Stocks in News: खबरों के दम पर KDDL, Divgi TorqTransfer Systems में दिखेगा एक्शन; NSE की सख्ती के बाद अदानी स्टॉक्स में रहेगी हलचल
Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से मिलजुले संकेत हैं. डॉलर इंडेक्स 3 महीने की ऊंचाई 105.50 पर कायम है. क्रूड ऑयल का भाव 82.6$ पर डॉलर प्रति बैरल है. खबरों के दम पर आज बाजार में कई सेक्टर्स और शेयरों में एक्शन देखने को मिलेगा.
Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से मिलजुले संकेत हैं. डॉलर इंडेक्स 3 महीने की ऊंचाई 105.50 पर कायम है. क्रूड ऑयल का भाव 82.6$ पर डॉलर प्रति बैरल है. खबरों के दम पर आज बाजार में कई सेक्टर्स और शेयरों में एक्शन देखने को मिलेगा. जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर बता रहे हैं कि बाजार में आज के कारोबार में कहां-कहां एक्शन देखने को मिलेगा. अहम खबरों की बात करें तो स्टॉक एक्सचेंज NSE की अदानी की तीन कंपनियों पर निगरानी बढ़ा दी है. एक्सचेंज ने अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पावर और अदानी विल्मर को शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क स्टेज 1 में डाला है. उधर, अदानी ट्रांसमिशन और अदानी ग्रीन ने SBI कैपिटल के पास और हिस्सा गिरवी रखा.
इन शेयरों में एक्शन
KDDL- बोर्ड बैठक में डिविडेंड पर विचार
REC- FY24 के लिए मार्केट बारोइंग प्रोग्राम पर बोर्ड की बैठक है.
शेयर इंडिया सिक्युरिटीज- राइट्स इश्यू खुलेगा. (Period- 9th to 17th March, Price- Rs 700, Ratio- 1 share for 50 held)
अहम ट्रिगर्स
नए शेयर बायबैक के नियम आज से लागू होंगे, एक्सचेंज रूट से बायबैक पर कई सख्तियां लागू होंगी
Calling Name Presentation (CNAP) पर ट्राई का ओपन हाउस डिस्कशन
महाराष्ट्र का बजट आज पेश होगा.
IPO
Divgi TorqTransfer Systems- IPO अलॉटमेंट है. (Issue Size- 412 crore, No of Shares- 71.48 lakhs, Price Band- 560-590, Subscription-5.44 times)
खबरों के दम पर एक्शन
Adani Enterprises/ Adani Wilmar/Adani Power
NSE ने तीनो कंपनी को short term ASM फ्रेमवर्क स्टेज 1 में डाला.
9 मार्च से लागूू फ्रेमवर्क होगा.
Adani Transmission& Adani Green Energy
अदानी ग्रीन और अदानी ट्रांसमिशन ने SBI Cap Trustees के पास गिरवी रखे शेयर्स बढ़ाए
Adani Green
0.99% अतिरिक्त शेयर गिरवी रखे
गिरवी रखे शेयर का हिस्सा 1.01% से बढ़कर 2% हुआ
Adani Transmission
0.76% अतिरिक्त शेयर गिरवी रखे
गिरवी रखे शेयर का हिस्सा 0.56% से बढ़कर 1.32% हुआ
रिपोर्ट पर एक्शन
Gokaldas exports (reports)
गोकलदास एक्सपोर्ट्स में आज ब्लॉक डील संभव
Clear Wealth LLP करीबन 8. 25% हिस्सा बेच सकती है .
डील साइज 234cr के आस पास हो सकती है
Floor price Rs 390/sh है जो मौजूदा भाव से 4.3% discount पर (CMP Rs. 407)
Alert: Clear Wealth LLP held 20.56%stake at end of December quarter
Bharat Forge
ई-मोबिलिटी सब्सिडियरी कल्याणी पावरट्रेन ने पहला ई-बाइक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी शुरू किया
MIDC, चाकन में फैसिलिटी शुरू की
फैसिलिटी में सालाना 60 हजार यूनिट के उत्पादन की क्षमता
उत्पादन को सलाना 1 लाख यूनिट तक बढ़ाया जा सकता हैं.
टॉर्क मोटर्स के लिए ई-बाइक एसेम्बलिंग करेगी.
टॉर्क मोटर्स में कल्याणी पावरट्रेन का 64.29% हिस्सा है.
Shoppers Stop
सब्सिडियरी Global SS Beauty Brands के साथ Shiseido ने स्ट्रैटेजिक डिस्ट्रिब्यूशन n partnership एग्रीमेंट किया
भारत में NARS कॉस्मेटिक ब्रांड को लॉन्च करने के लिए करार किया
Shiseido की ग्लोबल मेकअप ब्रांड है NARS कॉस्मेटिक
H2 2023 में लॉन्च होगा NARS कॉस्मेटिक ब्रांड
Sequent Scientific
Tineta फार्मा का अधिग्रहम रद्द किया गया
शेयर परचेज एग्रीमेंट के तहत लेनदेन पूरी नहीं हुई
इस कारण कंपनी कंपनी ने अधिग्रहण की योजना को रद्द कर दी
(Note: 7 नवंबर 2022 को Tineta के अधिग्रहम की घोषणा की गई थी,
अधिग्रहण ~218 Cr में FY 22-23 की चौथी तिमाही में पूरा करना था)