₹150 से भी कम भाव वाले पावर स्टॉक में बनेगा पैसा! करेक्शन के बाद अब खरीदारी का मौका, जानें टारगेट
Stock to Buy: स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने वाले रिटेल इन्वेस्टर अगर बाजार की तेजी में मुनाफा कमाना का मौका ढूंढ रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं.
Stock to Buy: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन (24 अप्रैल) को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत हुई. बाजार में लगातार तेजी और मजबूती के चलते कई स्टॉक्स और सेक्टर में भी खरीदारी देखने को मिल रही है. स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने वाले रिटेल इन्वेस्टर अगर बाजार की तेजी में मुनाफा कमाना का मौका ढूंढ रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार और सॉलिड स्टॉक को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. बता दें कि मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी करेंगे तो हो सकता है कि आने वाले समय में बढ़िया रिटर्न मिल जाए.
एक्सपर्ट ने पसंद किया ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Ratnaveer Precision Engineering को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि हाल ही में कंपनी का आईपीओ आया था और गजब की लिस्टिंग हुई थी. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक ऊपर के लेवल से करेक्शन दिखा है. एक्सपर्ट बोले कि ये 600 करोड़ रुपए की रेंज की कंपनी है, तो ऐसे में संभलकर इस शेयर में दांव लगा सकते हैं.
Ratnaveer Precision Engineering - Buy
CMP - 140
Target Price - 150/160
इस शेयर में क्यों करें खरीदारी?
स्टॉक में हाल ही में कंसोलिडेशन देखने को मिला है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी के आईपीओ को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और आईपीओ के बाद भी कंपनी के शेयर ने अच्छा परफॉर्म किया है. कंपनी ने डेट्स को कम किया है. ये कंपनी स्टेनलैस स्टील से संबंधिक कुछ प्रोडक्ट्स बनाती है. एक्सपर्ट ने कहा कि उन्होंने पहली बार इस स्टॉक को कवर किया है और खरीदारी की राय दी है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
वैल्यूएशन्स के लिहाज से स्टॉक काफी सस्ता लगता है. ये स्टॉक 17-18 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 51-52 फीसदी है. दिसंबर 2022 में कंपनी ने 3-4 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और दिसंबर 2023 में कंपनी ने 9.25 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. ऊपर के लेवल से करेक्ट है तो इस शेयर में खरीदारी की जा सकती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)