वायर सेक्टर का ये Stock कराएगा दमदार कमाई! एक्सपर्ट ने फिर जताया भरोसा, नोट कर लें टारगेट प्राइस
Stock to Buy: निवेशकों को खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट ने कई स्टॉक्स पर खरीदारी करने की राय दी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है.
![वायर सेक्टर का ये Stock कराएगा दमदार कमाई! एक्सपर्ट ने फिर जताया भरोसा, नोट कर लें टारगेट प्राइस](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/01/02/165877-stocks-1.png?im=FitAndFill=(1200,900))
Stock to Buy: नए साल के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार ने लाल निशान के साथ शुरुआत की. सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में भी बाजार में करेक्शन देखने को मिला था और मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में भी यही स्थिति है. लेकिन निवेशकों को खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट ने कई स्टॉक्स पर खरीदारी करने की राय दी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. इस शेयर में रिटेल इन्वेस्टर पैसा लगाकर मोटी कमाई कर सकते हैं. बता दें कि इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. ये शेयर आने वाले समय में बढ़िया रिटर्न दिला सकता है.
इस शेयर में करें खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Vindhya Telelinks को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि टेलीकॉम और वायर्स और केबल्स वाले स्टॉक्स अभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो ऐसे में उसी सेक्टर से कंपनी ने एक स्टॉक को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक अपनी बुक वैल्यू से नीचे चल रहा है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 2, 2024
आज Vindhya Telelinks को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/7NtGSYUL6X
Vindhya Telelinks - Buy
CMP - 2395
Target Price - 2550/2590
इस शेयर में क्यों करें खरीदारी?
TRENDING NOW
![महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211557-share-market.jpg)
महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
![8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन 8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211309-8th-pay-commission-pension.png)
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी स्ट्रॉन्ग प्रमोटर्स ग्रुप वाली कंपनी है. वायर्स और केबल्स सेक्टर बढ़िया चल रहा है. एक्सपर्ट ने बताया कि वो पहले भी इस शेयर को खरीदारी के लिए चुन चुके हैं और हर बार एक्सपर्ट के इस शेयर ने टारगेट प्राइस को अचीव किया है.
एक्सपर्ट ने बताया कि केबल सेक्टर से कंपनी का 48 फीसदी रेवेन्यू आता है. कंपनी की मार्केट पॉजिशन ठीक ठाक है. अलग-अलग राज्य से कंपनी के पास ऑर्डर बुक है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक 11 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है और फंडामेंटल्स सस्ते हैं. सितंबर 2022 में कंपनी ने 18 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और सितंबर 2023 में कंपनी ने 23 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में विदेशी और घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 11 फीसदी के आसपास है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:49 AM IST