Stocks In Focus: शेयर बाजार की चाल आज कैसी भी हो, लेकिन कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं, जिनमें पूरे दिन एक्शन देखने को मिल सकता है. ये शेयर फोकस वाले स्टॉक्स हैं. इन कंपनियों के स्टॉक्स में खबरों के दम पर दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. यहां 10 ऐसे स्टॉक्स की लिस्ट तैयार की गई है, जहां दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ये शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखा सकते हैं. खबरों के चलते इन शेयरों की चाल एक्शन में दिख सकती है. ऐसे में ट्रेडर्स और निवेशक कमाई के लिए अपनी लिस्ट तैयार कर सकते हैं. 

फोकस वाले शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. Life Insurance stocks 

  

GST काउंसिल की 55वीं मीटिंग हो सकते है बड़े फैसले   

प्योर टर्म इंश्योरेंस और 5 लाख तक के हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी जीरो पर हो सकता फैसला    

2. Fertiliser stocks

  

4 साल बाद DAP bag की कीमत 200/DAP bag से बढ़ सकती हैं- रिपोर्ट्स   

1 जनवरी से कीमतों में 12-15% की बढ़त की उम्मीद  

 

3. Indus Tower 

IT अपीलेट ने कंपनी के पक्ष मे फैसला सुनाया  

फैसले के बाद Indus Tower के कंटिजेंट लायबिलिटी में 3500 Cr करोड़ की कमी आएगी  

Bharti Infratel से  मर्जर के बाद टैक्स डिपॉर्टमेंट ने depreciation के कैलकुलशन पर सवाल उठाया  

 

4. VEDANTA  

8.5 रुपए प्रति शेयर चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान  

डिविडेंड भुगतान पर 3324 Cr करोड़ खर्च करेगी  

 

5. Texmaco Rail + Railtel Corp 

Texmaco Rail 

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन से 187 Cr करोड़ का ऑर्डर  

132KV ट्रांसमिशन लाइन लगाने का ऑर्डर मिला  

15 महीने में ऑर्डर पूरा करेगी  

Railtel Corp 

 

केंद्रीय भंडारण निगम से 38 Cr करोड़ का ऑर्डर  

CCTV लगाने का ऑर्डर मिला  

16 मई तक ऑर्डर पूरा करेगी 

6. Hotel stocks + Swiggy/Zomato  

GST काउंसिल कि 55वीं मीटिंग हो सकते है बड़े फैसले

7500 रुपए प्रति दिन के किराए से ज़्यादा के रूम रेंट होटल के रेस्टोरेंट तय कर पायेंगे कि 5% बिना इनपुट टैक्स क्रेडिट GST दे या 18% इनपुट टैक्स क्रेडिट के साथ टैक्स दे   

फ़ूड डिलीवरी ऐप को बिना इनपुट टैक्स क्रेडिट के फ़ूड डिलीवरी चार्जेज पर GST 18% से घटाकर 5% करने पर भी चर्चा संभव  

7. Kalpataru Projects International 

कल QIP बंद हुआ  

इश्यू प्राइस 1,201/ शेयर (10.1% Discount)  

QIP के ज़रिये 1000 करोड़ जुटाए  

QIBs include- ICICI Funds, DSP Funds, HDFC Funds, Kotak & SBI Funds 

 

8. GMR Airports  

नवंबर में कुल पैसेंजर ट्रैफिक 14% बढ़ा (YoY)  

कुल पैसेंजर ट्रैफिक 14% बढ़कर 1.12 Cr (YoY)  

एयरक्राफ्ट मूवमेंट 8% बढ़कर 69,540 (YoY)  

 

9. WIPRO  

Applied Value Technologies के अधिग्रहण के लिए करार  

Applied Value Tech का अधिग्रहण 340 Cr करोड़ में करेगी  

Applied Value से जुड़ी कंपनियां भी सौदे में शामिल  

31 दिसंबर तक सौदा पूरा होगा  

 

10. HDFC Bank 

  

SEBI ने एडमिनिस्ट्रेटिव वॉर्निंग लेटर जारी किया  

लिस्टिंग नियमों का पालन नहीं करने पर जारी  

वॉर्निंग लेटर से असर नहीं: बैंक