Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजार ने आज फिर रिकॉर्ड हाई बनाया है. 2 जुलाई के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बाजार ने फिर हरे निशान के साथ शुरुआत की. बाजार में तेजी में पैसा बनाने के लिए एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. संदीप जैन ने इस शेयर पर भरोसा जताया है और खरीदारी की सलाह दी है. निवेशक के तौर पर मोटा रिटर्न कमाना है तो एक्सपर्ट की राय पर दांव लगा सकते हैं. 

संदीप जैन की खरीदारी की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Surya Roshni को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी साउथ इंडिया में लीडर है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये जीई और स्टील पाइप बनाती है. कंपनी के पास मजबूत डीलरशिप का नेटवर्क है. स्टील पाइप और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर ज्यादा फोकस करती है. कंपनी की रेटिंग्स भी बढ़िया है. 

Surya Roshni - Buy

CMP - 635

Target - 750/790

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

आने वाले समय में कंपनी 500 करोड़ रुपए का कैपेक्स करने वाली है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस स्टॉक को इस लेवल पर खरीद लेना चाहिए. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 17 फीसदी है. पिछले 3 साल की प्रॉफिट की ग्रोथ 28 फीसदी रही है और सेल्स की ग्रोथ 12-13 फीसदी रही है. जीरो डेट कंपनी है. डिविडेंड यील्ड 1 फीसदी है. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 6-7 फीसदी के आसपास है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)