शेयर बाजार में 13 सितंबर के ट्रेडिंग सेशन के दौरान मुनाफावसूली का दौर देखने को मिल रहा है. मुनाफावसूली के दौर में पैसा कहां लगाना है और किस भाव के साथ खरीदारी करनी है, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से खरीदारी कर सकते हैं. इस शेयर को खरीदना है तो मार्केट एक्सपर्ट से इसके फंडामेंटल्स और खरीदारी के कारण जान सकते हैं. हालांकि बाजार में मुनाफावसूली का ट्रेंड दिख रहा है और इस ट्रेंड में समझदारी के साथ खरीदारी करना ही सही है. 

मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदें ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Sandur Manganese को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक पुरानी कंपनी है और इसके फंडामेंटल्स काफी शानदार हैं. कंपनी के पास मैग्नीशियल की मैकेनाइजेशन काफी शानदार है. कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड बढ़िया है. इस शेयर को पहले भी कई बार खरीदारी के लिए चुना गया है.

Sandur Manganese - Buy

CMP - 493

Target - 625/650

कैसे हैं फंडामेंटल्स?

एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी के फंडामेंटल्स बढ़िया हैं. प्रॉफिट की ग्रोथ की बात करें तो वो 15 फीसदी है और सेल्स की CAGR 16 फीसदी है. तिमाही नतीजें बढ़िया हैं. कर्ज काफी कम है. तिमाही नतीजों की बात करें तो 140 करोड़ रुपए के मुनाफे के सामने 162 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी के शेयर में विदेशी और घरेलू निवेशकों की भी हिस्सेदारी अच्छी खासी है तो ऐसे में इस शेयर को पोर्टफोलियो में रखा जा सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)