ऑटो एंसिलरी स्टॉक तेजी के लिए है तैयार! एक्सपर्ट ने कहा- छुएगा ₹430 का लेवल, फंडामेंटल्स काफी बढ़िया
Stock to Buy: इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. अगर आप भी बाजार की तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं तो इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
Stock to Buy: हफ्ते के चौथे कारोबारी सेशन यानी गुरुवार (4 जनवरी) को शेयर बाजार हरे निशान के साथ ट्रेड कर रहा है. शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. बाजार में तेजी का फायदा रिटेल इन्वेस्टर भी उठा सकते हैं. इसका फायदा उठाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज की मदद से खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. अगर आप भी बाजार की तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं तो इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
कहां करें खरीदारी?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Sterling Tools को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि वो इस शेयर को दूसरी बार खरीदारी के लिए चुन रहे हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर ऊपर के लेवल 460 से करेक्ट होकर अब नीचे ट्रेड कर रहा है. मार्जिन की वजह से ये शेयर नीचे ट्रेड कर रहा है.
Sterling Tools - Buy
CMP - 384
Target Price - 410/430
क्यों करें इस शेयर में खरीदारी?
एक्सपर्ट का कहना है कि पिछले सितंबर के मुकाबले इस सितंबर कंपनी के नतीजे थोड़े हल्के रहे. ये शेयर ऑटो एंसिलरी का दमदार शेयर है. एक्सपर्ट का कहना है कि ये शेयर EVs का अच्छा प्लेयर है. एक्सपर्ट का कहना है कि शेयर के फंडामेंटल्स काफी बढ़िया हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी के पास 4 मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. इसके अलावा कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में भी सप्लाई करती है. ये स्टॉक 25-26 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 6 फीसदी के आसपास है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)