Stock To Buy: हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार ने तेजी के साथ की. नई सरकार के बनते ही शेयर बाजार ने रिकॉर्ड लेवल छुआ और सेंसेक्स और निफ्टी 50 नए स्तर पर पहुंचे. हालांकि उसके बाद बाजार में गिरावट भी देखने को मिली. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कहां पैसा बनेगा और कहां कमाई हो सकती है, इस पर मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. 

संदीप जैन ने चुना ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Rashi Peripherals को चुना है. एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश हैं और पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं. एक्सपर्ट ने पहली बार इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है. हाल ही में इस कंपनी का आईपीओ लिस्ट हुआ था. 

Rashi Peripherals - Buy

CMP - 349

Target Pricec - 370/390

इस शेयर में क्यों करें खरीदारी?

मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर में हाल ही में करेक्शन देखने को मिला है. मार्केट में करेक्शन के दौरान इस शेयर में हल्का करेक्शन दिखा था, जिसके बाद यहां अब खरीदारी की राय दी जा रही है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी Nvidia की बड़ी डिस्ट्रीब्यूटर्स में से एक है. ये कंपनी 50 से ज्यादा क्लाइंट्स के साथ काम करती है. 

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

कंपनी का इंफ्रास्ट्रक्चर काफी अच्छा है. 1981 से ये कंपनी काम कर रही है और इस कंपनी के प्रमोटर CA हैं.  पिछले 3 साल में सेल्स की ग्रोथ 23-24 फीसदी रही है और प्रॉफिट की ग्रोथ 36 फीसदी की रही है. मार्च 2023 में कंपनी ने 23 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और मार्च 2024 में कंपनी ने 47 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया. 

कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 63 फीसदी है. इसके अलावा कंपनी में घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 14.5 फीसदी और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 1.5 फीसदी के आसपास है. एक्सपर्ट का कहना है कि ये शेयर पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)