी को SAIL (बोकारो स्टील प्लांट) से ऑर्डर मिला 

SAIL (बोकारो स्टील प्लांट) से `180 Cr का ऑर्डर मिला 

बोकारो स्टील प्लांट, टाउनशिप, खान और कोलियरी की आने वाली इंफ्रा प्रोजेक्ट के कंसल्टेंसी & प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सर्विसेस के लिए ऑर्डर 

कंपनी ने MoS, RINL और NLMC के साथ MoU किया 

विशाखापत्तनम में RINL की नॉन कोर एसेट के मोनेटाइजेशन के लिए करार 

MoU के अनुसार NBCC तकनीकी सह लेनदेन सलाहकार के रूप में कार्य करेगा 

विशाखापत्तनम में उपलब्ध RINL की नॉन कोर एसेट के मोनेटाइजेशन के लिए इस्पात मंत्रालय , RINL और NLMC की सहायता करेगा 

MoS: Ministry of Steel 

RINL: Rashtriya Ispat Nigam Limited 

NLMC: National Land Monetization Corp. Ltd 

Bharti airtel/ RIL/ Voda Idea 

TRAI ने मीटरिंग, बिलिंग के लिए QoS नियम जारी किया 

सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए नियमों का पालन अनिवार्य 

नियम सुनिश्चित करने के लिए ऑडिटर की नियुक्त की जाएगी 

31 मार्च तक ट्राई द्वारा चयनित ऑडिटर नियुक्त करना होगा 

बिलिंग के तरीके और प्रक्रिया का ऑडिट किया जाएगा 

हर बिलिंग सिस्टम का ऑडिट 30 जून तक किया जाएगा 

ओवरचार्जिंग पाए जाने पर ऑडिटर सघन जांच करेगा 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें