Maruti के शेयर में तेजी से भागेगा ये ऑटो एंसिलरी स्टॉक; एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए दिया टारगेट
Stock To Buy: एक्सपर्ट का कहना है कि शेयर का नाम सुनकर निवेशक एक दम इसे खरीदारी के लिए ना चुने बल्कि थोड़ा टाइम लेकर इसमें खरीदारी कर सकते हैं.
Stock To Buy: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार ने सपाट शुरुआत की. बाजार की शुरुआत और हल्की गिरावट के बीच भी मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. इस शेयर पर निवेशक दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि शेयर का नाम सुनकर निवेशक एक दम इसे खरीदारी के लिए ना चुने बल्कि थोड़ा टाइम लेकर इसमें खरीदारी कर सकते हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए NDR Auto Components को चुना है. एक्सपर्ट ने ऑटो एंसिलरी स्टॉक को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर ने पहले 988 का हाई बनाया है और उसके बाद अब ये इस लेवल पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने पहली बार जब इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना था तो ये 400 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था और अब ये चढ़कर 900 के पार हो गया है.
NDR Auto Components - Buy
CMP - 945
Target - 1050/1090
इस शेयर में क्यों करें खरीदारी?
एक्सपर्ट की माने तो मारुति का स्टॉक जब भी चलता है तो इस शेयर में तेजी देखने को मिलती है. क्योंकि ये ऑटो एंसिलरी स्टॉक है और ऑटो स्टॉक्स में दमदार तेजी है. ये कंपनी सीट फ्रेम्स बनाती है. इसके अलावा ये कंपनी कार एक्सेसरीज़ भी बनाती है. कंपनी का 30 फीसदी वॉल्यूम मारुति से आता है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स ?
स्टॉक का पीई मल्टीपल 26-27 फीसदी है और कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 17 फीसदी है. पिछले 3 साल में सेल्स की ग्रोथ 74 फीसदी और प्रॉफिट की ग्रोथ 63 फीसदी है. डेट इक्विटी रेश्यो 0.12 फीसदी है. 10 करोड़ रुपए के मुनाफे के सामने 12 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था.
कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 74 फीसदी की है. कंपनी में विदेशी और घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी भी है. कंपनी के शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने इस शेयर पर चौथी बार खरीदारी की राय दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)