जीरो डेट कंपनी वाले इस स्मॉलकैप स्टॉक पर एक्सपर्ट बुलिश! बोले- गिरावट पर खरीदें, नोट कर लें टारगेट
ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. हालांकि इस शेयर पर संदीप जैन क्यों बुलिश हैं और किस कारण से खरीदारी की राय दे रहे हैं, ये हम आपको आगे बताएंगे.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन (29 जुलाई) भारतीय शेयर बाजार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स ने रिकॉर्ड लेवल छुआ. इस रिकॉर्ड लेवल के बीच बाजार में निवेशकों के पास खरीदारी के भी मौके आए. बाजार में खरीदारी करनी है तो मार्केट शेयर संदीप जैन की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. हालांकि इस शेयर पर संदीप जैन क्यों बुलिश हैं और किस कारण से खरीदारी की राय दे रहे हैं, ये हम आपको आगे बताएंगे.
संदीप जैन का फेवरेट स्टॉक!
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Saint Gobain को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि पहली बार उन्होंने इस शेयर को 10 अगस्त 2020 को पहली बार खरीदारी के लिए चुना था. उस समय ये शेयर 50 रुपए के आसपास ट्रेड करता था और अब 144 रुपए के लेवल के आसपास ट्रेड कर रहा है.
Saint Gobain - Buy
CMP - 136
Target - 170
क्या करती है कंपनी?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक ऑटो एंसिलरी कंपनी है और ये ग्लास बनाने का काम करती है. इसकी पेरेंट कंपनी फ्रांस की है. ये कंपनी पैसेंजर व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल समेत अलग-अलग सेगमेंट्स के लिए ग्लास बनाने का काम करती है. इसके अलावा बैक लाइट और साइड लाइट के अलावा विंडशील्ड भी बनाती है. वहीं लेमिनेटेड ग्लास भी बनाती है. ऊपर के लेवल से करेक्ट होकर इस लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
पिछले 3 साल की प्रॉफिट की ग्रोथ 41 फीसदी है. इसके अलावा सेल्स की ग्रोथ 25 फीसदी है. कंपनी ने कर्ज को घटा दिया है और अब ये जीरो डेट कंपनी है. कंपनी ने 2022 में 48 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 75 फीसदी है. एक्सपर्ट ने कहा कि ऑटो एंसिलरी स्टॉक अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं तो इस शेयर को खरीदा जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)