Tata Group Stocks to Buy: मिलेजुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को (27 अगस्त) को सुस्‍त शुरुआत हुई. उतार-चढ़ाव वाले बाजार में टेक्निकल चार्ट पर कुछ शेयर अच्‍छा एक्‍शन दिखा सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal)ने टाटा ग्रुप के होटल शेयर इंडियन होटल्‍स (Indian Hotels) को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Indian Hotels में 2-3 दिन के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय शेयर बाजारों के लिए मंगलवार को सुस्त शुरुआत हुई है. Nifty 25,000 के ऊपर खुला, लेकिन फिर शुरुआती बढ़त गंवाकर सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही सपाट हो गए और निफ्टी 25,000 के नीचे आ गया. बैंक निफ्टी भी बिल्कुल सपाट था. मिडकैप इंडेक्स 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त पर था, लेकिन यहां भी थोड़ी गिरावट आई. सरकारी शेयरों जैसे ONGC, BPCL, Coal India में फिर से तेजी जारी थी. इसके अलावा, Britannia और Ultratech Cement भी तेजी दर्ज कर रहे थे.

Indian Hotels: 2-3 दिन में बनेगा मुनाफा  

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Indian Hotels को टेक्निकल पिक बनाया है. अगले 2-3 दिन के नजरिए से इस शेयर में खरीदारी करने की सलाह है. टारगेट प्राइस 700 रुपये है. 26 अगस्त 2024 को शेयर 661 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 6-7 फीसदी उछल सकता है. 

Indian Hotels: 1 हफ्ते में 8% उछला शेयर

सुस्‍त बाजार में मंगलवार को इंडियन होटल्‍स में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में स्‍टॉक आधा फीसदी चढ़ गया. पिछले 1 साल में इस स्‍टॉक ने 70 फीसदी की तेजी दिखाई है. 2024 में अब तक स्‍टॉक 50 फीसदी रिटर्न दे चुका है. वहीं, 6 महीने में स्‍टॉक ने 12  फीसदी और 3 महीने में 15 फीसदी उछल चुका है. जबक‍ि 1 हफ्ते में शेयर 8 फीसदी बढ़ चुका है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 669.85 और लो 371.45 है. कंपनी का मार्केट कैप 94,658 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)