Q2 नतीजों और खबरों के दम पर एक्शन दिखाने को तैयार हैं ये स्टॉक्स, तैयार कर लें ट्रेडिंग लिस्ट
Stocks in News: शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा. ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं. चुंकि नतीजों का सीजन है तो बाजार में स्टॉक एक्शन भी रहेगा.
Stocks in News: शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा. ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं. चुंकि नतीजों का सीजन है तो बाजार में स्टॉक एक्शन भी रहेगा. आज दिग्गज कंपनी HDFC Bank और Federal Bank समेत अन्य कंपनियां Q2 रिजल्ट जारी करेंगी. इसके अलावा खबरों के दम पर भी चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं.
आज आएंगे Q2 रिजल्ट्स
- Nifty: HDFC Bank
- F&O: Federal Bank
- Cash: Cyient DLM, ICICI Securities, NELCO, Karur Vysya Bank, Ceat, Jio Financial Services, Oriental Hotels, Selan Exploration Technology, Bank of Maharashtra, Tinplate Company of India, Yatra Online (Q1FY24)
WPI for Sep (Est 0.5%)
आज से BSE BANKEX कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी सोमवार से होगी
MCX- नए टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म पर शिफ्ट होगा ,सोमवार को ट्रेडिंग सुबह 9 बजे की जगह 10:45 AM से शुरू होगी
Grasim- बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Hero Motocorp -हार्ले-डेविडसन X440 की बुकिंग दोबारा शुरू होगी
EMS- 50% Anchor Lock-in ending (30 Days)
खबरों वाले शेयर
Tata Motors Ltd
सब्सिडियरी टाटा टेक्नोलॉजीज में 9.9% हिस्सा ब्रिकी के लिए शेयर परचेस एग्रीमेंट किया
TPG Rise Climate और रतन टाटा एंडाउनमेंट फाउंडेशन के साथ शेयर परचेस एग्रीमेंट किया
16,300 cr के इक्विटी वैल्यूएशन पर 9.9% हिस्सेदारी बेचेगी
9% हिस्सा TPG Rise Climate ~1,467 Cr में खरीदेगी
0.9% हिस्सा रतन टाटा एंडाउनमेंट फाउंडेशन ~146.7 Cr में खरीदेगी
कुल ~1,613.7 cr में हिस्सा बिक्री होगी
27 अक्टूबर तक हिस्सा बिक्री प्रक्रिया पूरी होगी
Tata Motors/ Olectra GreenTech/JBM Motors
जल्द ही 350 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करेगा परिवहन निगम
निर्णय के लिए बोर्ड में भेजा गया प्रस्ताव
2028 तक 5 हजार इलेक्ट्रिक बसों को परिवहन निगम के बेड़े में शामिल किया जाना प्रस्तावित
TCS
रिसोर्स मैनेजमेंट के आरोपों की जांच पूरी हुई
इन्वेस्टीगेशन में रिसोर्स मैनेजमेंट मामले में 19 कर्मचारी शामिल पाए गए
19 कर्मचारियों में से 16 कर्मचारियों को कंपनी से अलग कर दिया गया
16 कर्मचारियों को कोड ऑफ़ कंडक्ट violations के कारन अलग किया
3 कर्मचारियों को रिसोर्स मैनेजमेंट कार्य से निकल दिया
साथ ही, 6 वेंडर ,उनके मालिकों और सहयोगियों को TCS के साथ कोई भी कारोबार करने से debarred कर दिया
PVR Inox
आज से 699 में मंथली सब्सक्रिप्शन पास ‘PVR Inox Passport’ लांच किया
सब्सक्रिप्शन पास के ज़रिये हर महीने 10 मूवीज देख पाएंगे
'PVR Inox Passport' को कम से कम 3 महीने के लिए सब्सक्राइब करना होगा
कंपनी की ऐप या वेबसाइट के ज़रिए सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है
सोमवार से गुरूवार तक ऑफर है
premium offerings जैसे IMAX, Gold, LUXE और Director's Cut बाहर
DELTA CORP
सब्सिडियरी Deltatech Gaming को नोटिस मिला
करीब (कुल) 6384 Cr के GST के लिए नोटिस मिला
जनवरी 2018- नवंबर 2022 के लिए 6236 Cr नोटिस
जुलाई 2017-अक्टूबर 2022 तक के लिए 147.5 Cr के लिए नोटिस
