Stocks in News: शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार तेजी की उम्मीद है. वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. इस दौरान चुनिंदा शेयर Q2 बिजनेस अपडेट और खबरों के दम पर एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं. इन शेयरों में IEX, MARICO, L&T FINANCE HOLDINGS, Suryoday Small Finance Bank, J&K Bank, RBL Bank, Bandhan Bank, PNB, Bajaj Finance, Medplus Health, Neogen Chemicals, Global Surfaces, HAL, Cochin Shipyard, BEL, Tata Motors, Mazagon Dock समेत अन्य शेयर शामिल हैं. 

  • Bajaj Finance-बोर्ड बैठक में प्रेफरेंशियल इश्यू, QIP या अन्य माध्यमों के जरिए फंड जुटाने पर विचार 
  • Medplus Health- बोर्ड बैठक में पूंजी जुटाने पर विचार 
  • Neogen Chemicals-बोर्ड बैठक में पूंजी जुटाने पर विचार 
  • Global Surfaces- Lock in on 18% Shares to open    

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICC world cup 2023 (Men's) to begin (5th October -19th November) 

England Vs New Zealand at 2pm 

HAL/Cochin Shipyard/BEL/Tata Motors/Mazagon Dock/Bharat Forge and other defence stocks in focus

~'स्वावलंबन 2.0' के पूर्ण सत्र के दौरान रक्षा मंत्री द्वारा प्रमुख घोषणा 

~DMA की 5वीं सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची जारी की गई 

~सूची में कुल 98 आइटम शामिल है    

~फ्यूचरिस्टिक इन्फेंट्री कॉम्बैट vehicles, shipborne ड्रोन्स, medium-range precision kill सिस्टम्स भी लिस्ट का हिस्सा  

~ammunition, रडार, सेंसर, और फाइटर जेट इक्विपमेंट जैसे इक्विपमेंट सूची में शामिल 

~maritime surveillance planes, warships, helicopters और टैंक्स शामिल 

~अत्यधिक जटिल प्रणालियाँ, सेंसर, हथियार और गोला-बारूद शामिल हैं  

~इस सूची के साथ अब इम्पोर्ट बैन में कुल 509 आइटम शामिल 

~DMA: Department of Military Affairs  

-एक तरह का डुअल-चिप डेबिट कार्ड 'SBI NAVeCash कार्ड' का अनावरण 

~समुद्र में रहते हुए इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में भी इस्तेमाल किया जा सकता है  

Jubilant FoodWorks Ltd  

बड़े पिज्जा की कीमतों में कटौती पर मीडिया में आ रही खबरों पर कंपनी की सफाई 

कंपनी का बयान, बड़े पिज्जा की कीमतें कम नहीं की गई हैं 

EXIDE INDUSTRIES LTD 

सब्सिडियरी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशन में ~340 Cr का निवेश किया 

4 अक्टूबर को राइट्स इशू के ज़रिये निवेश किया 

बैट्री सेल निर्माण के कारोबार से जुड़ी है सब्सिडियरी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशन 

Glenmark Life Sciences Ltd  

9 अक्टूबर को बोर्ड की बैठक में नतीजे के साथ डिविडेंड के ऐलान पर विचार 

The New India Assurance Company Ltd 

पुणे के DG GST इंटेलिजेंस से ~2379 Cr का डिमांड नोटिस मिला 

टैक्स कंसल्टेंट की सलाह पर डिमांड नोटिस पर जावाब दाखिल करेगी 

को-इंश्योरेंस पर GST का भुगतान नहीं करने पर डिमांड नोटिस जारी 

री-इंश्योरेंस पर GST का भुगतान नहीं करने पर भी डिमांड नोटिस जारी 

NHPC 

अचानक आई Sikkim बाढ़ की वजह से तीस्ता-V हाइड्रो प्रोजेक्ट का ऑपरेशन रोका गया 

पानी कम होने पर जल्द से जल्द ऑपरेशन फिर से शुरू करने का प्रयास किया जाएगा 

PUNJAB NATIONAL BANK Q2 Update  

ग्लोबल ग्रॉस एडवांसेज 13.8% बढ़कर ~9.45 Lk Cr (YoY) 

कुल डिपॉजिट 9.7% बढ़कर ~13.09 Lk Cr (YoY) 

CASA डिपॉजिट 2.6% बढ़कर `5.38 Lk Cr (YoY) 

