सुस्त बाजार में भी 'रॉकेट' बना ये लॉजिस्टिक शेयर! छुएगा ₹520 का लेवल, एक्सपर्ट बुलिश
ये शेयर संदीप जैन ने चुना है और इस शेयर पर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से खरीदारी की जा सकती है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल साझा करते हुए इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है.
शेयर बाजार ने हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन (11 दिसंबर) को सुस्ती के साथ शुरुआत की. सुस्ती वाले बाजार में पैसा बनाने का मौका मिल सकता है. इस दौरान कई शेयर करेक्शन के साथ ट्रेड कर रहे होते हैं. इन शेयरों में करेक्शन के दौरान दांव लगाया जा सकता है. हालांकि बाजार में दांव लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने एक दमदार स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है. ये शेयर संदीप जैन ने चुना है और इस शेयर पर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से खरीदारी की जा सकती है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल साझा करते हुए इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है. कमजोर बाजार में अगर पैसा लगाना है तो इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Ritco Logistics को चुना है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि इस कंपनी की मार्केट कैप 1200 करोड़ रुपए की है. एक्सपर्ट ने कहा कि उनका मानना है कि ये शेयर नाम लेते ही चढ़ेगा. इस शेयर का लाइफ टाइम हाई 430 है और एक्सपर्ट के बताते इस शेयर ने अपना लाइफ टाइम हाई स्तर भी छुआ.
Ritco Logistics - Buy
CMP - 439
Target Price - 490/520
क्या करती है कंपनी?
ये कंपनी 1996 से काम कर रही है. इस दौरान कंपनी ने अपना बिजनेस काफी एक्सपेंड किया है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी लॉजिस्टिक सेक्टर के लिए काम करती है. ये कंपनी 300 से ज्यदाा लोकेशन के लिए काम करती है. कंपनी की 50 के करीब ब्रांच हैं और 1700 से ज्यादा व्हीकल्स ऑन रोड हैं. कंपनी का मैनेजमेंट काफी पुराना है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी की क्लाइंट लिस्ट में इंफ्रा सेक्टर, टायर कंपनी समेत कई बड़े-बड़े प्लेयर्स हैं. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 21 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 76 फीसदी रही है और सेल्स की ग्रोथ 25-26 फीसदी रही है. सितंबर 2024 में कंपनी ने 11 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से खरीदारी की जा सकती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)