हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 5 अगस्त को शेयर बाजार में हाहाकार मच गया. बाजार में गिरावट के बीच खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. हालांकि 5 अगस्त के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बाजार में जमकर बिकवाली हो रही है. बाजार में चौतरफा बिकवाली है और सेंसेक्स में करीब 2500 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है. मार्केट में इस तरह की गिरावट के बीच अगर कहीं खरीदारी करनी है तो मार्केट शेयर की राय में पैसा लगा सकते हैं. 

संदीप जैन ने चुना ये शेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Novartis India को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि ये काफी पुरानी कंपनी है. कंपनी में ज्यादा टर्नओवर देखने को नहीं मिलता लेकिन कुछ बीमारियों के इलाज पर इस कंपनी का खास फोकस है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. 

Novartis India - Buy

CMP - 1112

Target - 1390/1450

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर को कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के आधार पर खरीदा जा सकता है. कंपनी ने 20 करोड़ रुपए के मुनाफे के सामने 26 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. कंपनी के मार्जिन भी बढ़ गए हैं. कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2.5 फीसदी है. जीरो डेट कंपनी है. एक्सपर्ट ने कहा कि स्टॉक के नीचे आने पर इस शेयर को खरीद सकते हैं. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)