1 साल में 92% रिटर्न देने वाला ये स्टॉक; फिर भरेगा उड़ान, एक्सपर्ट ने कहा - ₹580 तक जाएगा
Stock to Buy: मार्केट में वॉलैटेलिटी को देखते हुए रिटेल इन्वेस्टर के पास पैसा लगाने का शानदार मौका है. रिटेल इन्वेस्टर बाजार से मोटी कमाई करना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं.
Stock to Buy: गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ भले ही शुरुआत की हो लेकिन बाद में मार्केट में गिरावट देखने को मिली. मार्केट में वॉलैटेलिटी को देखते हुए रिटेल इन्वेस्टर के पास पैसा लगाने का शानदार मौका है. रिटेल इन्वेस्टर बाजार से मोटी कमाई करना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए R Systems को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि पिछले कुछ समय से काफी सुर्खियों में ये स्टॉक रहा है. स्टॉक का भाव 500 रुपए से भी कम है. जून 2021 में एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए चुना था. ये एक मल्टी नेशनल कंपनी है.
R Systems - Buy
CMP - 482
Target Price - 580
क्यों करें शेयर में खरीदारी?
एक्सपर्ट ने बताया कि स्टॉक में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी धीरे-धीरे बढ़ी है. एक्सपर्ट ने कहा कि ये उनका फेवरेट स्टॉक है और आईटी सेक्टर में ये कंपनी बढ़िया काम कर रही है. ये कंपनी 1993 से काम कर रही है और 2006 में कंपनी का आईपीओ आया था. कंपनी के पास हर महीने अच्छे ऑर्डर आते हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 25 फीसदी है. स्टॉक का डिविडेंड यील्ड 1.5 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 19 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ 24 फीसदी है. दिसंबर 2022 में कंपनी ने 41 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था जबकि दिसंबर 2023 में कंपनी ने 46 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)