Stock to Buy: ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में सोमवार (30 सितंबर) को कमजोर शुरुआत हुई. बेंचमार्क इंडेक्स तेज गिरावट आई. इस कमजोरी के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ऑटो कंपनी टीवीएस मोटस (TVS Motor) को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने स्टॉक को 2-3 दिन के लिए चुना है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को सुस्त शुरुआत के बाद बाजार में लगातार गिरावट दिखाई दी. सेंसेक्स 85,000 के नीचे तो निफ्टी 26,000 के नीचे आ गया था. ओपनिंग में सेंसेक्स 363 अंक गिरकर 85,208 पर खुला. निफ्टी 117 अंक गिरकर 26,061 पर खुला और बैंक निफ्टी 278 अंक गिरकर 53,556 पर खुला. 

TVS Motor: 2-3 दिन में तगड़ा मुनाफा 

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने TVS Motor को टेक्निकल पिक बनाया है. स्टॉक में अगले 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह है. शेयर के लिए लक्ष्य 3120 रुपये है. 27 सितंबर 2024 को शेयर 2949 पर बंद हुआ. इस तरह शेयर आगे करीब 6-7 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.

TVS Motor: 3 महीने में 20% उछला शेयर

शेयर बाजार गिरावट के बीच सोमवार को TVS Motor में हल्की तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. हालांकि, थोड़ी देर में ही बिकवाली के दबाव में शेयर 2.5 फीसदी से ज्यादा टूट गया. स्‍टॉक बीते 1 महीने में 3 फीसदी उछला है. वहीं, 6 महीने में स्‍टॉक ने 35  फीसदी और 3 महीने में करीब 20 फीसदी रिटर्न दिया है. शेयर का 1 साल का रिटर्न 90 फीसदी और 2024 में अब तक 45 फीसदी रहा है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 2,958.15 और लो 1,489.30 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.36 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)