आज बाजार में हलचल करेंगे ये खबरों वाले स्टॉक्स, मोटी कमाई के लिए नोट कर लें शेयरों की लिस्ट
शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार तेजी की उम्मीद है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट में मजबूत खरीदारी दर्ज की जा रही. ऐसे में चुनिंदा शेयर हैं, जो आज इंट्राडे में तगड़ा हलचल कर सकते हैं. इसमें ऑटो शेयर मई बिक्री के चलते फोकस में रहेंगे.
शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार तेजी की उम्मीद है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट में मजबूत खरीदारी दर्ज की जा रही. ऐसे में चुनिंदा शेयर हैं, जो आज इंट्राडे में तगड़ा हलचल कर सकते हैं. इसमें ऑटो शेयर मई बिक्री के चलते फोकस में रहेंगे, जिसमें टाटा मोटर्स, टीवीएस मोटर, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत अन्य ऑटो स्टॉक्स शामिल हैं. इसके अलावा वेदांता, गति, नौकरी डॉट कॉम के शेयर भी फोकस में रहने वाले हैं. साथ ही एक्स-डेट के चलते भी इंफोसिस, हैवेल्स, इंडसइंज बैंक रडार पर रहेंगे.
Minda Corporation- बोर्ड बैठक में इक्विटी, प्रेफेरेंशियल इशू, QIP या राइट्स इशू के जरिए पूंजी जुटाने पर विचार
Ex Date:
IndusInd Bank- Final Dividend Rs 14
Infosys- Final Dividend Rs 17.5
Havells India- Final Dividend Rs 4.5
Page Industries- Interim Dividend Rs 60
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Edelweiss Financial Services- Edelweiss Financial Services और Nuvama Wealth Management के बीच डीमर्जर
Stock will be in T2T segment
Singapore- Trading Holiday (Vesak Day)
USA- Jobs Data for May
COAL INDIA
-OFS बेस साइज का 3.46X भरा
-ग्रीन शू ऑप्शन का इस्तेमाल करने का निर्णय
आज से रिटेल निवेश OFS में भाग लेंगे
ओवर सब्सक्रिप्शन के बाद ओवर सब्सक्रिप्शन option (Green shoe option) 1.5% हिस्सा OFS के जरिए जारी की जाएगी
Aditya Birla Capital / GRASIM INDUSTRIES
-इक्विटी के जरिए AB Capital को 1250 Cr जुटाने को मंजूरी
-ग्रासिम इंडस्ट्रीज और सूर्य किरण इन्वेस्टमेंट्स को शेयर जारी किए जाएंगे
-ग्रासिम इंडस्ट्रीज को ~165/Sh के भाव पर करीब 6.05 Cr शेयर जारी करने को मंजूरी
-प्रोमोटर ग्रासिम इंडस्ट्रीज को अधिकतम ~1000 Cr के शेयर जारी किए जाएंगे
-सूर्य किरण इन्वेस्टमेंट्स को ~165/Sh के भाव पर करीब 1.51 Cr शेयर जारी करने को मंजूरी
-प्रोमोटर समूह का सदस्य है यूर्य किरण इन्वेस्टमेंट्स, इसे अधिकतम ~250 Cr के शेयर जारी किए जाएंगे
Apollo Hospital
अपने हेल्थ केयर प्लेटफार्म में हिस्सा बेचके कंपनी जुटाएगी #200 mn
Apollo Healthcare में 5 से 6 % हिस्से बेचेगी कंपनी
EV $2 .5 से $3 bn के वैल्यूएशन पे बेचा जायेगा हिस्सा
Vedanta
Vedanta रिसोर्सेज ने $450 mn जुटाए
Trafigura ग्रुप से जुटाए $200 mn और Glencore इंटरनेशनल से जुटाए $250 Mn
Vedanta Ltd में 4 .4 % हिस्सा गिरवी रखके Glencore से जुटाए $200 Mn
Trafigura से जुटाए पैसों का इस्तेमाल Oaktree के $150 mn के क़र्ज़ के भुगतान के लिए किया जायेगा
✨Minda Corp, Infosys और Apollo Hospital समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 2, 2023
किन खबरों के दम पर #StockMarket में रहेगा एक्शन?
मई में ऑटो बिक्री के आंकड़े कैसे रहे? जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 #AnilSinghvi #AutoSales pic.twitter.com/l1ToiAWwZh
SJVN Ltd
-नेपाल में 669 MW का लोअर अरुण हाइड्रो Electric प्रोजेक्ट के लिए डेवलपमेंट करार (Project Development Agreement)
-~5792 Cr की लागत से 5 साल में प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा, टैरिफ ~4.99/यूनिट तय की गई
-BOOT आधार पर प्रोजेक्ट तैयार की जानी है, प्रोजेक्ट से सालाना उत्पादन 290.1 Cr यूनिट होगा
-इसके साथ ही भारत में बिजली निर्यात के लिए 217 KM लंबा ट्रांसमिश लाइन तैयार कर रही है
INFO EDGE (INDIA) LTD
-सब्सिडियरी AIPL, 4B नेटवर्कस में निवेश का फॉरेन्सिक ऑडिट करवाएगी
-4B नेटवर्क्स को सब्सिडियरी AIPL ने ~288 Cr की वित्तिय सहायता दी थी
-अत्यधिक कैश बर्न और अन्य खामियों के कारण निवेश और कर्ज खराब हो गया
-इस संबंध में सब्सिडियरी ने 4B नेटवर्क्स से जवाब मांगे थे, लेकिन 4B नेटवर्क्स बार-बार विफल रहे
-AIPL: Allcheckdeals India Private Limited
GATI
- प्रोमोटर TCI फाइनेंस ने 25000 (0.019%) शेयर बेचे
-हिस्सेदारी 0.35% से घटकर 0.33% हो गई
-ओपन मार्केट के जरिए 30 मई को हिस्सेदारी घटाई गई
मई ऑटो सेल्स के आंकड़े
(Domestic PV)45878 vs 43341 UP 6% (Est 47230)
HERO MOTO 519474vs 48670 7% 444280 Better than est
TVS MOTOR (2W) 319295vs 287058 11% 306080 Less Than Est
TVS MOTOR (TOTAL SALES) 330609vs 302982 9% 318040 Better Than Est
EICHER RE 77461 vs 63643 22% 75070 Better Than Est
CV May-23 May-22%change Est
ASHOK LEYLAND 13134vs 13273 -1% 13500 Less than Est
TATA MOTORS (Total CV) 28989vs 32818 -12% 24600 Better Than est
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:02 AM IST