CASA रेश्यो 43.94% से घटकर 41.1% (QoQ) 

Bandhan Bank Ltd Q2 Update  

सितंबर तिमाही में लोन एंड एडवांसेज 12.3% बढ़कर ~1.07 Lk Cr (YoY) 

कुल डिपॉजिट 12.8% बढ़कर ~1.12 Lk Cr (YoY) 

CASA रेश्यो 36% से बढ़कर 38.5% (QoQ) 

RBL Bank Ltd Q2 Update  

Q2 ग्रॉस एडवांसेज 21% बढ़कर ~78186 Cr (YoY) 

Q2 कुल डिपॉजिट 13% बढ़कर ~89774 Cr (YoY) 

CASA रेश्यो 37.3% से घटकर 35.7% (QoQ) 

CASA 12% बढ़कर ~32,075 Cr (YoY)  

JAMMU & KASHMIR BANK LTD Q2 Update  

कुल डिपॉजिट 9.40% बढ़कर ~1.26 Lk Cr (YoY) 

ग्रॉस एडवांसेज 15.88% बढ़कर ~91,680 Cr (YoY) 

CASA% 53.29%  से घटकर 50.61% (QoQ)  

Suryoday Small Finance Bank Ltd  

Q2 ग्रॉस एडवांसेज 29% बढ़कर ~5,378 Cr (YoY) 

डिस्बर्समेंट 43% बढ़कर `1118 Cr (YoY) 

Q2 कुल डिपॉजिट 52% बढ़कर ~4,207 Cr (YoY) 

CASA रेश्यो 15% से बढ़कर 16% (QoQ) 

L&T FINANCE HOLDINGS LTD 

रिटेल डिस्बर्समेंट 32% बढ़कर `13,490 Cr (YoY) 

रिटेल लोन बुक 33% बढ़कर `69,400 Cr (YoY) 

MARICO LTD 

H2 में ग्रामीण खपत में सुधार दिखने की उम्मीद 

कम बारिश और खाद्य कीमतों में महंगाई से ग्रामीण मांग में सुधार पर असर

वैश्विक मांग, घरेलू स्तर पर मांग में सुधार से H2 बेहतर रहने की उम्मीद 

सालाना आधार पर घरेलू स्तर पर लो सिंगल डिजिट में वॉल्यूम बढ़ा 

सफोला खाद्य तेल, पैराशूट कोकोनट ऑयल में लो सिंगल डिजिल वॉल्यूम दिखा 

वैल्यू ऐडेड हेयर ऑयल मे वैल्यू ग्रोथ लो सिंगल डिजिट में दिखा

फूड & प्रीमियम पर्सनल केयर सेगमेंट में लक्ष्यों के मुताबिक कारोबार 

प्रमुख फ्रेंचाइजियों में बिक्री, मार्केट शेयर में मजबूती दिखी 

मंदी के असर, करेंसी डेप्रिसिएशन के चलते वैश्विक कारोबार में विपरित असर पड़ा 

पिछली तिमाही के समान ही मांग देखी गई 

कीमत में संशोधन से सालाना आधार पर कंसो आय में आंशिक कमी

टिकाऊ और लाभदायक वॉल्यूम-आधारित विकास प्रदान करने की उम्मीद 

ग्रॉस मार्जिन में मजबूती दिखने की उम्मीद (YoY) 

हेल्दी ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन की उम्मीद 

लो डबव डिजिट ऑपरेटिंग प्रॉफट ग्रोथ दिखेगा 

सरकारी खर्च में बढ़ोतरी, MSPs बढ़ने, महंगाई कम होने, अच्छी बारिश से मांग में सुधार दिखेगा 

Indian Energy Exchange Ltd – Sept Month Update  

सितंबर में वॉल्यूम 13% बढ़कर 9147 MU (YoY) 

रियल टाइम मार्केट वॉल्यूम 33%  बढ़कर 2923 MU(YoY) 

सितंबर में एवरेज क्लियरिंग प्राइस ~5.77/यूनिट रहा 

Q2 के दौरान सभी मार्केट सेगमेंट में वॉल्यूम  बढ़ा (YoY) 

Q2 में वॉल्यूम 15% बढ़कर 26,533 MU दर्ज 

सितंबर में DAM 3467 MU दर्ज 

MU: Million Units 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें