मल्टीबैगर स्टॉक आज फिर हुआ रॉकेट, 6 महीने में दे चुका है 134% रिटर्न; एक्सपर्ट ने कहा - छुएगा ₹230 का लेवल
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट ने निवेशकों को इस शेयर में खरीदारी की राय दी है. बता दें कि सोमवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बाजार में हरियाली देखने को मिल रही है और शेयर बाजार हरे निशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
Stock to Buy: शेयर बाजार से मुनाफा कमाने के लिए पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक्स को रख सकते हैं, जहां बंपर रिटर्न मिले. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट या फिर ब्रोकरेज कंपनियों की मदद ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट की नजरों में इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने निवेशकों को इस शेयर में खरीदारी की राय दी है. बता दें कि सोमवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बाजार में हरियाली देखने को मिल रही है और शेयर बाजार हरे निशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में हरे निशान का फायदा उठाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है.
एक्सपर्ट ने इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने Integra Engineering India को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं.
अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए चुना ये स्टॉक, कहा - खरीदें; नोट कर लें स्टॉपलॉस और टारगेट्सकैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
ये कंपनी 1987 से काम कर रही है. ये कंपनी रेलवे सिगनलिंग जैसे काम करती है और प्राथमिक तौर पर रेलवे को ही कैटर करती है. कंपनी के क्लाइंट्स लिस्ट में काफी OEMs हैं. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 21 फीसदी है और पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 47 फीसदी रही है और सेल्स की ग्रोथ 29 फीसदी की रही है. इसके अलावा कंपनी पर मात्र 20 करोड़ रुपए का कर्ज है.
तिमाही नतीजों की बात करें तो मार्च 2023 में कंपनी ने 4.45 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था, जबकि मार्च 2022 में कंपनी ने 2.25 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 57 फीसदी है. एक्सपर्ट ने कहा कि निवेशक इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)