कोलकाता, GST ने tax में shortfall के चलते नोटिस दिया
पहले कंपनी को 16,822 करोड़ का नोटिस मिला था
इस नोटिस के साथ कुल नोटिस की कीमत 23206 करोड़ हुई
Indian Oil/ NTPC in Focus
Indian Oil ने NTPC के साथ जॉइंट वेंचर किया
1660 करोड़ का निवेश करके renewable पावर प्लांट को setup करने के लिए जॉइंट वेंचर किया
Rice Stocks in Focus
बासमती चावल एक्सपोर्ट पर नहीं घटेगी MEP
सरकार का फैसला, MEP जारी रहेगी
अगले आदेश तक $1200/टन की MEP जारी
15 अक्टूबर को खत्म हो रही थी समय सीमा
पैराबोइल्ड राइस पर एक्सपोर्ट ड्यूटी जारी रखने के फैसले के बाद ये अहम कदम
MEP: Minimum Export Price
BAJAJ ELECTRICALS
कंपनी को पावर ग्रिड कॉपोरेशन से सर्विस सप्लाई के लिए 564.20 Cr का कॉन्ट्रैक्ट मिला
आंध्र प्रदेश, अनंतपुर और कुरनूल में कुल 266 KM के 800kV नई ट्रांसमिशन लाइन के लिए कॉन्ट्रैक्ट
21 महीने में प्रोजेक्ट पूरा होगा
Q2 नतीजों वाले स्टॉक्स
Dalmia Bharat Q2FY24 Conso YoY
Revenue 3149 cr vs 2971 cr, up 6% E: 3425cr
EBITDA 589 cr vs 379 cr, up 55.4% E: 607.7cr
Margin 18.7% vs 12.8% E: 17.7%
PAT 123 cr vs 46 cr, up 167.4%% E: 134cr
सेल्स वॉल्यूम में 6.6% YoY बढ़ोतरी
EBITDA/T 46% YoY बढ़कर Rs. 955/T
फ्यूल प्राइस में कमी ,रिन्यूएबल पावर का ज्यादा उपयोग आदि के चलते कामकाजी मुनाफे में उछाल
बोर्ड ने Rohtas Cement Works की सीमेंट ग्रीडिंग क्षमता को 0.5 MnT बढ़ाने के लिए मंजूरी थी
91करोड़ की लगत से क्षमता बड़ाई जाएगी
Avenue supermart Q2FY24 YOY – standalone
Rev at Rs.12308cr vs 10385cr, +19%
Gross margins at 14% vs 14.5%
EBITDA at Rs.1002cr vs 896cr, +12% (Est Rs.1061cr)
Margins at 8.1% vs 8.6% (Est 9%)
PAT at Rs.659cr vs 731cr, -10% (Est 706cr)
9 stores were added in Q2FY24
कंपनी पर 2 अलग-अलग मामलों में जुर्माना लगा
गांधीनगर के DCDRC ने कंपनी और मैन्युफैक्चरर पर 1 लाख का जुर्माना लगाया
इसके अलावा की 10 हजार की पेनल्टी मुकदमेबाजी खर्च के रूप में लगाई गई है
प्रोडक्ट के पैकिंग डेट को लेकर हुई शिकायत पर जुर्माने का आदेश
मेरठ की APMC Saradhana Mandi ने 1.22 लाख का जुर्माना लगाया
Goods Vehicle के प्री-अराईवल फॉर्म को अधूरा भरने पर जुर्माना
कंपनी ने APMC Saradhana Mandi के खाते में जुर्माने का भुगतान किया
DCDRC: District Consumer Disputes Redressal Commission
Texmaco Rail & Eng Q2 FY24 (YoY) (Conso)
REVENUE 805 cr VS 484.4 Cr UP 66.%
EBITDA 76.2 Cr VS 43.3 Cr UP 76%
MARGIN 9.5 % VS 8.9 %
PAT 25 Cr VS 15 Cr UP 60%
बोर्ड ने कंपनी और Belgharia Engineering Udyog के बीच डिमर्जर को मंजूरी दी
Tata Steel Long Products Ltd Q2 (CONSO) (YoY)
Rev 2948CR VS 1869 CR, UP 57.7%
EBITDA Profit 94 CR VS EBITDA Loss 255 CR
Margin 3.2% VS -NA
LOSS 438 CR VS 646 CR LOSS
Som Distilleries and Breweries Q2FY24 (Stand) (YoY)
Revenue 135 Cr Vs 82 Cr, Up 64.6%
EBITDA 12 Cr Vs 2 Cr, Up 500%
Margin 8.8% Vs 2.4%
PAT 5 Cr Vs 2 CR, Up 150%
Q2 बिजनेस अपडेट
M&M
सितंबर महीने के प्रदर्शन
कुल उत्पादन 65,145 सेबढ़कर 79,410 यूनिट (YoY) (UP 22%)
GATI
सितंबर महीने का कारोबारी अपडेट
सितंबर में कुल वॉल्यूम 8% बढ़कर 1.09 Lk टन (YoY) (109kt)
बिते साल की तरह ही विकास में गति दिखी
Q2 में बढ़ाते प्री फेस्टिवल ऑर्डर से Q2 वॉल्यूम 18% बढ़कर 3.33 Lk टन (YoY) (333kt)
बंगलुरुस्थित ट्रांसशिपमेंट हब पूरी तरह से ऑनलाईन हो गई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें