रॉकेट बनने को तैयार है ये पावर सेक्टर का ये Smallcap Stock; एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस
Stock To Buy: इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में रख सकते हैं. संदीप जैन का मानना है कि बाजार की चाल को देखते हुए रिटेल इन्वेस्टर इस शेयर में दांव लगा सकते हैं.
Stock To Buy: शेयर बाजार में पैसा कमाना है तो पोर्टफोलियो में ऐसा स्टॉक रखें, जो मोटा पैसा कमाकर दे. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में रख सकते हैं. संदीप जैन का मानना है कि बाजार की चाल को देखते हुए रिटेल इन्वेस्टर इस शेयर में दांव लगा सकते हैं. इस शेयर में पैसा लगाकर दमदार कमाई कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट की राय में मौजूदा समय में बाजार में पैसा लगाना सही वक्त है और इस शेयर को खरीदा जा सकता है.
ये शेयर एक्सपर्ट को आया पसंद
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Pix Transmissions को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप में दमदार रैली देखने को मिल रही है. एक्सपर्ट ने कहा कि वो इस शेयर को पहले भी खरीदारी के लिए दे चुके हैं. एक्सपर्ट ने हाल ही में अच्छे लेवल देखे हैं.
Pix Transmissions - Buy
CMP - 1427
Target Price - 1570/1590
एक्सपर्ट ने कहा कि ये कंपनी पावर ट्रांसमिशन सेक्टर के लिए काम करती है. अभी कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे नहीं शेयर किए हैं. कंपनी केमिकल प्रोडक्ट्स में भी काम करती है. कंपनी के चैनल पार्टनर्स 250-300 के आसपास है. ये कंपनी अलग-अलग इंडस्ट्री के लिए काम करती है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स ?
कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 17 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रथ 28 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ 17 फीसदी है. दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 22 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में घरेलू निवेशकों की भी अच्छी हिस्सेदारी है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 62 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)