हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. बाजार में आई इस बड़ी बिकवाली का एक बड़ा कारण अगले महीने पेश होने वाला बजट भी है. निवेशक इस बात को लेकर चिंता में हैं कि बजट में सरकार के ऐलान उनके शेयर को नुकसान में ना पहुंचा दे. इसलिए कई सारे निवेशक अपना पैसा बचाकर बजट तक रखना चाह रहे हैं. ऐसे में अगर आप बजट को कमाई का मौका बनाने की सोच रहे हैं तो एक्सपर्ट या ब्रोकरेज रिपोर्ट की मदद ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. इस शेयर में निवेशक शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में ये शेयर निवेशकों को बंपर रिटर्न दिला सकता है. 

इस स्टॉक पर एक्सपर्ट को भरोसा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Railtel Corporation of India को चुना है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर में निवेशक दांव लगा सकते हैं. इसके लिए एक्सपर्ट ने निवेशकों को एक टारगेट प्राइस भी दिया है. एक्सपर्ट ने कहा कि वो इस शेयर को चौथी बार खरीदारी के लिए चुन रहे हैं और हर बार शेयर ने टारगेट प्राइस को अचीव किया है. 

 

Railtel Corporation of India - Buy

CMP - 380

Target Price - 490

Duration - 4-6 महीने

एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर ने पिछले साल 617 रुपए ऑल टाइम हाई बनाया था. अब इस शेयर में फिर से तेजी देखने को मिल सकती है. इसके पीछे वजह बजट का पेश होना है. एक्सपर्ट के मुताबिक, इस शेयर में अभी पैसा लगाने की सही समय है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस कंपनी की क्रेडिट रेटिंग भी अच्छी रही है. 

5 हजार करोड़ से अधिक का है ऑर्डर बुक

एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के पास 5 हजार करोड़ रुपए से अधिक का ऑर्डर बुक है. यह कंपनी रेलवे के लिए कवच मुहैया कराने का काम करती है. एक्सपर्ट मानते हैं कि सरकार कवच को लेकर बजट में कुछ ऐलान कर सकती है. इतना ही नहीं यह कंपनी डेटा सेंटर भी मुहैया कराती है. यह मिनी रत्न कैटेगरी का स्टॉक है, जो इसे स्ट्रॉन्ग पीएसयू कैटेगरी में डाल रहा है. बता दें कि इस शेयर ने पिछले 5 सालों में 213% का रिटर्न दिया है. यानी अगर आज से 5 साल पहले किसी ने एक लाख रुपए लगाए होते तो आज उसके 3 लाख से अधिक बन गए होते.  

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

ये स्टॉक 46 के पीई रेश्यो पर ट्रेड करता है. जीरो डेट कंपनी है. ROE 13 फीसदी से अधिक है. सितंबर 2024 में कंपनी ने 72 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 72 फीसदी है. साथ में इस कंपनी में प्रेसीडेंट और FII की भी होल्डिंग है.  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)