बाजार का बिगड़ा मूड; क्या पोर्टफोलियो संभालेगा एक्सपर्ट का ये स्टॉक? जानें किस लेवल पर करनी है खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. निवेशक अगर अच्छे और सॉलिड स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी (21 नवंबर) को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुले. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स भारी गिरावट के साथ खुले. घरेलू बाजार में इतनी बड़ी गिरावट अडानी ग्रुप के स्टॉक्स की वजह से आई. अमेरिकी कोर्ट की ओर से अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी समेच 7 लोगों को खिलाफ रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के मामले में दोषी घोषित किया गया था. इस फैसले के बाद गौतम अडानी के स्टॉक्स में जमकर बिकवाली हुई और इसका असर घरेलू बाजार में देखने को मिला. बाजार में भारी गिरावट के बीच अगर कहीं खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. निवेशक अगर अच्छे और सॉलिड स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Safari Ind को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर को उन्होंने काफी करेक्शन के साथ चुना था और अब ये स्टॉक मल्टीबैगर बन चुका है. ये स्टॉक मार्केट लीडर है. एक्सपर्ट ने एक बार फिर इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है.
Safari Ind - Buy
CMP - 2424
Target Price - 2730/2790
इस शेयर में क्यों करें खरीदारी?
एक्सपर्ट ने कहा कि जिस तरह मार्केट की चाल है, उस हिसाब से इस शेयर में देखकर खरीदारी कर सकते हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर में धीरे-धीरे स्टैंडर्ड तरीके से खरीदारी कर सकते हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि नीचे के लेवल पर इस शेयर पर खरीदारी की सलाह है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
ये कंपनी 1974 से काम कर रही है. ये कंपनी लगैज बैग्स, लैपटॉप बैग, स्कूल बैग समेत अलग-अलग बैग्स बनाती है. इसके अलावा कंपनी अलग-अलग प्रोडक्ट इनोवेशन भी करती है. इस सेगमेंट कंपनी का मार्केट शेयर अच्छा है. कंपनी ने तिमाही नतीजे पेश किए हैं. आने वाले दिनों में ये कंपनी बढ़िया रिटर्न देगी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)