सस्ते वैल्यूएशन वाला ये स्टॉक खरीदें; एक्सपर्ट ने 6-9 महीने के लिए जताया भरोसा, दिया टारगेट प्राइस
Stock to Buy: रिटेल इन्वेस्टर को अगर किसी दमदार शेयर में खरीदारी करनी है और दांव लगाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए S P Apparels को चुना है.
Stock to Buy: ग्लोबल बाजारों से मिले अच्छे संकेत के बाद आज (21 मार्च) को घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं. शेयर बाजार में तेजी का ट्रेंड देखते हुए यहां रिटेल इन्वेस्टर के पास भी पैसा लगाने का मौका है. रिटेल इन्वेस्टर को अगर किसी दमदार शेयर में खरीदारी करनी है और दांव लगाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए S P Apparels को चुना है. ये शेयर निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है.
इस शेयर में क्यों करें खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए S P Apparels को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. एक्सपर्ट ने ये शेयर दूसरी बार खरीदारी के लिए दिया है. सबसे खास बात ये है कि ये शेयर ऊपर के लेवल से अच्छा करेक्ट हुआ है.
S P Apparels - Buy
CMP - 588
Target Price - 650
ये कंपनी टेक्सटाइल सेक्टर से संबंधित है और इस शेयर पर रिटेल इन्वेस्टर एक बार फिर खरीदारी कर सकते हैं. कंपनी ने हाल ही में कुछ कंपनियों का अधिग्रहण किया है. एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी ने हाल ही में कुछ नए प्लांट्स को भी शुरू किया है. ऐसे में इन नए प्लांट्स और अधिग्रहण का फायदा कंपनी को मिल सकता है और शेयर में उछाल देखने को मिल सकता है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स ?
ये कंपनी साल 1989 से काम कर रही है. वैल्युएशन्स के लिहाज से स्टॉक सस्ता है और ऊपर के लेवल से भी करेक्ट हुआ है. कंपनी का स्टॉक 17 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 3 साल की प्रॉफिट की ग्रोथ 15 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ 10-11 फीसदी के आसपास है.
दिसंबर 2022 में कंपनी ने 13 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और दिसंबर 2023 में कंपनी ने 18 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 62 फीसदी के आसपास है और घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 21-22 फीसदी के आसपास है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)