Stocks in News: Tata Motors और Ujjivan Financial Services समेत इन शेयरों में दिखेगा एक्शन
Stocks in News: जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर बता रहे हैं कि बाजार में आज के कारोबार में कहां-कहां एक्शन देखने को मिलेगा. अहम खबरों की बात करें तो HAL और उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज का बोर्ड अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगा. वहीं, TATA MOTORS की सब्सिडरी टाटा टेक्नोलॉजीज के IPO के लिए DRHP फाइल किया है.
Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत हैं. डाउ जोंस 4 महीने के निचले स्तर पर आ गया. यूएस में बैंक शेयरों की तगड़ी पिटाई देखने को मिली है. वहीं, एशियाई बाजारों में भी गिरावट है. दूसरी ओर, भारतीय शेयर बाजारों में भी खबरों के दम पर कई सेक्टर्स और शेयरों में एक्शन देखने को मिलेगा. जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर बता रहे हैं कि बाजार में आज के कारोबार में कहां-कहां एक्शन देखने को मिलेगा. अहम खबरों की बात करें तो HAL और उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज का बोर्ड अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगा. वहीं, TATA MOTORS की सब्सिडरी टाटा टेक्नोलॉजीज के IPO के लिए DRHP फाइल किया है.
इन शेयरों में दिखेगा एक्शन
Hindustan Aeronautics- बोर्ड बैठक में दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार
Ujjivan Financial Services- बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार
Ajanta Pharma- बोर्ड बैठक में बायबैक प्रस्ताव की मंजूरी पर विचार
Capri Global Capital- राइट इश्यू बंद होगा. (Period- 27 Feb to 10 March, Price- Rs 475, No of Shares- 3.03 cr)
Sintex Industries- एक्सचेंज से कंपनी डीलिस्ट होगी.
TATA MOTORS
सब्सिडरी टाटा टेक्नोलॉजीज के IPO के लिए DRHP फाइल किया.
09 मार्च को फाइल किया DRHP, OFS के माध्यम से 9.57 करोड़ शेयर बेचे जायेंगे.
Aviation Stock in Focus
- महाराष्ट्र ने ATF पर से वैट घटाया
- महाराष्ट्र में अब वैट 25% से घटकर 18%
- इसी के साथ महाराष्ट्र उन 19 राज्य और UT की लिस्ट में शामिल हुआ
- राज्य सरकार ने शिरडी, shambhaji Nagar, बारामती, नागपुर में एयरपोर्ट डेवलपमेंट के लिए 100 CR रुपये का प्रावधान किया है.
- नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी जानकारी
Bank of Baroda
बोर्ड ने सब्सिडियरी BOB फाइनेंशियल सॉल्यूशंस में अपनी 49% हिस्सेदारी के विनिवेश को मंजूरी दी.
विनिवेश में निवेशकों/स्ट्रेटेजिक पार्टनर्स से "EOI" (Expressions of Interest ) आमंत्रित करने वाले विज्ञापन को जारी करने को भी मंजूरी दी. बाकि जानकारी आज 10th मार्च को आएगी.
PNC Infratech Ltd
-~2004.43 Cr के 2 हाइवे प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित
-NHAI ने हाइवे प्रोजेक्ट के लिए प्राइस बिड 9 फरवरी को खोली थी (बोलीदाता की घोषणा)
-6 लेन ग्रीनफिल्ड वाराणसी-रांची-कोलकाता हाइवे के 63 KM ( 36+ 27 KM)का निर्माण करना है
-हाइब्रिड एन्युटी मोड के तहत 24 महीने में प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा
-निर्माण के बाद कंपनी 15 साल तक प्रोजेक्ट को ऑपरेट करेगी
NBCC (India) Ltd
-IIFT काकीनाडा के नए कैंपस निर्माण के लिए 229.81 Cr का ऑर्डर
IIFT : Indian Institute of Foreign Trade
IRB INFRASTRUCTURE DEVELOPERS LTD
-फरवरी में टोल कलेक्शन~26.77% बढ़कर ~351.75 Cr (YoY)
-कुल 12 टोल बुथों से कलेक्शन किया गया है
IRB InvIT Fund
IRB InvIT Fund के SPVs से जनवरी और फरवरी में टोल आय
-जनवरी और फरवरी में कुल टोल आय ~149.4 Cr
-फरवरी में टोल आय ~67 Cr से बढ़कर ~75.52 Cr up 13% (YoY)
टोल आय ~73.8 Cr से बढ़कर ~75.52 Cr up 2.3%(MoM)
-कुल 5 प्रोजेक्ट से टोल आय को शामिल हैं
Zydus Lifesciences Ltd
-Erythromycin टैबलेट्स को US FDA से अंतिम मंजूरी मिली
250 mg और 500 mg के लिया अंतिम मंजूरी मिली
-इन्फेक्शन्स के उपचार में दवा का इस्तेमाल
-अहमदाबाद के मोरैया फैसिलिटी में दवा का निर्माण होगा
-अमेरिका में सालाना आधार पर $ 2.51 Cr की बिक्री दर्ज