Stocks in News: शेयर बाजार में मोटी कमाई करना आसान नहीं. लेकिन अगर सटीक स्ट्रैटेजी हो तो आसान हो सकती है. इंट्राडे में कमाई वाली स्ट्रैटेजी बनाने से पहले शेयर से जुड़े खबरों को जान लेना जरूरी होता है. क्योंकि स्टॉक्स की चाल यही तय करते हैं. ऐसे ही चुनिंदा शेयर आज यानी गुरुवार को फोकस में रहने वाले हैं. वेदांता के डिविडेंड का आज एक्स-डेट है. Avalon Technologies IPO का आखिरी दिन है. इसके अलावा Q4 बिजनेस अपडेट के चलते Tata Steel Long , TATA STEEL, Avenue Supermarts, Ujjivan Small Finance Bank, Cholamandalam Investment समेत अन्य स्टॉक्स फोकस में रहने वाले हैं.

  • GM Breweries-बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ डिविडेंड पर विचार 
  • Muthoot Finance- बोर्ड बैठक में डिविडेंड पर विचार 
  • Som Distilleries & Breweries- बोर्ड मीटिंग में राइट इश्यू पर विचार संभव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैबिनेट CCEA की शाम 6:30 बजे मीटिंग संभव   

प्राइस बैंड में बदवाल

Brightcom Group: 10% से 5% होगा  

Ex-Date: 

Vedanta- 20.5 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड 

GHCL- स्पिनिंग डिवीजन के साथ डीमर्जर होगा, GHCL Textiles 

BSE 500 इंडेक्स में आज से होगा बदलाव

BSE 500- इंडेक्स से GHCL बाहर होगा,  इंडेक्स में Aarti Ind शामिल होगा

Avalon Technologies का IPO आज होगा बंद 

2 दिन तक का अपडेट

NII   0.05x 

रिटेल        0.48x 

कुल         0.10x  

Equitas Small Finance Bank 

31 मार्च तक ग्रॉस एडवांसेस 36% बढ़कर `28,061 Cr (YoY) 

31 मार्च तक डिस्बर्समेंट 80% बढ़कर `5,917 Cr (YoY) 

31 मार्च तक कुल डिपॉजिट 34% बढ़कर `25,381 Cr (YoY) 

31 मार्च तक रिटेल टर्म डिपॉजिट 25% बढ़कर `8,883 Cr (YoY) 

31 मार्च तक CASA 9% बढ़कर `10,732 Cr (YoY) 

CASA Ratio at 42% vs 46% (qoq)   

Cholamandalam Investment and Finance Company 

Q4 में डिस्बर्समेंट 65% बढ़क र ~21020 Cr (YoY) 

Q4 में व्हीकल बिजनेस में डिस्बर्समेंट 39% बढ़कर ~12,190 Cr 

Q4 में होम लोन्स डिस्बर्समेंट ~1,405 Cr 

23 मार्च के अंत तक ~5,222 Cr के कैश बैलेंड के साथ मजबूत लिक्विडिटी पोजिशन 

Q4 में कलेक्शन एफिशिएंसी 130% 

Ujjivan Small Finance Bank 

31 मार्च तक कुल डिपॉजिट 39% बढ़कर `25,481 Cr (YoY) 

31 मार्च तक CASA रेश्यो 27.3% से घटकर 26.4% (YoY) 

31 मार्च तक ग्रॉस लोन बुक 33% बढ़कर `24,114 Cr (YoY) 

डिस्बर्समेंट (for the quarter)  23% बढ़कर `6,001 Cr (YoY)  

Avenue Supermarts 

Q4 में ऑपरेशन से स्टैंडअलोन आय ~10,337.12 Cr vs 8606 Cr in Q4FY22, +20.1% (YOY)  

31 मार्च तक स्टोर्स की कुल संख्या 324 vs 306 (qoq)   

TATA STEEL LTD (Q4 प्रोविजनल अपडेट)

भारत में प्रोडक्शन वॉल्यूम 5.15 MT VS 4.90 MT, +5.1% (YOY) 

यूरोप में प्रोडक्शन वॉल्यूम 2.31 MT (FLAT YOY)  

भारत में डिलिवरी वॉल्यूम 5.15  MT VS 5.12 MT, +0.6%(YOY)  

यूरोप में डिलिवरी वॉल्यूम 2.13 MT VS 2.40 MT, -11.3%(YOY)  

रिकॉर्ड तोड़ Annual क्रूड स्टील प्रोडक्शन 4% बढ़कर ~19.9 MT (अबतक का) YoY 

नीलांचल इस्पात निगम में ऑपरेशन शुरू होने की वजह से क्रूड स्टील प्रोडक्शन में बढ़ोतरी हुई 

Note: Tata Steel India figures also include Tata Steel Long Products  

Tata Steel Long Products Ltd 

FY23 में क्रूड स्टील प्रोडक्शन में 33% की बढ़ोतरी (YoY) 

FY23 में क्रूड स्टील Deliveries में  26% की बढ़ोतरी (YoY) 

नीलांचल इस्पात निगम के अधिग्रहण के तीन महीने के अंदर ऑपरेशन शुरू होने से क्रूड स्टील प्रोडक्शन और Deliveries में बढ़ोतरी हुई 

Q4 में क्रूड स्टील प्रोडक्शन और Deliveries अधिक रहा (QoQ और YoY दोनों में) 

DRI प्रोडक्शन और सेल्स वॉल्यूम कम रहा 

DRI: Direct Reduced Iron 

 

FSN E-Commerce Ventures 

Q4 में ब्यूटी एंड पर्सनल केयर (BPC)  कैटेगरी में मजबूत डिमांड बरकरार 

Q4 में BPC बिजनेस Q3FY23 के मुकाबले बेहतर रहा (YoY)     

Q4 में Tier 1 कंज्यूमर्स की वजह से कंपनी के आय में मजबूती दिखी 

कंज्यूमर द्वारा खर्चों में कटौती की वजह से फैशन बिजनेस पर असर पड़ा 

9MFY23 के साथ कंसोलिडेटेड लेवल पर FY23 के लिए परसेंटेज ग्रोथ रेट बरकरार रहा 

TTK HEALTHCARE LTD 

प्रमोटर ग्रुप ने कंपनी को डीलिस्ट कराने की घोषणा की  

रिवर्स बुक बिल्डिंग के ज़रिये होगी डिलिस्टिंग  

प्रमोटर ग्रुप के पास अभी 74.56% हिस्सेदारी है 

RVNL  

झांसी-ग्वलियर सेक्शन पर ऑटोमेटिक सिगनलिंग के लिए L1 बिडर घोषित 

प्रोजेक्ट की कीमत ~121 Cr 

Provision of E1 based Automatic Signaling with continuous track circuiting समेत कामों के लिए L1 बिडर घोषित 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें